Attitude Status in Hindi: ऐसे कई इंसान होते हैं, जिनकी पहचान उनके एटीट्यूड से होता है। एटीट्यूड एक ऐसी चीज है, जिसके माध्यम से कई लोग अपने आप को दर्शाने का काम करते हैं।
आज के समय में युवा पीढ़ी खुद को स्टाइलिश और दुनिया के सामने अलग दिखाना चाहती है, इसलिए कई युवा एटीट्यूड दिखाते रहते हैं। हालांकि, यह सच है कि एक सफल इंसान बनाने के लिए सकारात्मक एटीट्यूड का होना बहुत जरूरी है।
अगर आप भी अपने एटीट्यूड को शब्दों के माध्यम से अपनों को बताना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं।
1. जिंदगी को जीते हैं हम
स्माइल से
और लोग जलते हैं
मेरे स्टाइल से !
2. हम न बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज मेरा ही होगा !
3. गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नहीं है
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हूं !
4. हमारी खामोशी की भी कोई वजह है
सब्र रखिए, हमारा जवाब आपको तकलीफ देगा !
5. अगर सब मेरे खिलाफ है
तो सबको हारना होगा !
6. तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूं
तो तुम गलत सोचते हो
मैं बहुत बुरा हूं !
इसे भी पढ़ें: Best Motivating Quotes: इन इंस्पायरिंग विचारों से खुद को बनाएं पॉजिटिव और हैप्पी
7. जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है !
8. हमारी अफवाह के धुए वही से उठते हैं,
जहां हमारे नाम से आग लग जाती है !
9. मेरे पास जुनून है तभी तो
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है ! (सफलता की बधाई इन मैसेज से दीजिए)
10. मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं
जो लोगों को पसंद नहीं आते हैं !
11. अपनी औकात में रहना जनाब
अगर हमारी खटक गई ना
तो तुम दुनिया से भटक जाओगे !
इसे भी पढ़ें: Success Quotes In Hindi: सफलता की बधाई इन शानदार और बेहतरीन मैसेज के माध्यम से आप भी दीजिए
12. अक्सर जल जाते हैं
मेरे अंदाज से मेरे दुश्मन क्योंकि,
एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत !
13. ये गलतफहमी है आपको
मैं पैसों का नहीं, (वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स)
बदले हुए चेहरों का हिसाब रखता हूं !
14. अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की
हम आईना जमीं पर रखकर
आसमां को कुचल देते हैं !
15. बेशक तू समझदार है पर
मुझे समझदारी की जरूरत नहीं।
16. लकीरों से बाहर पैर तभी आते हैं
जब सपने जिद में बदल जाते हैं।
17. सफलता केवल उन्हीं के हाथ लगती है,
जो चुनौतियों का सामना करते हैं।
18. अगर तुम नहीं कर सकते तो कोई बात नहीं,
लेकिन अगर तुमने कोशिश नहीं की तो वो सबसे बड़ी हार होगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।