शारदीय नवरात्रि के खास मौके पर इन दिनों हर ओर मां के नाम की गूंज सुनाई दे रही है। मां दुर्गा भक्तों के बिगड़े काम बनाती हैं और उनके मन की सभी मुरादे पूरी करती हैं। इसलिए, हर साल मां के आगमन पर नवरात्रि का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है और हर ओर मां के नाम के जयकारे सुनाई देते हैं। मां को प्रसन्न करने के लिए, भक्त व्रत रखते हैं, पूजा-अराधना करते हैं और मां भी अपने भक्तों को झोली खुशियों से भर देती हैं। नवरात्रि के नौ दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। मां के अलग-अलग रूप देवी की अलग-अलग शक्तियों को समर्पित हैं। नवरात्रि के आठवें दिन यानी महाअष्टमी को महागौरी की पूजा की जाती है। मां महागौरी सभी का कल्याण करती हैं। दुर्गा अष्टमी के दिन, अगर आप अपने मित्रों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
दुर्गा अष्टमी विशेष इन हिंदी (Ashtami Wishes in Hindi)
1. मां दुर्गा बनाती हैं भक्तों के बिगड़े काम
बड़ा ही पावन है मां दुर्गा का नाम
सच्चे दिल से लगाइए मां के नाम का जयकारा
मेरी मां का दरबार है सबसे प्यारा
आपको दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
2. मां दुष्टों का करती संहार है
भक्तों की नैय्या को लगाती पार है
मां के दरबार में उम्मीदों का अंबार है
मां की शक्ति अपरंपार है
Happy Durga Ashtami 2024 !
3. माता रानी ने जब अपना प्रताप दिखाया है
भक्तों को हर दुख और कष्ट से बचाया है
जब सभी ने छोड़ा है सच्चे भक्त का साथ
मां ने कसकर थाम लिया है अपने भक्त का हाथ
दुर्गा अष्टमी आपके परिवार में खुशियां लेकर आए
4. मन मंदिर में बसी है मां की मूरत
मेरी मां से प्यारी कहां हैं जग में कोई सूरत
मंगल आशीष लेकर आई हैं मां आपके द्वार
सुख-समृध्दि से भर जाए आपका परिवार
दुर्गा अष्टमी की शुभकामाएं
दुर्गा अष्टमी कोट्स इन हिंदी (Ashtami Quotes in Hindi)
5. जगत जननी मां दुर्गा का लीजिए नाम
पूरे होंगे आपके सारे काम।
मां के आशीष से मिलें आपको खुशियां अपार
आपका हर सपना हो साकार
आपको और आपके परिवार को दुर्गा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं
6. दुखों में उम्मीद देता है दुर्गा मां का नाम
उलझनों में राहत देता है मां का नाम
सबसे बड़ा और सबसे ऊपर है मां का नाम
भक्तों की निराशा को आशा में बदलता है मां का नाम
Happy Durga Ashtami 2024 !
7. मां की आंखों से बरसता है प्यार
मां की महिमा है अपार
मेरी मां शक्ति का स्वरूप है
कितना अद्भुत और दिव्य मेरी मां का रूप है
आप सभी को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
दुर्गा अष्टमी मैसेज इन हिंदी (Ashtami Message in Hindi)
8. आपकी हर तमन्ना हो पूरी
मां की कृपा से आपकी कोई भी ख्वाहिश न रहे अधूरी
देवी मां का ऐसा आशीर्वाद हो
आपको जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
दुर्गा अष्टमी की बधाई
9. भक्ति भाव में डूबा है जग सारा
मां के दरबार का अद्भुत है नजारा
मां के मंदिर में जो झुकाता है अपना शीश
मां देती है उसे अपना आशीष
दुर्गा अष्टमी की शुभकामाएं!
10. मां दुर्गा है कष्टों को हरने वाली
भक्तों का मंगल करने वाली
मां की ऐसी है लीला
हर लेती हैं भक्तों की सारी पीड़ा
मां जगदम्बा करें आपके परिवार का कल्याण
दु्र्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें- Maa Mahagauri Puja vidhi 2024: नवरात्रि के आठवें दिन इस विधि से करें मां महागौरी की पूजा, जानें पूजन विधि और महत्व
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Durga Ashtami ki Hardik Shubhkamnaye)
11. मां की कृपा से चलता सारा संसार है
मां को अपने भक्तों से बहुत प्यार है
ममता और आशीष से भरा है मां का मन
दूर करती हैं भक्तों के जीवन के सारे विघ्न
Happy Durga Ashtami 2024
12. मां के मस्तक का तेज है निराला
मां करती हैं चारो ओर उजाला
मां ने जिसके सर पर रख दिया अपना हाथ
बन जाती है उसकी सारी बिगड़ी बात
दुर्गा अष्टमी आपके लिए शुभ हो
11. घर-आंगन में आए खुशहाली
हर दिन रंगों से भरा हो और हर रात दीवाली
मां भर दें आपकी झोली खाली
मेरी मां हैं मुरादों वाली
Happy Durga Ashtami 2024 !
यह भी पढ़ें- कब है अष्टमी 10 या 11 अक्टूबर, जानें शारदीय नवरात्रि अष्टमी तिथि 2024 की सही तारीख, शुभ मुहूर्त और क्या है सही विधि
मां दुर्गा की कृपा से हम सभी का मंगल हो। अपने प्रियजनों को ये संदेश भेजकर आप महाअष्टमी की बधाई दे सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों