फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' साल 2009 में रिलीज हुई थी। वहीं अब इस फिल्म के ट्रेलर का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है।'अवतार द वे ऑफ वॉटर' के दूसरे पार्ट का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दर्शक फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने शेयर कियाट्रेलर
इस फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। बता दे कि साल 2009 में रिलीज हुई इसका पहला पार्ट अगर आपने अभी तक वह नहीं देखा है तो आपको देख लेना चाहिए। पहले पार्ट के बिना आपको इसका दूसरा पार्ट समझ नहीं आएंगा। बता दे कि ये पहले पार्ट की आगे की कहानी होने वाली हैं। इसके पहले पार्ट ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उम्मीद हैं दर्शकों को इसका दूसरा पार्ट भी पसंद आएंगा।
पहले पार्ट को दर्शकों ने किया था पसंद
बता दे कि दर्शक इस पार्ट के लिए भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है। ट्रेलर देख कर लग रहा है कि यह पार्ट भी पहले पार्ट की तरह ही काफी शानदार होने वाला है। ट्रेलर देखते ही फैंस काफी अच्छा रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो यहां तक भी लिख दिया है कि 13 साल से इस मूवी का इंतजार कर रहा हूं।
इसे भी पढ़ें:Darlings Movie Trailer: आलिया भट्ट और शेफाली शाह की जोड़ी करेगी कमाल, जानिए कैसी होगी कहानी
अंग्रेजी के अलावा कईलैंग्वेज में होगा रिलीज
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' इंडिया में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म अवतार में दिखाया गया है कि कैसे मनुष्य एलियन के जमीन को लूटने का प्रयास करते हैं और एलियन अपने जमीन को बचाने का कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़ें:Drishyam 2 Trailer : क्या आपको पता है कि 2 अक्टूबर को क्या हुआ था? दृश्यम 2 का ट्रेलर हाजिर है जवाब लेकर
पहली पार्ट में फिल्म ने की थीं बंपर कमाई
पहला पार्ट के लंबे समय बाद दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। बता दे कि अवतार का पहला भाग करीब 237 मिलियन डॉलर के बजट में तैयार हुई थी। वहीं इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने करीब 20 हजार 368 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब देखना यह होगा कि दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट को कितना पसंद करते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों