बाथरूम जेट स्प्रे पाइप हो गया है बहुत गंदा? एल्युमिनियम फॉयल वाले इस स्मार्ट ट्रिक्स से होगा साफ

Jet Spray Pipe Cleaning Tips: रोजाना इस्तेमाल होने वाले जेट स्प्रे पाइप के गंदे हाल ने बाथरुम के लुक को खराब कर दिया है। बता दें इसे साफ करने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल वाले ट्रिक को अपना सकती हैं। नीचे जानिए कैसे करें इसका यूज-
ijet spray pipe cleaning tips

Alumunium Trick To Clean Jet Spray Pipe: हम सभी लोग रोजाना अपने घर की साफ-सफाई करने के साथ ही आखिर में बाथरूम में पानी डालकर वाइपर मार देते हैं। ऐसा करने से फर्श पर लगी गंदगी हट जाती है। लेकिन अगर बात करें बाथरूम के डीप क्लीनिंग की तो हफ्ते में एक बार करते हैं। इस दौरान टॉयलेट सीट, टाइल्स के किनारे और अन्य चीजें साफ करते हैं। लेकिन की कई बार हम रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीज को अच्छे साफ करना भूल जाते हैं। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि ऐसी क्या चीज है। हम बात कर रहे हैं, जेट स्प्रे की पाइप। यह छोटी सी चीज दिखने में तो साधारण लगती है। लेकिन हर-दिन इस्तेमाल होने के कारण इस पर पानी में मौजूद खनिज, गंदगी और साबुन के अवशेष इसमें जम जाते हैं, जिससे पाइप बेहद गंदी लगने लगती है। अब इस सिचुएशन में उसकी सफाई करना एक झंझट भरा काम बन जाता है। अगर आपने कई बार कोशिश की है इसे साफ करने की। लेकिन सारे तरीके बेकार हो गए हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इसे चमका सकती हैं।

जेट स्प्रे पाइप पर लगे जंग को कैसे हटाएं?

What is the best homemade rust remover

जेट स्प्रे पाइप पर लगे जंग को हटाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल और सफेद सिरका वाले हैक को अपना सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में सबसे पहले दो ढक्कन विनेगर लें। अब इसमें एल्युमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा डाल के कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ समय के बाद फॉयल को निकालकर जंग लगी हुई जगह पर रगड़ते हुए साफ करें। बता दें कि विनेगर में मौजूद एसिडिक नेचर जंग को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है। इसके बाद पाइप को पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछते हुए साफ करें।

जेट स्प्रे की गंदी पाइप को कैसे साफ करें?

Aluminium foil hack to get rid rust from bathroom jet spray

बाथरूम में लगी जेट स्प्रे की काली से काली गंदी हुई जेट स्प्रे पाइप को साफ करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल वाला हैक अपना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फॉयल को थोड़ी चौड़ी पट्टी में काट लें। अब इस पर पहले टोमैटो कैचअप ( एस्पायर भी इस्तेमाल कर सकती हैं) की एक लेयर लगाएं। इसके बाद इस पर नमक पूरे में फैलाएं। कुछ देर सूखने देने के बाद इसे पाइप पर लपेटकर 10 मिनट के लिए छोड़े। फिर से रगड़ते हुए पूरी पाइप पर रगड़े। इस हैक से बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट के कम मेहनत में आसानी से पाइप साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-टॉयलेट का हैंड जेट स्प्रे हो गया है ब्लॉक, बिना प्लंबर बुलाए इस हैक से करें ठीक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP