वरमाला को शानदार बना देंगे बॉलीवुड के ये गाने, शादी बन जाएगी यादगार

शादियों का सीजन चल रहा है और यह सभी के लिए खास होता है। आजकल शादी में सबसे खास है लहंगा और जयमाला। यदि आपकी भी शादी होने वाली है, तो आप वरमाला के दौरान इन गानों को बजाएं।

 
varmala songs mantra

शादी में ब्राइडल एंट्री से लेकर दूल्हा-दुल्हन का वरमाला बहुत खास होता है। बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं कि वरमाला के दौरान क्या चलाएं जो यूनिक और अच्छा लगे। किसी भी दूल्हा और दुल्हन के लिए वरमाला का समय बहुत खास होता है। आजकल वरमाला को खास और अच्छा बनाने के लिए स्टेज की डेकोरेशन से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक कई चीजें बहुत जरूरी है। ऐसे में आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपने वरमाला के लिए बैकग्राउंड में यूनिक गाना बजाना चाह रहे हैं, तो इन गानों को सिलेक्ट कर सकते हैं। हमने यहां कुछ पुराने और कुछ नए बॉलीवुड सॉन्ग के नाम बताए हैं, जिसे आप अपनी शादी के लिए चुन सकते हैं।

मांगल्यम (Mangalyam song Saathiya)

विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी की फिल्म साथिया का यह गाना मांगल्यम किसी भी वरमाला के लिए बेहद खास है। इस गाने को आप अपने वरमाला के दौरान बैकग्राउंड में बजा सकते हैं। शान और केक की आवाज में इस गाने को फिल्म में रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय के कोर्ट मैरिज के दौरान बजता है।

उल्लम पदुम पदल (Ullam Paadum Paadal Song 2 States)

traditional varmala song

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म 2 स्टेट तो बहुत से लोगों ने देखी है। साउथ इंडिया और नॉर्थ इंडियन की फ्यूजन मिक्स इस फिल्म के सभी गाने बहुत अच्छे हैं, लेकिन आपके वरमाला को यादगार बनाने के लिए उल्लम पदुम पदल (Ullam Paadum Paadal Song) बहुत खास है।

दस्तूर (Dastoor Jasleen Royal)

दस्तूर जसलीन रॉयल और तानी तनवीर का एक म्यूजिक वीडियो एल्बम है। यह गाना सुनने में बेहद अच्छा है और जसलीन रॉयल की आवाज में गाया यह गाना आपके वरमाला को यादगार बनाने के लिए काफी है। गाना नया है इसलिए यदि आप इसे अपने वरमाला के लिए चुनते हैं, तो यह आपके वरमाला को दूसरों से यूनिक बनाने के लिए बेस्ट है।

रांझा (Ranjha Siddharth And Kiara Version)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पिछले साल ही हुई थी उनकी शादी में वरमाला के दौरान जसलीन रॉयल का रांझा गाना बजा था। रांझा गाना सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह का है, जिसे उन्होंने अपनी शादी के लिए हैप्पी वर्जन में चलाया था।

मन्नत (Mannat Darshan Raval And Prakriti Kakar)

varmala songs, varmala songs list

मन्नत से जो मिला यह गाना दरसन रावल और प्रकृति कक्कड़ का म्यूजिक वीडियो एल्बम का गाना है। यह गाना आपके वरमाला के लिए परफेक्ट हो सकता है। इस गाने की वाइब हैप्पी है, जो वरमाला के टाइम के लिए बेस्ट है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram (Weddingbazaarofficial)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP