herzindagi
bathroom cleaning hacks

न मेहनत-न रगड़ने की जरूरत...इस 1 घोल चमका सकती हैं पुराने से पुराने और काला पड़ा बेसिन

Basin Cleaning Tips: घर को अगर कुछ दिनों के लिए बंद छोड़ दिया जाए, तो वापस आकर ऐसा लगता है मानो साल भर से सफाई नहीं की गई है। खासकर बाथरूम बेसिन का हाल बहुत बुरा हो जाता है, जिसके बाद इसे पहले जैसी चमक ला पाना मुश्किल हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-24, 19:39 IST

Basin Saaf Karne Ka Tarika: बच्चों के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही आमतौर पर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। अब ऐसे में घर से निकलने से पहले महिलाएं फर्नीचर, किचन, कांच के सामान और बेसिन टैप सभी को अच्छे से चेक करती हैं ताकि वापस आने के बाद ज्यादा गंदगी न हो। लेकिन इसके बाद भी धूल मिट्टी से पूरा घर भर जाता है। बेसिन में पानी के दाग और गंदगी देखने को मिल जाती है। लेकिन कहीं अगर बेसिन टैप से पानी लीकेज की दिक्कत होती है, तो बेसिन न केवल गंदा होता है बल्कि इस पर जंग की भी समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में ट्रिप से वापस आने पर बेसिन की सफाई करना एक टास्क बन जाता है। हालांकि कई बार मेहनत करने और रगड़ने के बाद इसकी पुरानी चमक वापस नहीं आ पाती है। अगर आपके बाथरूम का पुराना बेसिन काला पड़ गया है, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे लिक्विड घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे चमका सकती हैं।

काले पड़े सिंक को कैसे करें साफ? (How To Clean Basin)

basin saaf karne ka kargar tarika

पुराना और काला पड़ा बेसिन बाथरूम की खूबसूरती बिगाड़ सकता है। अब ऐसे में लोग इसे साफ करने के लिए बाजार से केमिकल क्लीनर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप नीचे बताए गए हैक को अपनाकर इसे नया बना सकती हैं। अगर आपके बाथरूम का बेसिन काला पड़ गया है तो आप डिटर्जेंट, पेस्ट पाउडर और नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए कैसे बनाएं यह घोल और बेसिन साफ करने का तरीका-

इसे भी पढ़ें- Easy Hacks: गीला कचरा डालने के कारण डस्टबिन से आने लगी है अजीब सी बदबू? किचन-बाथरूम में मौजूद इन चीजों का छिड़काव कर बनाएं उसे खुशबूदार

कैसे बनाएं बेसिन साफ करने वाला कारगर घोल (Easy Hacks To Clean Bathroom Basin)

Easy Hacks To Clean Bathroom Basin

बेसिन को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में डिटर्जेंट लें। अब इसमें फिटकरी का उबला हुआ पानी डालें। इसके लिए एक भगोने में पानी और फिटकरी डालकर उबालें। अब उबले हुए पानी को छानकर डिटर्जेंट में डालकर मिक्स करें। इसके बाद इसमें टूथपेस्ट या सूखा पाउडर डालकर घोलें। दूसरी तरफ बेसिन पर नमक का छिड़काव करके स्क्रब की मदद से रगड़कर 10 मिनट के लिए छोड़ें। बाद में इसे तैयार घोल को डालकर स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गर्म पानी से धुलकर साफ करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-बिना पानी इस तरह चमकाएं बाथरूम का Exhaust Fan, सालों पुराना मैल चुटकियों में होगा साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।