Happy Friendship Day 2023: अपने दोस्तों को इन Wishes, Quotes, Captions, Images और Messages के साथ विश करें फ्रेंडशिप डे!

Friendship Day 2023: ना सिर्फ फ्रेंडशिप डे बल्कि सालभर उन दोस्तों का शुक्रिया करना चाहिए, जो हमारे लिए सुख-दुख में खड़े रहते हैं। जानिए आप फ्रेंडशिप डे पर आप किन पंक्तियों के साथ दोस्तों को विश कर सकते हैं। 

 
friendship day  wishes quote caption

Happy Friendship Day 2023: दो दोस्तों का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्ते में से एक होता है। दोस्तों से हम वो बातें कर लेते हैं, जो हम किसी और के सामने नहीं कर पाते हैं। यही कारण है कि दोस्तों के रिश्ते को खास बनाने के लिए हर साल अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस दिन पर आप अपने दोस्तों को किन मैसेज और कोट्स के साथ विश कर सकते हैं।

फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड को भेजें ये मैसेज (Friendship Day Quotes for Best Friend in Hindi)

Friendship Day Quotes for Best Friend in Hindi

फ्रेंडशिप डे पर अपने बेस्ट फ्रेंड को आप नीचे दिए गए किसी खूबसूरत विश को भेजकर खुश कर सकते हैं।

1. दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

इसलिए यह हर किसी के साथ रोज नहीं होती

2. मुझे सुकून ना मिले इश्क की बस्ती में,

मैं तो रहता हूं यारों की मस्ती में!

3. बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होता है,

दोस्तों के होने से जीना मुकम्मल होता है

4. यारों मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया,

सो बार शुक्रिया

इसे भी पढ़ेंःFriendship Day Kab Hai 2023: कब और क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? जानें इतिहास, महत्व और थीम

फ्रेंडशिप डे पर मेल बेस्ट फ्रेंड को भेजें ये मैसेज (Friendship Day Quotes for Male Best Friend in Hindi)

फ्रेंडशिप डे पर अपने मेल बेस्ट फ्रेंड का शुक्रिया करने के लिए आप नीचे दिए गए कोट्स भेज सकते हैं।

1. क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,

हर गम को बांट लेते हैं दोस्त

2. खून से नहीं बना ये रिश्ता,

फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त

3. तू जो रूठा, तो कौन हसेगा?

तो जो चुप है, तो कौन हसेगा?

4. तेरे होने से ही आबाद हूं मैं

इश्क और दोस्ती मेरे दो जहान है,

इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,

आज दिन है ”दोस्ती” का,

तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी

Friendship Day Quotes for Male Best Friend in Hindi

फ्रेंडशिप डे पर गर्ल बेस्ट फ्रेंड को भेजें ये मैसेज (Friendship Day Quotes for Girl Best Friend in Hindi)

फ्रेंडशिप डे पर गर्ल बेस्ट फ्रेंड को खास एहसास कराने के लिए आप नीचे दिए गए कोट्स भेज सकते हैं।

1. कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,

तुझे रोता देख मेरे भी आंसू आ जाते हैं

2. कल कोई और मिले तो हमें न भूलना,

दोस्ती का रिश्ता और तुम खास हो मेरे लिए

3. मेरी खुशियों से ज्यादा जरूरी है तू,

जैसी भी है मेरी दोस्त है तू


4. पागल है, झल्ली है,

मेरी दोस्त मेरे दिल के करीब है

फ्रेंडशिप डे के लिए इंस्टाग्राम कैप्शन (Friendship Day Captions in Hindi for Instagram)

  • मेरा यार मेरी दौलत
  • रिश्ता है दोस्ती का बेहद खास, मैं खुश हूं महसूस कर ये एहसास
  • मेरा यार है तू
  • प्यार मिले ना मिले, दोस्त खूब कमाए हैं
  • सुख-दुख में साथ खड़े होने वाले दोस्त काफी है

फ्रेंडशिप डे पर स्कूल के दोस्तों के भेजे से मैसेज (Friendship Day Quotes for School Friend in Hindi)

1.आपकी दोस्ती और आप को नहीं भूले हैं हम

आप कहें तो आपके लिए आज भी मर जाएं हम


2. स्कूल की यादें हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेंगी

क्योंकि आप इतने खास जो हैं

3. हम बहुत आगे आ चुके हैं हम

पर स्कूल के सहपाठियों के आज भी साथ हैं हम


4.दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है

दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है

रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,

क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है !

Happy Friendship Day !

Friendship Day Quotes for School Friend in Hind

इसे भी पढ़ेंःFriendship Day Wishes & Quotes in Hindi: इन खूबसूरत और फनी मैसेज के जरिए दोस्तों को दीजिए फ्रेंडशिप डे की बधाई

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP