सफर करना हर किसी को पसंद होता है। नए शहर, नई जगहें, नई यादें सब कुछ बहुत रोमांचक लगता है। लेकिन जब फ्लाइट आखिरी वक्त पर कैंसिल हो जाए या एयरपोर्ट पर पहुंच कर पता चले कि आपका बैग ही गायब है, तो यही रोमांच मिनटों में सिरदर्द बन जाता है। सिर्फ मूड ही नहीं खराब होता, जेब पर भी असर पड़ता है।
यहीं पर काम आता है ट्रैवल इंश्योरेंस, जो इन अनचाही और महंगी परेशानियों से आपको बचा सकता है। आज भारत में लोग डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैवल से पहले बीमा लेने लगे हैं, ताकि इमरजेंसी की हालत में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
लेकिन इंश्योरेंस सिर्फ लेने से कुछ नहीं होगा, ये जानना भी जरूरी है कि आपकी पॉलिसी किन चीजों को कवर करती है। आइए जानते हैं कि क्या फ्लाइट कैंसिल या सामान खोने पर आपको ट्रैवल इंश्योरेंस से मदद मिलती है?
सामान खो गया या लेट आया, तो पॉलिसी कैसे मदद करती है?
अगर आपकी फ्लाइट में चेक-इन बैग खो जाता है, चोरी हो जाता है या बहुत देर से आता है, तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी जरूरी चीजों जैसे कपड़े, टॉयलेटरीज और दवाइयों वगैरह का खर्च उठाता है।
ध्यान देने वाली बातें:
- कवरेज लिमिट: अधिकतर पॉलिसियों में 10,000 से 50,000 रुपये तक की सीमा होती है।
- प्रति आइटम लिमिट: एक-एक चीज के लिए कितना पैसा मिलेगा, इसकी सीमा तय होती है।
- महंगे सामान के लिए एक्स्ट्रा कवर: अगर आप लैपटॉप, मोबाइल या गहनों की भरपाई चाहते हैं, तो आपको पॉलिसी में अतिरिक्त कवर लेना होगा।
- प्रूफ जरूरी: बीमा क्लेम के लिए रसीदें, फोटो या अन्य डॉक्यूमेंट सबूत देना जरूरी होता है।
फ्लाइट कैंसिल हो जाए तो ट्रैवल इंश्योरेंस कैसे मदद करता है?
अगर आपकी फ्लाइट किसी वजह से कैंसिल हो जाती है, तो ट्रैवल इंश्योरेंस यहां भी आपकी मदद करता है।
फ्लाइट कैंसिलेशन पर कब-कब क्लेम मिलता है?
- जब आप या परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाए या कोई एक्सीडेंट हो
- परिवार में किसी की मृत्यु हो जाए
- बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा आ जाए
- या कोई दूसरी अनफॉरसीन इमरजेंसी
इन वजहों से आपकी ट्रिप कैंसिल होती है, तो बीमा कंपनी आपको फ्लाइट टिकट का पैसा, होटल की एडवांस बुकिंग और टूर पैकेज की फीस ये सब लौटा सकती है।
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन खरीदना है ट्रैवल इंश्योरेंस तो इन टिप्स को करें फॉलो
कौन-से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे?
- डॉक्टर का सर्टिफिकेट (अगर बीमारी की वजह से ट्रिप कैंसिल हुई)
- डेथ सर्टिफिकेट (यदि परिवार में किसी की मृत्यु हुई हो)
- कोई और ऑफिशियल डॉक्यूमेंट जिससे ये साबित हो सके कि ट्रिप क्यों कैंसिल हुई?
फ्लाइट में देरी होने पर क्या मिलेगा?
अगर आपकी फ्लाइट 6 से 12 घंटे या उससे ज्यादा देरी से उड़ान भरती है और इसकी वजह मौसम, टेक्निकल प्रॉब्लम या एयरलाइन स्टाफ की हड़ताल है, तो बीमा कंपनी आपको उस दौरान होने वाले एक्स्ट्रा खर्च का मुआवजा देती है।
क्या-क्या खर्च मिलेगा?
- होटल में रुकने का खर्च
- खाने-पीने का बिल
- लोकल ट्रांसपोर्ट (जैसे एयरपोर्ट से होटल तक आना-जाना)
Note: हर पॉलिसी में इन खर्चों की एक डेली लिमिट और मैक्सिमम लिमिट तय होती है, जो कंपनी के हिसाब से अलग हो सकती है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों