फिल्मों से कई लोगों इंस्पायर होते हैं। आशिक तो खासकर फिल्मों से ही इंस्पायर होकर अपने प्यार करने का इजहार करने का तरीका खोजते हैं। लेकिन ये तरीके जितने फिल्मों में देखने में कूल लगते हैं उतना ही रियल लाइफ में आपको फूल(बेवकूफ) बनाते हैं। इसलिए तो बोला जाता है कि फिल्मों की बातें फिल्म में ही अच्छी लगती हैं। रियल लाइफ में ये चीजें केवल आपकी जिंदगी को मुश्किल बना देती हैं।
फिल्मों की इन्हीं सारी चीजों से सावधान करने के लिए बीते दिनों यूपी पुलिस ने ट्वीट कर प्रदेश के लड़कों को चेतावनी दी है। यूपी पुलिस ने प्रदेश के लड़कों को लड़कियों का पीछा ना करने की चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर फिल्म 'रांझणा' का एक पोस्टर ट्वीट किया है जिस पर लिखा है, "फिल्मों में पीछा करना बेशक कूल लगता हो लेकिन असल ज़िंदगी में यह दंडनीय है।" पुलिस ने इसके साथ लिखा, "छेड़छाड़ करने वालों, यूपी पुलिस आपका 'रांझणा' बनेगी - हर जगह आपका पीछा करेगी...तो अपने तौर-तरीकों का ध्यान रखें।"
Read More: इस साल हर दिन दिल्ली में हुए 5 महिलाओं का रेप, अध्यादेश के बाद भी नहीं रुक रहे रेप
अब तक केवल ब्लैकमेलर और बदमाश ही तकनीक का फायदा उठाकर लोगों को परेशान करते थे। लेकिन अब यूपी पुलिस ने भी तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। आए दिन यूपी पुलिस में छेड़छाड़ और रेप की घटनाएं होते रहती हैं। इसी को कम करने के लिए यूपी पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को चेताया है कि अगर रील लाइफ में लड़कियों का पीछा करना कूल लग सकता है लेकिन असल जीवन में यह दंडनीय होता है।
यह विडियो भी देखें
ट्वीट के साथ में पुलिस ने लिखा, 'छेड़खानी करने वाले ध्यान रखें, अगर उन्होंने लड़कियों को परेशान किया तो यूपी पुलिस उनके लिए 'रांझणा' बन जाएगी। हम उनका पीछा करेंगे और कहीं से भी ढूंढ निकालेंगे। हमें उम्मीद है कि आप अपने जीवन की कहानी ऐसी नहीं बनाना चाहेंगे, इसलिए सुधर जाएं।'
इस बात को ट्वीट करने के लिए यूपी पुलिस ने रांझणा फिल्म के एक पोस्टर का इस्तेमला किया है। गौरतलब है कि यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल शिकायतें लेने के साथ ही चुटीले अंदाज में किए गए गंभीर ट्वीट्स के लिए भी जाने जाते हैं।
इसके अलावा ट्वीट के माध्यम से यूपी पुलिस लोगोंं की शिकायतेंं भी सुन रही हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।