भीषण गर्मी में फ्लैट बन रहे हैं आग का गोला, अपार्टमेंट में रहती हैं तो इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

गर्मियों के मौसम में फ्लैट और अपार्टमेंट्स में आग लगने की खबरें अक्सर सुनने और देखने को मिलती रहती हैं। ऐसे में जो लोग ऊंची इमारतों या अपार्टमेंट में रहते हैं, उन्हें हमेशा यह डर सताता रहता है कि वे किन बातों का ध्यान रखकर खुद को आग से बचा सकते हैं।
flats becoming fireballs in summer 5 safety tips for apartment dwellers

इन दिनों उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और बाहर सूरज देवता आग बरसा रहे हैं। ऐसे में हमें आजकल फ्लैट की बालकनी में आग लगने, शॉर्ट सर्किट होने और गर्मी से गैस सिलेंडर फटने जैसी खबरें सुनने को मिल रही हैं। ये सब सुनकर, जो लोग फ्लैट या अपार्टमेंट में रहते हैं, उन्हें डर सताने लगा है। उनके मन में सवाल आ रहा है कि क्या गर्मियों में फ्लैट सुरक्षित नहीं हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो ऊंची इमारतों में रहते हैं और आग लगने पर उनके पास भागने का कोई रास्ता नहीं होता। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर गर्मियों में अपार्टमेंट्स में आग लगने की घटनाएं क्यों बढ़ जाती हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।

गर्मियों में फ्लैट आग के गोले क्यों बन जाते हैं?

Summer fire prevention tips apartments,

  • गर्मियों में हमारे घरों में पंखे, कूलर, फ्रिज और AC का इस्तेमाल बहुत बढ़ जाता है। इससे बिजली की खपत काफी ज्यादा होती है। कई बार हम एक ही सॉकेट पर कई बड़े उपकरण एक साथ लगा देते हैं और अगर वायरिंग पुरानी हो, तो शॉर्ट सर्किट से तार गरम हो जाते हैं, जिससे घरों में आग लग सकती है।
  • आजकल अपार्टमेंट्स को बहुत पास-पास बनाया जा रहा है और उनकी खिड़कियां भी अक्सर पूरी तरह से बंद (सील पैक) होती हैं। इससे घरों में हवा का आना-जाना रुक जाता है और गर्मी के दिनों में फ्लैट हीट चैंबर बन जाते हैं। अगर आप फ्लैट के अंदर गैस, परफ्यूम, सैनिटाइज़र, मच्छर भगाने वाली स्प्रे या प्लास्टिक जैसी ज्वलनशील चीज़ें इस्तेमाल करते हैं, तो उनमें आग लगने का खतरा और बढ़ जाता है।
  • फ्लैट या अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अक्सर गैस सिलेंडर को धूप वाली जगह यानी बालकनी में रख देते हैं, जो गर्मियों में बहुत खतरनाक हो सकता है। बाहर का तापमान बढ़ने पर गैस का दबाव भी बढ़ता है। अगर पाइप में जरा भी लीकेज हो या रेगुलेटर ठीक से न लगा हो, तो सिलेंडर फटने जैसी नौबत भी आ सकती है।

अपार्टमेंट में रहने वालों के लिए आग से बचाव के 5 जरूरी टिप्स

गर्मी के मौसम में फ्लैट या अपार्टमेंट्स में आग लगने की खबरें बहुत आती हैं, ऐसे में फ्लैट में रहने वालों को ये ज़रूरी सावधानियां बरतनी चाहिए।

एक सॉकेट पर ज्यादा बोझ न डालें

गर्मियों में एक ही बिजली के सॉकेट में AC, फ्रिज, कूलर जैसे ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपकरणों को एक साथ न लगाएं। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट होने और आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। इसकी बजाय, सर्ज प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें। इनमें एक सर्किट ब्रेकर होता है जो ज्यादा करंट आने पर बिजली अपने आप काट देता है, जिससे आग लगने का खतरा कम होता है।

गैस सिलेंडर और किचन को हवादार रखें

5 fire safety tips for apartments

अगर आप फ्लैट या अपार्टमेंट में रहते हैं, तो गर्मियों में गैस सिलेंडर को बालकनी में धूप वाली जगह पर रखने से बचें। अगर आपका किचन पूरी तरह से बंद है, तो खाना बनाने के बाद सिलेंडर की नॉब को बंद करना न भूलें। हर 6 महीने में गैस पाइप को जरूर चेक करवाते रहें। हो सके तो किचन में एक छोटा-सा गैस लीक डिटेक्टर जरूर लगाएँ। यह डिवाइस गैस लीक होने पर आवाज करके आपको अलर्ट कर देगा।

आग से बचने का अभ्यास करें

भले ही आपके फ्लैट या अपार्टमेंट में कभी आग न लगी हो, लेकिन इसके लिए पहले से तैयार रहना बहुत जरूरी है। सबसे पहले अपनी बिल्डिंग में देखें कि आपातकालीन सीढ़ियां (फायर एग्जिट) कहां हैं। आप हर 2-3 महीने में अपने परिवार के साथ उन सीढ़ियों से नीचे उतरने का अभ्यास कर सकते हैं। अपने घर पर टॉर्च, सीटी और एक फ़र्स्ट ऐड किट जरूर रखें। अपने बच्चों को भी सिखाएं कि अगर कपड़ों में आग लग जाए, तो घबराने की बजाय जमीन पर लेटकर लुढ़कने लगें।

बालकनी को स्टोररूम न बनाएं

कई बार लोग बालकनी में प्लास्टिक की कुर्सियां, पुराने गत्ते और अन्य तेजी से आग पकड़ने वाला सामान रख देते हैं। ऐसे में अगर आग की एक छोटी सी चिंगारी भी उन तक पहुंच जाए, तो आपका फ्लैट 'आग का गोला' बन सकता है। इसलिए, गर्मियों के मौसम में पेंट के डिब्बे, सैनिटाइज़र, मच्छर या कीड़े मारने वाली स्प्रे या फालतू गैस सिलेंडर को बालकनी में रखने से बचें।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP