herzindagi
do not bring these things from anyone home

किसी के घर से भूलकर भी न लाएं ये 3 चीजें, हो सकता है आर्थिक नुकसान

ज्योतिष शास्त्र में किसी भी व्यक्ति को कुछ देने फिर लेने के बारे में भी जिक्र किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि अगर इन चीजों का ध्यान न दिया जाए, तो व्यक्ति को आर्थिक नुकसान हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि किसी के घर से कौन से लेकर नहीं आना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-12-03, 17:06 IST

कई बार ऐसा होता है कि अब किसी के घर जाते हैं, तो उसके घर से कोई सामान या चीज लेकर आ जाते हैं, लेकिन अगर वास्तु या ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए, तो इसे शुभ नहीं माना गया है। क्योंकि किसी भी व्यक्ति का सामान किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ प्रभाव भी लेकर आते हैं। जो जातक के जीवन में शुभ फलदायी नहीं साबित होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी का कोई वस्तु अगर लेकर आएं हो, तो जातक के घर की आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर देखनेको मिलता है। अब ऐसे में आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि किसी के घर से कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अपने घर लेकर नहीं आना चाहिए।

किसी का पुराना फर्नीचर न लाएं घर

Furniture

ज्योतिष और वास्तु शास्त्र दोनों ही पुराने फर्नीचर को अपने घर लेकर आना शुभ नहीं माना गया है। माना जाता है कि किसी भी वस्तु में उसकी पिछली ऊर्जा संचित हो जाती है। पुराने फर्नीचर में उस घर की सारी सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा समाहित होती है। अगर उस घर में कोई कलह या दुख रहा हो तो वह नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में भी प्रवेश कर सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक वस्तु का घर में एक निश्चित स्थान और दिशा होती है। पुराने फर्नीचर को बिना किसी विशेष ज्ञान के घर में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है, जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है और कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। पुराना फर्नीचर घर में लाने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -क्या गिफ्ट में कांच की चीजें देना सही है?

दूसरे के घर से छाता न लाएं

दूसरे के घर से भूलकर भी छाता लेकर नहीं आना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इससे ग्रहों की स्थिति बिगड़ती है और व्यक्ति को जीवन में परेशानियां झेलनी पड़ती है। इसलिए अगर आपने किसी का छाता लिया है, तो उसे तुरंत वापस कर दें।

इसे जरूर पढ़ें - क्या घर के सामने पपीता का पेड़ लगाना चाहिए?

दूसरे के घर से लोहे का सामान न लेकर आएं

loha

ज्योतिष में लोहे को शनि ग्रह से जोड़ा जाता है। शनि को न्याय का देवता माना जाता है और उनका प्रभाव अक्सर धीमा और स्थिर होता है। अगर किसी व्यक्ति पर शनि का अशुभ प्रभाव हो तो उसके घर में लोहे का सामान लाना और भी अशुभ माना जाता है और लोहे में नकारात्मक ऊर्जा जल्दी आकर्षित होती है। इसलिए किसी के घर से लोहे का सामान न लेकर आएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।