Who is Baby Doll Archi aka Archita Phukan: बेबी डॉल आर्ची...यह नाम पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर खूब देखने और सुनने को मिला है। लेकिन, क्या आप जानती हैं यह नाम और इस नाम जुड़ी इंटरनेट पर दिख रहीं सभी तस्वीरें और वीडियो फेक हैं। जी हां...यह सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन यह एकदम सच है। बेबी डॉल आर्ची यानी इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन की जितनी भी तस्वीरें और रील्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, वह सब नकली हैं और रिवेंज का नतीजा हैं।
फेमस इंडियन जर्नलिस्ट और टेलीविजन एंकर फेय डिसूजा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां उन्होंने अर्चिता फुकन उर्फ बेबी डॉल आर्ची की असलियत के बारे में बताया है। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर इंफ्लुएंसर अर्चिता फुकन की नकली तस्वीरें कैसे इंटरनेट पर पहुंची और इसके पीछे की पूरी कहानी क्या है।
अर्चिता फुकन उर्फ बेबी डॉल अर्चिता की तस्वीरें और वीडियो ने इंटरनेट पर रातों-रात सुर्खियां बटोरी हैं। बेबी डॉल आर्ची को उनकी ग्लैमरस फैशन च्वाइस और ट्रांसफॉर्मेशनल वीडियोज के लिए जाना जाता है। एक के बाद एक नई फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर बेबी डॉल आर्ची का तगड़ा फैन बेस तैयार किया है। लेकिन, वह हर जुबां पर तब छाईं जब उनकी तस्वीरें अमेरिकी एडल्ट स्टार के साथ वायरल हुईं।
लेकिन, यह सभी तस्वीरें और वीडियो नकली हैं और बेबी डॉल आर्ची नाम की कोई मॉडल या इंफ्लुएंसर नहीं है। बल्कि, एक लड़की की तस्वीरों का साजिश और रिवेंज के लिए इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढ़ें: क्या है Babydoll? कहां से हुई थी इसकी शुरुआत और क्यों अभी भी है सबकी पसंदीदा, लेकिन कॉन्ट्रोवर्शियल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के डिब्रूगढ़ की रहने वाली एक लड़की अर्चिता के एक्स बॉयफ्रेंड प्रीतम बोरा ने बदला लेने के लिए तस्वीरों को मॉर्फ यानी एडिट करके इंटरनेट पर वायरल किया है। इस तरह की वीडियोज और फोटोज को डीपफेक वीडियो भी कहा जाता है। इस मामले में ऐसा कहा जा रहा है कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद मेकेनिकल इंजीनियर प्रीतम बोरा ने तस्वीरों को बिना परमिशन के इस्तेमाल किया और AI टूल्स की मदद से फेक तस्वीरें और वीडियो तैयार करके इंटरनेट पर फैलाया।
यह विडियो भी देखें
रिपोर्ट्स की मानें तो फोटोज वायरल होने के बाद असली लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने प्रीतम बोरा को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, यह मामला साइबर सिक्योरिटी से लेकर प्राइवेसी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
तकनीक ने हमारी जिंदगी आसान कर दी है इस बात में कोई दो राय नहीं है। लेकिन, इसका गलत इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी की जिंदगी को पूरी तरह बदलकर रख सकता है। इसका साफ उदाहरण हमारे सामने असम की लड़की के रूप में है। अब आइए, यहां समझते हैं कि डीपफेक की तकनीक किस तरह काम करती है।
इसे भी पढ़ें: मासूम सा दिखने वाली LABUBU DOLL क्यों बन गई लोगों में खौफ की वजह? सोशल मीडिया पर वायरल है राक्षस वाला लॉजिक, क्या आपने सुना
डीपफेक वीडियो बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें एक इनकोडर और दूसरा डिकोडर होता है। आम भाषा में समझें तो इनकोडर में AI टूल पर किसी वीडियो या तस्वीर को अपलोड किया जाता है। फिर AI का काम शुरू होता है और वह अपलोड हुई तस्वीर और वीडियो की नकल तैयार करता है।
नकल तैयार होने के बाद डिकोडर उसे टेस्ट करता है। यह प्रोसेस तब तक किया जाता है, जब तक हूबहू तैयार होने वाला वीडियो असली नहीं लगने लगता है। वहीं, जब वीडियो असली लगने लगता है तो उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया जाता है।
तकनीक गलत हाथों में चली जाए तो वह कितना नुकसान कर सकती है, इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इस तकनीक और डीपफेक ने कई सेलेब्स को भी अपना शिकार बनाया है। साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का भी डीपफेक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था। वीडियो में एक्ट्रेस का फेस एक इंफ्लूएंसर की बॉडी पर एडिट कर दिया गया था।
रश्मिका मंदाना के अलावा कैटरीना कैफ, काजोल, आलिया भट्ट और सचिन तेंदुलरकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी डीपफेक वीडियो का शिकार बन चुकी हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram and Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।