भीषण गर्मी में बार-बार ट्रिप हो रही है MCB? बिना इलेक्ट्रिशियन के इन 4 आसान तरीकों से करें ठीक

अगर आपके घर की MCB बार-बार ट्रिप हो रही है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए आसान तरीकों की मदद से इस परेशानी का पता लगा सकती हैं।
image

गर्मी के मौसम में अक्सर कूलर, एसी, फ्रिज जैसे भारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल होता है। इसकी वजह से कई बार MCB ट्रिप होने लगती है। एमसीबी (MCB) का मतलब है मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (Miniature Circuit Breaker) एक सेफ्टी स्विच है जिसकी मदद ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट की स्थिति में बिजली की सप्लाई को बंद हो जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब ये बार-बार अपने आप ही ट्रिप करने लगती है, तो यह सही संकेत नहीं है। इसकी वजह से आपके घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खराब हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप खुद पता लगा सकती हैं कि दिक्कत कहाँ है और इसे कैसे ठीक किए जाए।

ओवरलोडिंग की करें जांच

MCB के बार-बार ट्रिप होने का कारण ओवरलोडिंग हो सकता है। ऐसा तब होता हैं जब एक ही सर्किट पर ज्यादा उपकरण चल रहे हो, तो लोड बढ़ जाता है और MCB ट्रिप कर जाती है। ऐसे में आप चेक करें कि एक सर्किट पर कितने डिवाइस चल रहे हैं और अगर ऐसा है, तो आप जिन उपकरणों की जरूरत नहीं हैं उन्हें बंद कर दें या दूसरे सॉकेट में लगाएं।

short circuit

ट्रिपिंग की असली वजह का करें पता

MCB ट्रिप होने पर इस बात का पता करें किस वजह से ये समस्या आ रही है। आप सबसे पहले सभी उपकरण को बंद कर दें, इसके बाद आप एक-एक करके सभी उपकरण को चेक करें। इसके बाद जिस उपकरण की वजह से MCB ट्रिप हो रही हैं उसका इस्तेमाल बंद कर दें।

वायरिंग करें चेक

वायरिंग लूज होने के कारण भी MCB बार-बार ट्रिप होती है। इस केस में आप स्विच बोर्ड या MCB पैनल को टेस्टर की मदद से चेक करें। अगर स्पार्क की आवाज आ रही हैं। तो वायरिंग लूज हो सकती है।

MCB सर्किट की जांच करें

MCB सर्किट को खोल कर इस बात की पुष्टि करें कि किस वजह से MCB में दिक्कत आ रही है और ये MCB किस कमरे से जुड़ी हुई है। उस कमरे में चलाने वाले उपकरण का इस्तेमाल कम करें दें साथ ही, इस सर्किट को कम लोड दें।

mcb circuit

इस आर्टिकल में बताए गए आसान तरीकों की मदद से आप खुद ही MCB ट्रिपिंग की समस्या की पहचान कर सकती हैं और समाधान भी निकाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-वॉशिंग मशीन को ओवरलोड करने से हो सकते हैं ये नुकसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP