क्या आपके पास भी हैं 2 अलग-अलग एड्रेस के आधार कार्ड? सरकारी सुविधा पाने के लिए कौन सा होगा वैलिड

दो अलग-अलग एड्रेस के आधार कार्ड होना सामान्य बात है। खासकर जब कोई व्यक्ति एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं या उनके पते में बदलाव होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नियमों के अनुसार, एक व्यक्ति के पास केवल एक ही आधार कार्ड होना चाहिए।
Can we apply for a 2nd Aadhaar card

वर्तमान समय में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। सिम निकलवाने से लेकर बैंक और सरकारी योजनाओं का लाभ हर जगह पर इसकी जरूरत पड़ती है। अगर इसमें किसी प्रकार की कोई गलती हो, तो काम बीच में रूक जाता है। अब ऐसे में लोग जन सेवा केंद्र या बैंक और पोस्ट ऑफिस जाकर इसे सही कराने के बाद दूसरा आधार कार्ड निकलवाते हैं। अब इस स्थिति में व्यक्ति के पास एक से ज्यादा यानी दो आधार कार्ड हो जाता है। लेकिन क्या हो अगर आपके पास एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग एड्रेस वाले आधार कार्ड मौजूद है। हालांकि यह सामान्य बात है। खासकर तब जब लोग एक शहर से दूसरे शहर या एक घर से दूसरे घर में शिफ्ट होते हैं। अब ऐसे में उनके मन में कई सवाल होते हैं कि इनमें से कौन सा आधार कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आपके पास दो अलग-अलग पते के आधार कार्ड हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि सरकारी सुविधाओं के लिए कौन सा आधार कार्ड वैध माना जाएगा। इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या दो अलग-अलग एड्रेस के आधार कार्ड रख सकते हैं?

Aadhar Card Intresting facts

अगर आप अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में शिफ्ट होते हैं, तो यकीनन काम पड़ने पर आपने अपना आधार कार्ड अपडेट करवा होगा। अब ऐसे में अगर आपके दो अलग-अलग पते के कार्ड है, तो यह पता होना जरूरी है कि क्या दोनों कार्ड वैलिड है या फिर किसी एक को अमान्य कर दिया जाएगा। गलत जानकारी या अधूरे दस्तावेजों के कारण सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में दिक्कतें आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं आधार कार्ड की हिस्ट्री कैसे चेक करते हैं? कब बदला था नाम, नंबर, एड्रेस...मिनटों में लगेगा पता

कौन सा आधार कार्ड होता है वैलिड?

aadhar card facts

दो एड्रेस में से कौन सा आधार कार्ड वैलिड होता है। अगर इसे सीधे और आसान शब्दों में समझा जाए, तो UIDAI के डेटाबेस में जो आपका नवीनतम और अपडेटेड पता दर्ज है। वही वैलिड माना जाएगा। अगर आपके पास दो अलग-अलग पते वाले आधार कार्ड हैं, तो उनमें से एक पुराना और दूसरा नया होगा। सरकारी सुविधाएं या कोई भी आधिकारिक काम करते समय, सिस्टम UIDAI के केंद्रीय डेटाबेस से जानकारी प्राप्त करता है।

इसे भी पढ़ें-आधार कार्ड पर लगी फोटो नहीं है पसंद? इन आसान स्टेप्स के साथ लगाएं अपनी सबसे अच्छी तस्वीर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP