herzindagi
shoe rack easy hacks for home

शू रैक से जुड़े ये हैक्स आएंगे आपके बेहद काम

अगर आप अपने शू स्टोरेज को इंप्रूव करना चाहती हैं या फिर शू रैक को कई बेमिसाल तरीकों से इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ये छोटे-छोटे हैक्स आपके बेहद काम आएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-09-24, 09:00 IST

फुटवियर ऐसी चीज है, जिसकी जरूरत हम सभी को पड़ती है। इतना ही नहीं, हम अपने आउटफिट व ओकेजन के अनुसार फुटवियर खरीदते हैं। यही कारण है कि घर के हर सदस्य के पास फुटवियर के कई पेयर होते हैं। इन्हें हम अक्सर खरीदते रहते हैं और इस तरह हमारा कलेक्शन बढ़ता ही जाता है। यही कारण है कि फुटवियर को आर्गेनाइज करके रखने के लिए शू रैक की जरूरत पड़ती है।

खासतौर से, अगर आपको फुटवियर से खासा प्यार है तो यकीनन आपके पास एक अच्छा कलेक्शन होगा। ऐसे में आप अपनी जरूरत के अनुसार शू रैक खरीद सकते हैं। मार्केट में कई तरह के शू रैक मिलते हैं। हालांकि, अगर आप अपने जूतों को बेहतरीन तरीके से आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में शू रैक से जुड़े इन हैक्स को आपको जरूर जानना चाहिए-

ट्रांसपेरेंट हो शू-रैक

best shoe rack for home

अगर आपके पास फुटवियर का एक बड़ा कलेक्शन है तो यकीनन हर दिन आप अपने शू-बॉक्स में अपने पसंदीदा फुटवियर को ढूंढने में अतिरिक्त मेहनत नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यह होता है कि आप अपने लिए ट्रांसपेरेंट शू-रैक को घर में रखें। इससे आपके लिए अपने फुटवियर को आर्गेनाइज करना काफी आसान हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: शू रैक से आती है बदबू तो इन टिप्स की मदद से करें दूर

वर्टिकल स्टैक अरेंजमेंट पर करें फोकस

अगर आप बेहद ही स्मार्टली अपने घर में फुटवियर को आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कमरे या हॉल के कॉर्नर में वर्टिकल स्टैक अरेंजमेंट पर फोकस कर सकती हैं। आजकल मार्केट में वर्टिकल शू रैक मिलते हैं, जिन्हें वॉल पर आसानी से हैंग किया जाता है।

इस तरह के शू रैक की मदद से आप स्टोरेज स्पेस को भी काफी हद तक बचा सकती है। इनमें आप हर शेल्फ पर लगभग 6-8 फुटवियर आसानी से रख सकती हैं।

शू-रैक को दें मेकओवर

shoe rack makeover

अगर आप अपने घर के अंदर ऐसी जगह पर शू रैक रख रही हैं, जहां से वह साफतौर पर दिखाई देता है तो यह जरूरी है कि आप इसे स्मार्टली छिपाएं। जब शू-रैक सबके सामने दिखता है तो यह देखने में काफी गंदा लगता है। इसलिए, बेहतर होगा कि आप इसे एक मेकओवर दें। इसके लिए आप शू-रैक को पेंट करने से लेकर वॉलपेपर आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक

चुनें हैंगिंग शू रैक ऑप्शन

अगर आपके घर में अमूमन स्पेस प्रॉब्लम रहती है तो ऐसे में आप हैंगिंग शू रैक ऑप्शन को चुन सकती हैं। इन्हें दरवाजों के पीछे यहां तक कि कैबिनेट में भी बिना किसी परेशानी के हैंग किया जा सकता है। ऐसे में आप स्पेस की चिंता किए बिना बेहद आसानी से अपने लिए ढेर सारे फुटवियर खरीद सकती हैं।

सीढ़ियों को बनाएं शू रैक

easy hacks with shoe rack

यह एक स्मार्ट तरीका है अपने फुटवियर को आर्गेनाइज करने का। अगर आप अपने घर को डिजाइन करवा रही हैं तो आप ऐसे सीढ़ियों को ड्रॉअर की तरह इस्तेमाल करें। ऐसे में आप वहां पर अपने फुटवियर को बेहद आसानी से आर्गेनाइज्ड तरीके से रख पाएंगी। इससे आपके जूते इधर-उधर फैले हुए नहीं दिखेंगे।

तो अब आप भी इन शू रैक हैक्स को अपनाएं और अपने जूतों को बिना किसी परेशानी के आर्गेनाइज करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik, amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।