आजकल के सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने जीवन के हर पहलू की फोटोज या वीडियोज डालना पसंद करते हैं। लेकिन शायद ही उन्होंने इन तीनों का मतलब सही ढंग से जाना होगा। अधिकतर लोग इमेज, फोटो और पिक्चर को एक ही समझते हैं, क्योंकि इनको क्लिक किया जाता है और हम इन्हें देख सकते हैं। लेकिन अगर आप ध्यान देंगे तो आपको इन तीनों के बीच अंतर साफ दिखाई देगा। आज हम आपको इस आर्टिकल में इमेज, फोटो और पिक्चर की बीच का फर्क समझाने जा रहे हैं, ताकि अगली बार जब आप सोशल मीडिया पर अपनी कोई सेल्फी पोस्ट करें, तो उसे समझदारी से माई फेवरेट फोटो कहें न कि माई फेवरेट इमेज।
इमेज क्या होती है?
Image एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल हम किसी भी ऐसी चीज के लिए करते हैं, जिसे हम अपनी आंखों से देख सकते हैं। इमेज केवल कैमरे से खींची गई फोटो नहीं होती है, बल्कि हाथ से बनाई गई कोई ड्राइंग या स्केच, कंप्यूटर पर बनाया गया कोई डिजिटल डिजायन, स्कैन किया गया कोई डॉक्यूमेंट, मेडिकल चेकअप में इस्तेमाल होने वाला एक्स-रे और कोई भी कंप्यूटर फाइल जो देखने वाली चीज हो उसे इमेज कहा जाता है। इसके अलावा, आपके मोबाइल या कैमरे से खींची गई PNG, JPG या GIF फ़ॉर्मेट वाली डिजिटल फाइलें भी इमेज ही होती हैं।
इसे भी पढ़ें- एस्थेटिक फोटोज लेने के लिए फॉलो करें ये आसान हैक्स, इंस्टाग्राम पर भर-भर के मिलेंगे लाइक्स
चित्र क्या होता है?
Picture एक ऐसा शब्द है जिसे हम रोजाना की बातचीत में इस्तेमाल करते हैं। जब हम किसी चीज को दिखाने के लिए कुछ बनाते हैं या कैमरे से उनकी फोटो क्लिक करते हैं, तो उसे हम पिक्चर कहते हैं पिक्चर्स कोई ड्राइंग, पेंटिंग या कैमरे से ली गई तस्वीर हो सकती है। पिक्चर्स शब्द इमोशन्स से जुड़ा होता है और इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब हम किसी चीज को प्यारा, सुंदर और यादगार दिखाने में करते हैं।
फोटो या फोटोग्राफ क्या होता है?
Photo का पूरा नाम फोटोग्राफ होता है और इस शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कैमरे से क्लिक किया जाता है। जो चीज हम कैमरे या मोबाइल से क्लिक करते हैं वही एक फोटो होती है। फोटो हमेशा रियल चीज, इंसान और सीन को कैमरे में कैद करती है। फोटो का मतलब होता है कि आप उस पल को कैद कर रहे हैं। अगर आप सेल्फी लेती हैं, स्कूल या पासपोर्ट में अपनी फोटो लगाती हैं और शादी या फंक्शन में फोटोग्राफर द्वारा खींची गई फोटो होती है।
मोशन पिक्चर क्या होता है?
मोशन पिक्चर का मतलब होता है कि चलती हुई तस्वीरें, जिसे हम वीडियो कहते हैं।
स्टॉक इमेज क्या होती है?
स्टॉक इमेज का मतलब होता है कि तैयार की गई तस्वीरें या चित्र, जिन्हें लोग ब्लॉग, विज्ञापन या वेबसाइट पर इस्तेमाल करते हैं। ये रियल फोटो हो सकती हैं या ग्राफिक्स भी हो सकते हैं। वहीं, मेडिकल और साइंस फील्ड में इमेज शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे- MRI, CT स्कैन इमेज होती हैं क्योंकि यह इमेज मशीन द्वारा तैयार की जाती हैं।
इसे भी पढ़ें- Instagram पर आया नया फीचर, फोटो अपलोड करने से लेकर कमेंट बॉक्स भी दिखेगा कुछ अलग
टेक्निकल जानकारी
- JPG / JPEG: यह सबसे आम फॉर्मेट है और आमतौर पर असली फोटोज को सेव करने के लिए इस्तेमाल होता है।
- PNG: यह उन तस्वीरों या ग्राफिक्स के लिए इस्तेमाल होता है जिनमें Transparent बैकग्राउंड होता है।
- GIF: यह छोटे-छोटे, लूप में चलने वाले एनिमेटेड चित्र होते हैं, जो सोशल मीडिया पर बहुत दिखते हैं।
- RAW: यह कैमरे से सीधे खींची गई फोटो होती है जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जाता। इसमें सबसे ज्यादा जानकारी होती है, जो एडिटिंग के लिए अच्छी होती है।
- TIFF / BMP: यह बहुत अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरें होती हैं, जिन्हें खासकर प्रिंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों