बिग बॉस सीजन 12 खत्म हो चुका है। इस सीजन का विनर भी चुना जा चुका है। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को बिग बॉस सीजन 12 का विनर घोषित किया जा चुका है। दीपिका के साथ इस घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स भी काफी पॉपुलर हो चुके हैं। सभी घर से निकलने के बाद साथ में पार्टी कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ एंजॉव करते हुए नजर आ रहे हैं। कई कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होने के बाद से घर से जुड़ी कई बातों को मिस कर रहे हैं। कुछ सदस्यों ने तो इस घर से जुड़े सीक्रेट्स भी रिवील किए हैं।
बिग बॉस हाउस का खाना
बिग बॉस हाउस का इंटीरियर और एक्सटीरियर देख कर किसी को भी होटल जैसी फीलिंग आएगी। मगर, यहां होटल जैसी कोई भी फैसिलिटीज नहीं थीं। बिग बॉस हाउस भले ही दिखने में बेहद खूबसूरत हो मगर, यहां पर सेलिब्रिटीज को बिलकुल वैसे ही रहना होता है जैसे वह अपने घर पर रहते हैं। यहां कोई फ्री नहीं रह सकता। सभी को यहां कुछ न कुछ काम करना पड़ता है। सबसे बड़ा काम होता है इस घर का किचन संभालना। इस बार यह काम शो की विनर दीपिका ने किया था। इस घर के किचन से जुड़ा एक सीक्रेट है।
Read more: Bigg Boss 12 Winner: नहीं बन पाती दीपिका कक्कड़ ‘विनर’ अगर उनमें न होतीं ये 5 खूबियां
शो की कंटेस्टेंट रह चुकीं रोश्मी ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘बिग बॉस हाउस में जो राशन आता है उसमें बहुत कम मसाले होते हैं। साथ ही सब्जियों में भी बहुत कम ओप्शन होते हैं। केवल आलू, टमाट, प्याज, बैंगन और करेला ही सबसे ज्यादा आता है। ऐसे में टेस्टी खाना पकाना आसानी नहीं होता है। हम सभी को टेस्टी खाना केवल वीकेंड के वार वाले दिन ही खाने को मिलता था। उस दिन खाना सलमान खान के घर से आता था और उसमें बहुत सारी वैराइटी भी होती थीं। हम सभी पूरी वीक दाल, आलू की सब्जी खा कर रहते थे और वीकेंड पर सलमान खान के घर का टेस्टी खाना खाते थें।’
बिग बॉस हाउस की घड़ी
बिग बॉस हाउस में न तो मोबाइल ले जाने की अनुमति है और न ही घड़ी। बिग बॉस हाउस के अंदर समय पता लगाना भी एक टास्क है और यह टास्क बिग बॉस हर सीजन में किसी न किसी कंटेस्टेंट को देते हैं। इस बार यह टास्क निर्मल को दिया गया था और वह हर बार समय पूछने पर गलती ही समय बताते थे। घर के अंदर मौजूद वॉशिंग मशीन से भी बिग बॉस ने टाइमर हटवा दिया था। इसलिए कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस हाउस के अंदर समय का पता भी नहीं चल पाता था।
Read more: Bigg Boss Season 12: ‘टिकट टू फिनाले’ पाने के बाद भी इन 5 कारणों से सुरभी राणा हो गईं घर से बेघर
कंटेस्टेंट्स के फैंसी कपड़े
आप लोग सोचते होंगे कि बिग बॉस हाउस के अंदर भी कंटेस्टेंट हर दिन फैंसी कपड़ों में कैसे नजर आते हैं। लोगों के मन में हमेशा यह एक बड़ा सवाल रहता है। इस बात का खुलासा भी बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट रोश्मी ने बताया, ‘बिग बॉस हाउस के अंदर कपड़ों को लेकर काफी रूल्स बने हुए हैं। जैस हम बिग बॉस हाउस के अंदर ज्यादा चमकीले खासतौर पर जो कपड़े लाइट्स में ज्यादा चमकते हैं वह नहीं पहन सकते है और न ही हॉरीजॉन्टल लाइन वाले कपड़े पहन सकते हैं। अगर कोई कंटेस्टेंट ऐसा करता भी है तो उसे बिग बॉस कपड़े चेंज करने को कह देते थे। इसके अलावा हर वीकेंड घर वाले अपने घरवालों को चिट्ठी भेज कर घर से अपनी पसंद के कपड़े मंगवा सकते थे। इसके साथ ही बिग बॉस के घर पर ऐसे कपड़ों को पहनने पर भी मनाही थी जिन पर किसी ब्रांड का लोगो या नाम दिख रहा होता था।’
बिग बॉस हाउस में टास्क
बिग बॉस हाउस के अंदर हर दिन एक नया टास्क होता था जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट्स को पार्टीसिपेट करना होता था। मगर टास्क प्लान करने से पहले गार्डन एरिया को सील कर दिया जाता था। घर का कोई भी सदस्य उस वक्त वहां नहीं जा सकता था। इस बारे में रोश्मी ने बताया, ‘हमे कभी बेड रूम तो कभी डायनिंग एरिया में लॉक करके पर्दे गिरा दिए जाते थे। हम बाहर क्या हो रहा है यह नहीं देख पाते थे। मगर, बाहर कुछ हो रहा है इसकी हलचल हमें अंदर सुनाई जरूर देती थी।’
वीकेंड का वार
वीकेंड का वार बिग बॉस का सबसे हैक्टिक डे होता था। रोश्मी ने बताया, ‘वीकेंड का वार टीवी पर भले ही सैटरडे और संडे दिखाया जाता है मगर, बिग बॉस हाउस के अंदर इसकी शूटिंग एक दिन में ही की जाती है और इसके लिए कंटेस्टेंट्स को सुबह से लेकर शाम तक बिजी रखा जाता था। इस दिन घर के सदस्यों को सलमान खान से इंटरैक्शन भी करना होता था और साथ ही टास्क और घर के दूसरे काम भी निपटाने होते थे। यह बहुत ही मुश्किल दिन होता था। ’