herzindagi
Gold digger game controversy

क्या है Revenge on Gold Diggers, कैसे एक गेम महिलाओं पर आरोप लगाकर हुआ फेमस?

चीन में तैयार ऑनलाइन गेम रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स इन दिनों खूब सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। लेकिन, हमारा सवाल यह है कि कैसे एक ऑनलाइन गेम महिलाओं पर आरोप लगाकर फेमस हो गया है? आइए, यहां जानते हैं कि इस गेम में क्या है और क्यों यह इतना पॉपुलर हो रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-07-11, 14:27 IST

ऑनलाइन गेम्स दुनियाभर में फेमस हो रहे हैं। इनकी पॉपुलैरिटी हर बीतते दिन के साथ भारत में भी बढ़ रही है। लेकिन, आज हम किसी आम ऑनलाइन गेम के बारे में नहीं बात करने जा रहे हैं। बल्कि, एक ऐसे गेम की चर्चा कर रहे हैं जो महिलाओं का अपमान करके कुछ ही दिनों में दुनियाभर में पॉपुलर हो गया है। जी हां, चीन में तैयार ऑनलाइन गेम रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स पर महिलाओं के अपमान और उनके किरदार को गलत तरह से पेश करने का आरोप है। इस गेम में महिलाओं के किरदारों को पुरुषों को फंसाने और उनके पैसे लूटते दिखाया गया है। इस कॉन्सेप्ट की वजह से एक तरफ गेम को पॉपुलैरिटी मिल रही है, तो दूसरी तरफ महिला किरदारों को गलत ढंग से पेश करने के लिए यह आलोचनाओं का शिकार भी हो रहा है।

रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स गेम पर एक तरफ महिलाओं को लेकर अपमानजनक सोच को बढ़ावा देने का आरोप है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसका यह कहकर समर्थन कर रहे हैं कि यह प्यार में धोखा देने वाले लोगों से सावधान कर रहा है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर इस गेम की कहानी क्या है, जिसने इसे विवादों का हिस्सा बना दिया है।

क्या है रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स गेम और इसकी कहानी?

रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स गेम साल 2025 जून के महीने में स्ट्रीम किया गया था। इस गेम का डायरेक्शन हॉन्ग कॉन्ग के फेमस डायरेक्टर मार्क हू ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह गेम रिलीज होने के कुछ ही घंटों में चीन के टॉप 10 गेम्स की लिस्ट में शामिल हो गया था। लेकिन, इसकी कहानी कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई।

chinese online game

रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स एक ऑनलाइन लाइव-एक्शन गेम है, जिसका मुख्य किरदार एक पुरुष है और इसके ज्यादातर खिलाड़ी भी पुरुष ही होते हैं। इस गेम का कॉन्सेप्ट है कि पुरुष खिलाड़ियों को लालची और चालाक महिलाएं सिर्फ पैसे के लिए अपने प्यार में फंसाती हैं। इसके बाद पुरुष खिलाड़ी जैसा रिस्पांस देता है, उसी तरह गेम की कहानी आगे बढ़ती जाती है। फिर पुरुष खिलाड़ी और किरदार उन महिलाओं से बदला लेता है।

इसे भी पढ़ें: 1 राज्य में 1 हफ्ते में 3 गैंगरेप, हर एक के साथ की गई हैवानियत जिसे सुनकर आप भी सोचेंगे, क्या महिलाओं की सुरक्षा है एक मजाक?

यह विडियो भी देखें

कंट्रोवर्सी की वजह से बदला गेम का नाम

चीन में तैयार लाइव-एक्शन गेम को महिलाओं के खिलाफ आपराधिक और अपमानजनक सोच बढ़ाने वाला कहा जा रहा है। ऐसे में कंट्रोवर्सी की वजह से गेम का डायरेक्शन करने वाले से लेकर उसे रिलीज करने वाले स्टूडियो भी आलोचनाओं का हिस्सा बन रहे हैं। गेम को लेकर बढ़ती कंट्रोवर्सी की वजह से मेकर्स ने इसका नाम रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स से बदलकर इमोशनल एंटी फ्रॉड सिम्युलेटर रख दिया है। हालांकि, गेम के डायरेक्टर का कहना है कि यह गेम प्यार के नाम पर चल रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए बनाया गया है और इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है।

महिलाओं को क्यों दिया जाता है गोल्ड डिगर का टैग? 

revenge on gold diggers controversy (2)

रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स गेम को लेकर सिर्फ चीन ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कंट्रोवर्सी चल रही है। इस कंट्रोवर्सी की वजह से एक बार फिर बहस छिड़ गई है कि आखिर क्यों हर महिला को बिना सोचे-समझे गोल्ड डिगर का टैग दे दिया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: क्या है Babydoll? कहां से हुई थी इसकी शुरुआत और क्यों अभी भी है सबकी पसंदीदा, लेकिन कॉन्ट्रोवर्शियल

गोल्ड डिगर शब्द किसी महिला के लिए इस्तेमाल करना आसान है। लेकिन, उसका असर कम करना या मिटाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन होता है। अगर कोई महिला किसी अमीर आदमी को डेट करती है, तो उसे गोल्ड डिगर कह दिया जाता है। अगर वह मेकअप करती है या पार्टी करती है, तब भी बिना सोचे-समझे उसे गोल्ड डिगर के साथ-साथ पता नहीं कितने नाम दे दिए जाते हैं। यह शब्द किसी महिला का चरित्र बाद में दिखाते हैं, बल्कि ऐसे टैग देने वाले की सोच क्या है उसे पहले बताते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

क्या है Revenge on Gold Diggers, कैसे एक गेम महिलाओं पर आरोप लगाकर हुआ फेमस? | chinese online game revenge on gold diggers how it sparks controversy by blaming women | Herzindagi