एकता कपूर ने बताया है कि कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो बस प्यार के लिए हैं उनकी शादी होना मुश्किल है। मशहूर फिल्म और टीवी शो निर्माता एकता कपूर का कहना है कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है या फिर ये कहे मुश्किल है।
एकता कपूर की वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं 2' में इसे ही दर्शाया गया है। एकता कपूर के साथ 'कहने को हमसफर हैं 2' के एक्ट्रर रोनित रॉय और एक्ट्रेस मोना सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान एकता कपूर ने कहा कि एक आजाद विचार रखने वाली महिला से प्यार करना आसान है लेकिन उससे शादी करना पूरी तरह से अलग है और इस शो में वही दिखाया गया है।
‘कहने को हमसफर हैं’ इस सीजन में दिखाया जाएगा कि कैसे दिल जो चाहता था उसने वो हासिल किया लेकिन क्या वे इससे खुश रह पाएंगे। साथ ही एकता कपूर ने बताया कि यह सीरीज नाजुक रूप से परिपक्व रिश्तों की जटिलताओं को बुनती है।
View this post on Instagram
'कहने को हमसफर हैं 2' में प्यार और जिंदगी से परे एक दिलचस्प पहलू पेश किया गया है। एकता कपूर का कहना है कि महिलाएं इन पात्रों के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रही हैं और सीरीज को देखने के लिए एप्प डाउनलोड कर रही हैं।
ये जरूर पढ़ें: एकता कपूर के बेटे के नामकरण में पहुंचे सेलिब्रिटी, देखिये पार्टी के अंदर की तस्वीरें
View this post on Instagram
फिल्म और टेलिविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर हाल ही में मां बनी हैं। भाई तुषार कपूर के बाद उन्होंने सरोगेसी से बेटे को जन्म दिया है जिसकी वह सिंगल पेरेंट हैं। एकता के मां बनने के बाद उनके परिवार में सभी बेहद खुश हैं और उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।
यह विडियो भी देखें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।