बिग बॉस 13 का सीजन जैसे-जैसे खत्म होने के करीब आ रहा है, वैसे-वैसे घर में सदस्यों की संख्या तो बढ़ ही रही है साथ ही उनकी मस्ती भी बढ़ती जा रही हैं।यहां तक कि घर में कंटेस्टेंट के झगड़े, एक दूसरे की चुगली के साथ-साथ प्यार भी देखने को मिल रहा है। यह शो दिनों-दिन और भी मजेदार होता जा रहा है। इस बार तो 'वीकेंड का वार' भी संडे की जगह मंडे को देखने को मिलेगा। यानि इस बार सलमान खान का वार संडे के अलावा मंडे को भी होने वाला है। हालांकि, आने वाला एपिसोड 'बिग बॉस' खासतौर पर शहनाज के फैंस के लिए बहुत निराशाजनक होने वाला है, क्योंकि इस शो में पंजाब की कैटरीना को घर से बाहर निकालते हुए दिखाया जाएगा। लेकिन क्या सच में फिनाले से पहले ही शहनाज गिल घर से बेघर हो जाएंगी? यह सवाल उनके फैंस को बेहद परेशान कर रहा हैं।
इसे जरूर पढ़ें: हिमांशी खुराना ने फाड़ी शहनाज गिल की फोटो और बताया पुलिस कंप्लेंट से जुड़ा पूरा मामला
टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो 'बिग बॉस 13' को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आई है। यह खबर 'बिग बॉस 13' के फैंस से ज्यादा शहनाज गिल के फैंस के लिए हैरान करने वाली हो सकती है। बिग बॉस 13 से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल घर से बेघर होतीं नजर आ रही हैं। बिग बॉस 13 का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस वीडियो में उनके घर से बेघर होने का ऐलान खुद सलमान खान को वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान करते हुए दिखाया गया है। बिग बॉस 13 की Flipper शेहनाज गिल के भाई की हो रही है घर में एंट्री, देखें कुछ तस्वीरें
जी हां बिग बॉस 13 के इस प्रोमो में सलमान खान ऐलान करते हैं कि शहनाज गिल बिग बॉस 13 में आज आपका सफर यहीं पर समाप्त होता है। वीडियो में घर से जाते समय शहनाज गिल काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। वह रश्मि को गले लगाकर फूट-फूटकर रोती हुई भी दिखाई दीं। शहनाज के घर से जाते हुए सिद्धार्थ शुक्ला भी काफी मायूस दिखाई दे रहे हैं। यूं तो वीडियो में घर का दरवाजा खुलता दिखाई देता है, लेकिन अब देखना यह है कि बिग बॉस 13 के घर की क्वीन यानि शहनाज गिल क्या सच में घर से बेघर हो जाएंगी।
हालांकि, पिछले दिनों जिस कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की चर्चा थी वह शहनाज नहीं बल्कि विशाल थे। हालांकि एक हफ्ते पहले विशाल को रश्मि देसाई से भी ज्यादा वोट मिले थे और इसलिए वह बेघर होने से बच गए थे।
शहनाज गिल के जाने से पहले घर में जमकर मस्ती भी हुई। सलमान खान ने शहनाज के भाई शहबाज से सिद्धार्थ शुक्ला की नकल करने के लिए कहा, जिस पर शहबाज ने जबरदस्त अंदाज में सिद्धार्थ की एक्टिंग की। शहबाज की यह एक्टिंग देखकर खुद सलमान खान भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शहनाज गिल ने खोला सबसे बड़ा सीक्रेट, बताया क्यों रहती हैं परिवार से अलग
इसके अलावा बिग बॉस 13 में फिल्म 'मलंग' की भी टीम आएगी, जिसमें अनिल कपूर के साथ दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू शामिल हैं। बिग बॉस-13 शो के सेट पर आकर सभी सेलेब्स खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब देखना यह है कि क्या सच में शहनाज गिल घर से बाहर हो जाएंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।