Monsoon Hacks: बरसात में सोफे को गंदगी से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

बरसात के मौसम में फर्नीचर को सुरक्षित रखने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए उपायों को अपना सकती हैं।

 
How to protect my couch from damage

बरसात का मौसम गर्मी से भले ही राहत देता है। लेकिन घर की महिलाओं के कई काम को बढ़ा देता है। इस दौरान होने वाली नमी के कारण घर में सीलन में लेकर कीड़े-मकोड़े की समस्या पैदा होने लगती है। ये गंदगी न सिर्फ दीवार और फर्श को गंदा करती है बल्कि फर्नीचर को भी खराब कर देता है। ऐसे में इस मौसम में फर्नीचर का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। अगर आपके अपने सोफे को बारिश में होने वाली गंदगी से बचाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। चलिए जानते हैं कि इस मौसम में फर्नीचर को गंदा होने से कैसे बचा सकती हैं।

मानसून में ऐसे सुरक्षित करें सोफा

How to protect sofa during monsoon

घर की शोभा बढ़ाने के लिए लोग महंगे-महंगे फर्नीचर और तमाम प्रकार के आइटम्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन बरसात के मौसम में इनका हाल बुरा हो जाता है, खासकर घर में मौजूद सोफा। गंदा सोफा घर की रौनक को खराब करने का काम करता है।

वाटरप्रूफ काउच कवर का करें इस्तेमाल

आज के समय लोग घर को सुंदर बनाने के लिए महंगे-महंगे सोफा और काउच खरीद कर लाते हैं। लेकिन छोटी सी लापरवाही इसे गंदा और मटमैला बना देती है। इससे बचाने के लिए आप वाटरप्रूफ काउच कवर या कवर की मदद से सुरक्षित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Sofa Cleaning Tips: लेदर के सोफे को साफ करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर

फैब्रिक प्रोटेक्टर का करें यूज

सोफे की सफाई को आसान बनाने के लिए आप फ्लिप कवर का उपयोग करें। फैब्रिक प्रोटेक्टर की लें मददसोफा और काउच को पानी और तमाम दागों से बचाना चाहती हैं, तो फैब्रिक प्रोटेक्टर या स्कॉचगार्ड का उपयोग करें।।

मैट और गलीचे से करें कवर

Care Tips To Protect Sofa During Monsoon

बरसात के मौसम में घर बाकी मौसम की अपेक्षा ज्यादा गंदा और चिपचिपा होता है। इस समस्या से बचने के लिए मुख्य दरवाजे के साथ सोफा या काउच के पास मैट और गलीचे रखें ताकि गंदगी और नमी आपके काउच तक पहुंचे।

खिड़की और दरवाजे से रखें दूर

अक्सर लोग सोफा को दरवाजे या खिड़की के पास रखते हैं, ताकि उस पर बैठने पर बिना बिजली और पंखे के हवा और लाइट आए। बारिश के छींटों से बचने के लिए अपने काउच को ऊँचा रखें या खिड़कियों से दूर रखें। साथ ही गंदगी और नमी को हटाने के लिए अपने काउच को नियमित रूप से नम कपड़े से पोंछें।

ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें

How to take care couch during rain

दुर्गंध और नुकसान को रोकने के लिए डीह्यूमिडिफायर की मदद से हवा में नमी कम करें। मानसून के मौसम में अपने सोफे को सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से उनकी गहरी सफाई करें।

इसे भी पढ़ें-Cleaning Hacks: केमिकल इस्तेमाल किए बिना सोफा कवर पर लगे दाग को इन तरीकों से करें रिमूव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP