बागवानी की शौकीन हैं और पर महंगे गमले व सजावट के सामान खरीदने में बजट बिगाड़ना नहीं चाहती हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी बगिया को किचन में पड़ी कुछ चीजों का इस्तेमाल करके ही इसे खूबसूरत बना सकती हैं। किचन में मौजूद ऐसी चीजें, जिन्हें आप बेकार जोसमझकर फेंक देती हैं, पर असल जीवन में वे आपकी छोटी सी बगिया को बेहद खूबसूरत और यूनिक बना सकती हैं। यह तरीका आपके आपको 100 रुपये से भी कम खर्च कराएगा और कचरे का सही जगह पर इस्तेमाल भी हो जाएगा। अपनी बगिया को एक नया और इको-फ्रेंडली लुक देने के लिए आप इस हैक्स को अपना सकती हैं। अगर आपकी किचन में भी कई चीजें फालतू पड़ी हुई हैं, जिसे आप फेंकने का प्लान कर रही हैं, तो ठहर जाइए, इसे आप गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने में भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
किचन के कबाड़ से अपनी बगिया को ऐसे बनाएं खूबसूरत
बागवानी सिर्फ पौधों को उगाने ही नहीं है, बल्कि यह अपने आसपास की जगह को सुंदर बनाने का भी एक तरीका होता है। अक्सर हम सुंदर गमलों और सजावटी सामान पर काफी पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन आप इस बात से अंजान होती हैं कि आपका किचन ही आपकी सबसे अच्छी दोस्त बन सकती है। यहां कुछ फालतू चीजें बताई गई हैं, जिन्हें आप 100 रुपये से भी कम में अपनी बगिया को नया जीवन देने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्लास्टिक की बोतलें और डिब्बे
खाली पानी की बोतलें, सोडा की बोतलें, दूध के डिब्बे या डिटर्जेंट के कंटेनर बेहतरीन प्लांटर बन सकते हैं। बोतलों को बीच से काट लें। आप ऊपरी या निचला हिस्सा इस्तेमाल कर सकती हैं। किनारों को चिकना कर लें ताकि हाथ न कटे। इनमें जल निकासी के लिए नीचे कुछ छेद करें। आप इन्हें अपनी पसंद के रंगों से पेंट कर सकती हैं या उन पर डिज़ाइन बना सकती हैं। यह प्लांटर्स छोटे हर्ब्स, पुदीना, धनिया, एलोवेरा या छोटे फूल वाले पौधे उगाने के लिए बढ़िया हैं। इन्हें बालकनी रेलिंग पर या दीवार पर लटका भी सकती हैं। बड़ी प्लास्टिक बोतलों को क्षैतिज रूप से काटकर उनमें पालक या सलाद पत्ता उगाया जा सकता है।
अंडे का ट्रे
अंडे के ट्रे को आप प्लांटर्स के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। प्रत्येक अंडे वाली खांचे के नीचे एक छोटा सा छेद कर लें ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके और जड़ें सड़ें नहीं। प्रत्येक खांचे में बीज बोने के लिए उपयुक्त हल्की पॉटिंग मिट्टी या सीड-स्टार्टिंग मिक्स भरें। इसमें छोटे प्लांट्स लगा दें। आप चाहें तो ट्रे को अलग-अलग रंगों से पेंट भी करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-Gardening Hacks: पुरानी बेकार रखी चीजों से ही अपने गार्डन को बनाए अट्रैक्टिव, मोहल्ले वाले भी रह जाएंगे दंग
टूटी हुई डस्टबिन
टूटी हुई डस्टबिन को आप गार्डन में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मिट्टी भरकर आप फूलों का पौधा लगा सकती हैं। इसके अलावा इसे पेंट करके इसमें कुछ डिजाइन भी बना सकती हैं। यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो अपनी डस्टबिन को अन्य तरीकों से भी उपयोग में ला सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-बेडरूम में रखी फालतू चीजों से भी हो सकता है गार्डन का डेकोरेशन, जानें कैसे
डिब्बे और टिन के कंटेनर
खाली टिन के डिब्बे जैसे सॉस के डिब्बे और बिस्किट के डिब्बे भी सुंदर प्लांटर बन सकते हैं।डिब्बों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें। किनारों को चिकना कर लें ताकि हाथ न कटे। नीचे जल निकासी के लिए कुछ छेद करें। इन्हें पेंट करें, जूट की रस्सी लपेटें, या फैब्रिक से सजाएं। किसके लिए उपयुक्त: छोटे हर्ब्स, कैक्टस, या रसीले पौधे उगाने के लिए। इन्हें इनडोर या आउटडोर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्हें एकसाथ समूह में रखने से और भी आकर्षक दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें-नारियल से लेकर प्लास्टिक की बॉटल तक, इन चीजों से फ्री में बनाएं खूबसूरत DIY गमले
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों