अपने देश में एक समस्या है कि लोगों के शब्दों को समझना काफी मुश्किल हो जाता है। मतलब कि लोग कभी-कभी ऐसे शब्दों के साथ तारीफ कर देते हैं कि समझ नहीं आता कि लोग तारीफ कर रहे हैं या अपमान। अब बीजेपी सांसद डॉ. बंशीलाल महतो को ही लें, जिन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ की लड़कियों को टनाटन कहा है। अब लोगों को ये समझ नहीं आ रहा कि ये तारीफ है कि अपमान।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली बीजेपी के 77 साल के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो ने छत्तीसगढ़ की लड़कियों को लेकर एक कंट्रोवर्शिअल बयान दिया है। एक प्रोग्राम में डॉ. बंशीलाल महतो ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की लड़कियां अब 'टनाटन' हो गई हैं। इसलिए यहां अब मुंबई व दिल्ली की लड़कियों की जरूरत नहीं है।" यह बात महतो ने छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री भैया लाल राजवाड़े के behalf पर कही है।
बीते गांधी जयंती के मौके पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. महतो ने खेल मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए दिए 'टनाटन' वाले विवादित बयान को दोहराते हुए कहा, "यह बयान भैया लाल ने मजाक में दिया था। हालांकि यह सच है कि छत्तीसगढ़ की लड़कियां हर क्षेत्र में अब तेजी से आगे बढ़ रही हैं।"
इस बयान की हर जगह आलोचना हो रही है। मौके पर मौजूद विधायक अमित जोगी ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बेहद ही निराशाजनक बयान है। इस बयान से पता चलता है कि पूरी पार्टी कितनी महिला विरोधी मानसिकता से ग्रस्त है। जोगी ने कहा कि डॉ. महतो को इसके लिए महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।