herzindagi
How To Grow Money Plant Vine

छोटे से गमले में उगाना चाहती हैं मनी प्लांट की लंबी बेल? मिट्टी में मिला दें ये 3 सीक्रेट चीजें...ग्रोथ देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

How To Grow Money Plant Vine: क्या आपने भी मनी प्लांट की बेल लगा रखी है, लेकिन वो ज्यादा लंबी नहीं होती? अगर आप लंबी बेल लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पौधे की जड़ में 3 चीजों का एक मिक्चर डालना होगा। आइए जानें, मनी प्लांट की लंबी बेल के लिए जड़ में क्या डालना चाहिए? 
Editorial
Updated:- 2025-07-09, 17:33 IST

How To Grow Money Plant Long Vine: मनी प्लांट एक बहुत ही कॉमन पौधा है, जो लगभग हर गार्डनर के कलेक्शन में होता ही है। इसे लगाना काफी आसान होता है और इसे बहुत ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती। इसे पोटोस भी कहा जाता है। इसे आप घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा सकते हैं। इस पौधे को लगाने से घर में हरियाली और पॉजिटिविटी बनी रहती है। लोग मनी प्लांट को डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। 

मनी प्लांट की लंबी बेल अगर बालकनी या बेडरूम में फैली हो, तो वो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। हालांकि, मनी प्लांट की बेल को लंबा और घना करना इतना आसान नहीं है। इसके लिए जरूरत होगी सही मिट्टी और खाद की। आज हम आपको 3 ऐसी ही सीक्रेट चीजों के बारे में बताएंगे, जिससे आपका मनी प्लांट खूब लंबा और घना होगा। आइए जानें, मनी प्लांट की बेल लंबी करने के लिए क्या करें? 

यह भी देखें- मनी प्लांट को बड़ा और हरा-भरा बनाए रखने के लिए ये आसान हैक्स अपनाएं

मनी प्लांट की बेल को लंबा कैसे करें?

अगर आप भी मनी प्लांट की बेल को लंबा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको जरूरत होगी सही सॉइल मिक्स की। लंबी बेल के लिए आपको एक लाइट मिट्टी का मिश्रण तैयार करना होगा। इसके लिए नीम की खली, कोकोपीट और गार्डन सॉइल का एक मिश्रण तैयार करें। इससे मनी प्लांट हेल्दी बना रहेगा। 

मनी प्लांट के लिए सॉइल मिक्स कैसे बनाएं?

How to make soil mix for money plant

मनी प्लांट के लिए सॉइल मिक्स बनाने के लिए सबसे पहले 1 भाग गार्डन सॉइल, 1 भाग कोकोपीट और 1/4 भाग नीम खली लें। इन सभी चीजों को एक बड़े टप या जमीन पर रखकर ही मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एक अच्छे जल निकासी वाले गमले में डालें। अब इस मिट्टी में मनी प्लांट के पौधे या कंटिंग्स को लगाकर पानी डालें। इससे आपको कुछ वक्त में ही मनी प्लांट की लंबी और घनी बेल मिलेगी।

यह विडियो भी देखें

सॉइल मिक्स के फायदे

  • इस सॉइल मिक्स में नीम खली जैविक खाद और प्राकृतिक कीटनाशक का काम करती है। इससे मिट्टी को पोषण मिलता है और इससे फंगस दूर रहती है। 
  • मिट्टी में कोकोपीट का इस्तेमाल करने से वह हल्की होती है। इससे बार-बार पानी देने की टेंशन भी नहीं रहती। यह जड़ों को सड़ने से भी बचाता है। 

इन बातों का रखें ख्याल

Keep these things in mind while planting a money plant

  • मिट्टी के सूखने पर ही पानी डालें। गमले में जब मिट्टी की 1-2 इंच परत सूखी दिखे, तब पानी डालें। 
  • मनी प्लांट को ज्यादा धूप पसंद नहीं होती। इसे केवल रोशनी वाली जगह पर रखें। 

यह भी देखें- गर्मी आने से पहले ही सूखने लगा है मनी प्लांट, 10 रुपये वाले इस ट्रिक से हो सकता है हरा-भरा...माली ने बताया सीक्रेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।