ऑनलाइन गेम्स दुनियाभर में फेमस हो रहे हैं। इनकी पॉपुलैरिटी हर बीतते दिन के साथ भारत में भी बढ़ रही है। लेकिन, आज हम किसी आम ऑनलाइन गेम के बारे में नहीं बात करने जा रहे हैं। बल्कि, एक ऐसे गेम की चर्चा कर रहे हैं जो महिलाओं का अपमान करके कुछ ही दिनों में दुनियाभर में पॉपुलर हो गया है। जी हां, चीन में तैयार ऑनलाइन गेम रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स पर महिलाओं के अपमान और उनके किरदार को गलत तरह से पेश करने का आरोप है। इस गेम में महिलाओं के किरदारों को पुरुषों को फंसाने और उनके पैसे लूटते दिखाया गया है। इस कॉन्सेप्ट की वजह से एक तरफ गेम को पॉपुलैरिटी मिल रही है, तो दूसरी तरफ महिला किरदारों को गलत ढंग से पेश करने के लिए यह आलोचनाओं का शिकार भी हो रहा है।
रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स गेम पर एक तरफ महिलाओं को लेकर अपमानजनक सोच को बढ़ावा देने का आरोप है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग इसका यह कहकर समर्थन कर रहे हैं कि यह प्यार में धोखा देने वाले लोगों से सावधान कर रहा है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर इस गेम की कहानी क्या है, जिसने इसे विवादों का हिस्सा बना दिया है।
क्या है रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स गेम और इसकी कहानी?
रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स गेम साल 2025 जून के महीने में स्ट्रीम किया गया था। इस गेम का डायरेक्शन हॉन्ग कॉन्ग के फेमस डायरेक्टर मार्क हू ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह गेम रिलीज होने के कुछ ही घंटों में चीन के टॉप 10 गेम्स की लिस्ट में शामिल हो गया था। लेकिन, इसकी कहानी कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई।
रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स एक ऑनलाइन लाइव-एक्शन गेम है, जिसका मुख्य किरदार एक पुरुष है और इसके ज्यादातर खिलाड़ी भी पुरुष ही होते हैं। इस गेम का कॉन्सेप्ट है कि पुरुष खिलाड़ियों को लालची और चालाक महिलाएं सिर्फ पैसे के लिए अपने प्यार में फंसाती हैं। इसके बाद पुरुष खिलाड़ी जैसा रिस्पांस देता है, उसी तरह गेम की कहानी आगे बढ़ती जाती है। फिर पुरुष खिलाड़ी और किरदार उन महिलाओं से बदला लेता है।
इसे भी पढ़ें: 1 राज्य में 1 हफ्ते में 3 गैंगरेप, हर एक के साथ की गई हैवानियत जिसे सुनकर आप भी सोचेंगे, क्या महिलाओं की सुरक्षा है एक मजाक?
कंट्रोवर्सी की वजह से बदला गेम का नाम
चीन में तैयार लाइव-एक्शन गेम को महिलाओं के खिलाफ आपराधिक और अपमानजनक सोच बढ़ाने वाला कहा जा रहा है। ऐसे में कंट्रोवर्सी की वजह से गेम का डायरेक्शन करने वाले से लेकर उसे रिलीज करने वाले स्टूडियो भी आलोचनाओं का हिस्सा बन रहे हैं। गेम को लेकर बढ़ती कंट्रोवर्सी की वजह से मेकर्स ने इसका नाम रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स से बदलकर इमोशनल एंटी फ्रॉड सिम्युलेटर रख दिया है। हालांकि, गेम के डायरेक्टर का कहना है कि यह गेम प्यार के नाम पर चल रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए बनाया गया है और इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है।
महिलाओं को क्यों दिया जाता है गोल्ड डिगर का टैग?
रिवेंज ऑन गोल्ड डिगर्स गेम को लेकर सिर्फ चीन ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में कंट्रोवर्सी चल रही है। इस कंट्रोवर्सी की वजह से एक बार फिर बहस छिड़ गई है कि आखिर क्यों हर महिला को बिना सोचे-समझे गोल्ड डिगर का टैग दे दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या है Babydoll? कहां से हुई थी इसकी शुरुआत और क्यों अभी भी है सबकी पसंदीदा, लेकिन कॉन्ट्रोवर्शियल
गोल्ड डिगर शब्द किसी महिला के लिए इस्तेमाल करना आसान है। लेकिन, उसका असर कम करना या मिटाना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन होता है। अगर कोई महिला किसी अमीर आदमी को डेट करती है, तो उसे गोल्ड डिगर कह दिया जाता है। अगर वह मेकअप करती है या पार्टी करती है, तब भी बिना सोचे-समझे उसे गोल्ड डिगर के साथ-साथ पता नहीं कितने नाम दे दिए जाते हैं। यह शब्द किसी महिला का चरित्र बाद में दिखाते हैं, बल्कि ऐसे टैग देने वाले की सोच क्या है उसे पहले बताते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों