herzindagi
monsoon waterlogging solutions

बारिश में दरवाजे के सामने बार-बार भर जाता है पानी? ये तरीके आ सकते हैं काम... मिस्त्री या स्वीपर को बुलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Monsoon Tricks: बरसात के मौसम में अगर आधे -एक घंटे तेज बारिश हो जाए तो घर के बाहर पानी भरने लग जाता है। अगर आस-पास ड्रेनेज क दिक्कत है, तो 5-10 मिनट की बारिश में दरवाजे के बाहर नदी बहती सी नजर आने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए आमतौर पर लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। अगर आपकी कालोनी में इस प्रकार की समस्या हो जाती है, तो आप इस लेख में बताए गए हैक्स अपना सकती हैं।
Updated:- 2025-07-16, 14:53 IST

दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ड्रेनेज का दिक्कत होने के कारण न केवल वहां पर मौजूद नाले बल्कि चलती-फिरती हाइवे सड़कें जलभराव हो जाता है। इतना ही नहीं बल्कि कालोनी और सोसायटी की सड़कें और गड्ढे कहां हैं, पता ही नहीं चलता है। यह समस्या कई बार तो महज 10-15 की बारिश में हो जाती है। अब ऐसे में बारिश भले ही गर्मी से राहत देता है। लेकिन इसके साथ कई तरह की परेशानियां भी साथ लाता है। खासतौर पर जब बारिश के दौरान घर के दरवाजे के सामने पानी बार-बार भर जाता है, तो यह एक बड़ी समस्या बन जाती है। इससे न केवल आने-जाने में दिक्कत होती है बल्कि घर के अंदर पानी घुसने का खतरा भी बना रहता है। कई बार यह दिक्कत इतनी बढ़ जाती है कि जमा हुए पानी में सांप या कोई अन्य जीव के निकलने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा फिसलन, कीचड़ और मच्छरों का कारण बन जाता है जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर लोग मिस्त्री या स्वीपर को बुलाकर उस जगह को ऊंचा या सीवर टैंक और नाली को साफ करवाते हैं ताकि पानी आसानी से निकल जाए। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप कुछ बातों और तरीकों को अपना लेते हैं, तो दरवाजे के सामने बार-बार भरने वाले बारिश के पानी को रोक सकते हैं।

सैंड बैग्स या रेत की बोरी का इस्तेमाल करें

How to stop rain water on door

घर के सामने पानी के भराव को रोकने के लिए आप सैंड बैग्स या रेत की बोरी आपकी समस्या को खत्म कर सकती है। इसके लिए उस जगह को पहले चेक करें जगह पर पानी रुकने की वजह से दिक्कत होती है। इसके बाद दरवाजे के ठीक सामने रेत से भरी बोरियां रखें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उस जगह पर बिल्कुल भी पानी न हो। इन्हें रखने से पहले उस जगह को साफ करें। यह तरीका पानी को भरने और घर के अंदर घुसने से रोकने का आसान और सस्ता तरीका है।

इसे भी पढ़ें-  बरसात के दिनों में आने लगा रहा है बदबूदार पानी, इस ट्रिक से करें साफ

नालियों की नियमित सफाई करें

बारिश के मौसम में जलजमाव की सबसे बड़ी वजह होती है, नालियों का जाम होना एक सबसे बड़ी दिक्कत है। अगर आपके घर के बाहर नाली बनी है, तो उसे तुरंत साफ करें। ऐसा करने से बारिश के मौसम में पानी कचरे की वजह से रुकेगा नहीं और आसानी से ड्रेन हो जाएगा। इसलिए जरूरी है कि आप सप्ताह में कम से कम एक बार नाली की सफाई जरूर करें। अगर यह नियमित आदत बन जाए, तो बारिश में जलभराव से आसानी से बचा जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

दरवाजे के पास छोटी रैंप बनवाएं

How to stop water from coming through the front door

अगर आपके घर के दरवाजे और सड़क के बीच कुछ खास फासला नहीं है, तो कोशिश करें दरवाजे के सामने एक हल्की ऊंचाई वाला रैंप बनवाएं। यह बनवाने से बारिश का पानी दरवाजे से नीचे की ओर बह जाता है, जिससे वह जमा नहीं होता। साथ ही इस तरीके को अपनाकर पानी को घर के अंदर आने से रोक सकते हैं।

वाटरप्रूफ दरवाजा स्ट्रिप लगाएं

How to stop water from coming in during rain

अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर लकड़ी का दरवाजा लगा है, तो आप वाटरप्रूफ दरवाजा स्ट्रिप लगवाएं। ऐसा करने से दरवाजे के नीचे रबर या सिलिकॉन स्ट्रिप लगाने से पानी का रिसाव अंदर नहीं होगा और फर्श सूखा रहेगा। साथ ही घर के अंदर पानी को जाने से रोक सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  Monsoon Hacks: बरसात में सोफे को गंदगी से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।