भारत को मर्यादा पुरुषोत्तम राम का देश कहा जाता है। श्री राम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है और वे अपने आदर्श जीवन और नैतिकता के लिए जाने जाते हैं। लेकिन भारत में भगवान विष्णु के एक अन्य अवतार, श्री कृष्ण, का जन्म भी हुआ, जो अपने रासलीला और जीवन के विभिन्न पहलुओं के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हैं। अगर भारत के इतिहास को देखें, तो पाएंगे कि राजा-महाराजाओं को कई रानियां और पट-रानियां रखने का शौक था।
वर्तमान समय में, भारत में हिंदू मैरिज एक्ट लागू है, जिसके तहत एक पत्नी के होते हुए किसी और से शादी करना कानूनन अपराध माना गया है। इस कानून का उद्देश्य सामाजिक और पारिवारिक संरचना को मजबूत करना और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना है।
भारत में कई चर्चित रियलिटी टीवी शो हैं, जिनमें से एक है बिग बॉस। इस शो का ओटीटी सीजन 3 वर्तमान में प्रसारित हो रहा है। बिग बॉस के कई सीजन आ चुके हैं, लेकिन यह सीजन विशेष रूप से चर्चा में है क्योंकि शो मेकर्स ने दर्शकों का ध्यान खींचने और चीप पब्लिसिटी के लिए हर हद पार कर दी है।
इस शो में हिस्सा लेने वाले अक्सर वे होते हैं, जो किसी न किसी विवाद का हिस्सा रह चुके होते हैं या फिर बिग बॉस हाउस में प्रवेश करके नए विवाद पैदा कर सकते हैं। इस बार शो मेकर्स ने यूट्यूबर और ब्लॉगर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों को शो में एंट्री देकर विवाद को और बढ़ावा दिया है।
अरमान मलिक के शो में आने के बाद से ही दर्शकों की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही है। यह बात सही है कि अरमान का यह निजी मामला हो सकता है और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने अपने सौतन के साथ रहने को स्वीकार कर लिया हो। लेकिन यह स्पष्ट है कि कोई भी महिला खुशी-खुशी अपनी सौतन को स्वीकार नहीं करेगी।
बिग बॉस शो से बाहर आने के बाद पायल मलिक ने कई इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने समय के साथ अपनी जिंदगी में इस बड़े बदलाव के साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश की है। ऐसे में बिग बॉस जैसे नेशनल प्लेटफॉर्म पर अरमान मलिक को उनकी दो पत्नियों के साथ लाने का मेकर्स का फैसला महिलाओं के अधिकारों के खिलाफ और महिला विरोधी रिश्तों को बढ़ावा देने वाला लगता है।
शो मेकर्स ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है और केवल अटेंशन और पब्लिसिटी के लिए इस तरह के विवादास्पद निर्णय लिए हैं। यह शो जो प्रभाव डालता है, वह समाज पर भी असर डालता है, और इस प्रकार के फैसले से समाज में गलत संदेश जा सकता है।
इस मुद्दे पर दर्शकों और समाज के विभिन्न वर्गों की ओर से कड़ी आलोचना हो रही है। यह सही समय है कि शो मेकर्स को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझना चाहिए और ऐसे विवादास्पद निर्णयों से बचना चाहिए जो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की यह घटना न केवल विवादों को बढ़ावा देती है, बल्कि यह समाज में महिलाओं की स्थिति और उनके अधिकारों को लेकर भी गंभीर सवाल उठाती है। शो मेकर्स को चाहिए कि वे अपने कार्यक्रमों में इस तरह के कंटेंट को शामिल करने से पहले समाज पर पड़ने वाले असर का ध्यान रखें और महिलाओं के अधिकारों और सम्मान को प्राथमिकता दें।
इस प्रकार के शो और उनके निर्णयों को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है ताकि लोग समझ सकें कि मनोरंजन के नाम पर क्या सही है और क्या गलत। समाज को भी चाहिए कि वह ऐसे शो और उनके कंटेंट के प्रति सजग रहे और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाए।बिग बॉस जैसे शो के मेकर्स को अपने निर्णयों के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। महिलाओं के अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और इसे ध्यान में रखते हुए ही कोई भी निर्णय लेना चाहिए।
भारत में बहुविवाह प्रथा पर कानून
सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ एडवोकेट कमलेश जैन बताती हैं, "वर्ष 1955 में लागू हुए हिंदू विवाह अधिनियम में यह पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया गया था कि हिंदू बहुविवाह को समाप्त कर दिया जाएगा और इसे अपराध बना दिया जाएगा। अधिनियम 1955 की धारा 11 में बहुविवाह को अमान्य घोषित किया गया है अर्थात् यह अधिनियम केवल एकल विवाह को मान्यता प्रदान करता है।" अगर फिर भी दूसरी शादी करनी है, तो पहले पार्टनर को तलाक देना जरूरी है या पहले पार्टनर की मृत्यु के बाद ही ऐसा किया जा सकता है। बौद्ध, जैन, पंजाबी और पारसी धर्म को मनने वालों के लिए भी इस कानून का पालन करना जरूरी है। फिर भी कुछ सेलिब्रिटीज ने पहली बीवी के होते हुए दूसरा विवाह किया है, जिसमें सलीम खान, धर्मेंद्र और राजबब्बर आदि शामिल हैं, मगर इनमें से किसी ने धर्म पर्वितन किया, तो किसी ने अपने रिश्तों को तब तक सार्वजनिक नहीं होने दिया, जब तक उन्हें अपने पहले पार्टनर से सहमति नहीं मिली।
सामाजिक दृष्टिकोण और प्रभाव
बिग बॉस जैसे रियालिटी शो, जिसे फैमिली के साथ बैठकर लोग देखना पसंद करते हैं और सेलिब्रिटीज के निजि जीवन के बारे में जनकर उससे प्रेरणा लेते हैं, पहले ही कई चीजों को लेकर बदनाम हो चुका है। इस टीवी शो को माता पिता बच्चों के साथ बैठ कर नहीं देख सकते हैं और अब तो मीया-बीवी भी साथ बैठकर देखते हैं, तो नकारात्मक मानसिकता से खुद को घिरा पाते हैं।
हम बचपन से अपने बच्चों को रिश्तों के महत्व के बारे में समझाते हैं । लेकिन जब लोकप्रिय रियालिटी शो में अरमान मलिक जैसे कंटेस्टेंट आते हैं, जो गर्व से अपनी दो बीवियों में भी यह बताते नहीं हिचकते कि वह किसके पास ज्यादा सोते हैं और किसे जीतते हुए देखना चाहते हैं, तब उस महत्व के सारे मायने ही बदल जाते हैं।
शो में दिखाए जाने वाली रिश्तों की इस परिभाषा को देख कर बच्चे भी कई बार सवाल कर बैठते हैं, कि हमने तो अपने पापा की एक ही वाइफ देखी है, जो हमारी मां है तो फिर यह टीवी में क्या दिखाया जा रहा है।
बच्चे ही नहीं बल्कि समझदार युवाओं की मानसिकता में भी इस घटना का प्रभाव साफ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे सेलिब्रिटीज की प्रक्रिया यदि देखी जाए, तो अधिकांश लोगों ने नकारात्मक प्रक्रिया ही दी है। सभी का कहना है कि अरमान मलिक की दूसरी शादी गैरकानूनी है और इस तरह के प्लेटफॉर्म पर ऐसे रिश्तों को कभी भी प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए। कुछ का कहना तो यह भी था कि शो में अरमान को बुलाना ही था तो उसकी कानूनी बीवि यानि पहली पत्नी पायल के साथ ही उसे बुलाना चाहिए।
लेकिन ऐसा करने पर शो को उतनी टीआरपी कहा मिल पाती, जो अभी मिल रही है। रही सही कसर मेकर्स ने तब पूरी कर दी, जब पहले ही हफ्ते में पायल को घर से बेघर कर दिया गया। पायल जब तक घर पर थीं तब तक सभी कंटेस्टेंट और दर्शकों ने उन्हें बेचारी का टैग दे दिया था। घर से बाहर निकलने के बाद पायल अरमान की दूसरी शादी और अपनी सौतन का पक्ष लेते नजर आईं।
पायल के जाने के बाद किृतिका मलिक भी शो में ज्यादा कुछ करते हुए नजर नहीं आ रही हैं। उन्हें केवल अपने पति अरमान मलिक की जी हजूरी करते हुए ही देखा जा रहा है। इतना ही नहीं, किृतिका का अपना कोई स्टैंड भी नहीं है। अरमान उनके लिए स्टार हैं और बाकी सब बेकार हैं। इतना ही नहीं, वो टीवी स्क्रीन पर केवल पति की सेवा करते हुए ही नजर आती हैं।
शो में इन मीया, बीवी और वो को देख कर लग रहा है, जैसे यह केवल अपने रिश्ते को प्रूफ करने के लिए यहां आए हैं। गैरकानूनी होने के बावजूद उन्हें लग रहा है कि इस तरह के रियालिटी शो में पहुंच कर उन्हें नाम और शौहरत मिल जाएगी, जो उनकी गलतियों पर पर्दा डालने के लिए काफी है।
उम्मीद है आपको यह ओपीनियन पीस अच्छा लगा होगा। मेरी राय आप कितना सेहमत हैं, यह आप मुझे आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स पर अपनी राय देकर बता सकते हैं।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों