पति या ससुर नहीं, अपने ही गांव का नाम लेने में शर्माती हैं महिलाएं...जानिए भारत के 5 ऐसे Villages जिनके बारे में सुनकर ही हंस पड़ते हैं लोग

Funny Indian villages name: क्या आप जानती हैं कि यूपी में एक ऐसा गांव है जिसका नाम लेने में वहां की महिलाओं को शर्म आती है? आइए, यहां जानते हैं कि आखिर क्यों अपने ही गांव का नाम लेने में महिलाएं शर्माती हैं और देश में ऐसे कौन-कौन से 5 गांव है जिनके बारे में सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है। 
funny Indian village names

Weird and funny name places in India: गांव का जिक्र जब भी आता है तो ज्यादातर लोगों के मन में चारों तरफ हरियाली, खेत-खलिहान और ताजे फल-सब्जियों की तस्वीर मन में छप जाती है। भले ही हम बड़े शहरों की ऊंची-ऊंची इमारतों में रहते हो, लेकिन किस गांव से हैं यह बताने में खूब गर्व महसूस करते हैं। लेकिन, आज हम यहां ऐसे गांवों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनका नाम सुनते ही लोगों की हंसी छूट जाती है। जी हां, भारत में ऐसे कई गांव हैं जिनके नाम सिर्फ अजीबो-गरीब नहीं, बल्कि अटपटे भी हैं।

अटपटे और अजीब नाम वाले गांव का जब भी कोई जिक्र आता है तो लोग हंसी-मजाक बनाने लगते हैं। जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोग भी अपने गांव का नाम बताने में शर्माते और कतराते हैं। आइए, यहां जानते हैं भारत के ऐसे 5 गांवों के बारे में जिनके नाम अजीबो-गरीब हैं।

यूपी का बालमपुर गांव

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर जिले में एक गांव पड़ता है बालमपुर। इस गांव का जब भी जिक्र आता है तो लोगों की हंसी छूट जाती है और इसके पीछे की वजह साफ तौर पर बालमपुर नाम है। ऐसा कहा जाता है कि इस गांव की महिलाएं जब अपने मायके जाती हैं, तो लोग खूब मजाक बनाते हैं। ऐसे में महिलाएं अपने गांव का नाम बताने में शर्माती हैं और पास के सटे बाजार का नाम लेती हैं। बता दें, बालम शब्द का मतलब प्रेमी या प्रियतम होता है। जिसकी वजह से बालमपुर नाम होने पर लोग हंसते या मजाक बनाते हैं

यूपी का पनौती गांव

UP funny villages name

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक गांव है, जिसका नाम पनौती है। यह सुनने में जितना अजीब और अटपटा लग रहा है, उतना ही सच है। बता दें, हिंदी भाषा में बने बनाए काम को बिगाड़ने वाले को पनौती कहा जाता है। ऐसे में जब भी इस गांव का जिक्र आता है तो पहले लोगों की हंसी छूटती है और फिर वह ऐसा नाम रखने की वजह पूछते हैं।

इसे भी पढ़ें: 300 साल पुरानी परंपरा का भार ढो रही हैं इस समुदाय की महिलाएं, घर के पुरुष अपनी ही बहन-बेटी के लिए लाते हैं ग्राहक...रौंगटे खड़े कर सकती है यह कहानी

तेलंगाना में भैंसा गांव

भैंसा एक जानवर होता है, यह तो सभी जानते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि तेलंगाना में एक कस्बे का नाम भैंसा है। हैरान होने की जरूरत नहीं है यह कस्बे का ऑफिशियल नाम है और कमाल की बात है कि इस नाम से रेलवे स्टेशन भी बना है। ऐसे में जिसकी भी ट्रेन भैंसा स्टेशन से गुजरती है तो वह एक बार बोर्ड पढ़कर हंस जरूर देता है।

यूपी का सुअर गांव

funny names of villages

एक मात्रा इधर से ऊधर और अर्थ का अनर्थ हो जाता है। जी हां, इसका परफेक्ट उदाहरण है यूपी का सु्अर गांव। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक गांव है जिसका नाम सुअर है। लेकिन, कुछ लोग मजाक और मस्ती का माहौल बनाने के लिए इसे सूअर (जानवर) बोलते हैं। अब आप सोचकर देखिए अगर आप कभी इस गांव जाएं और कोई आपसे पूछे कि आप कहां गए थे...तो जवाब सुनकर सामने वाले की अचानक हंसी निकल ही जाएगी।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों और किस वजह से काले कपड़े से ढक दिया गया था ताजमहल?

पंजाब का काला बकरा गांव

यूपी में सुअर गांव लोगों की हंसी-ठिठोली की वजह बनता है। तो पंजाब में काला बकरा। हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पंजाब के जालंधर के पास एक गांव है जिसका ऑफिशियल नाम ही काला बकरा है। ऐसा नाम होने की वजह से दूसरे गांव के लोग काला बकरा के निवासियों को चिढ़ाने और हंसी-मजाक करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

बता दें, देशभर में कई अतरंगी और अटपटे नाम वाले गांव हैं। जिनमें से कई के नाम बदले जा चुके हैं और कई के बदलने की कवायद चल रही है। हालांकि, नाम बदले जाने के बाद भी लोगों की जुबां पर पुराना नाम छाया रहता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP