herzindagi
year ender hot couples alia bhatt ranbir kapoor malaika arora arjun kapoor sushmita sen rohman shawl main

साल 2018 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे ये हॉट कपल्स

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का इश्क पिछले कुछ महीनों से खूब परवान चढ़ा। इसी तरह आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा के रोमांस के किस्से भी सोशल मीडिया में छाए रहे। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-28, 19:12 IST

साल 2018 को अगर इश्क के नाम डेडिकेट कर दिया जाए तो गलत नहीं होगा। इस साल बॉलीवुड सेलेब्स की ऐसी नई जोड़ियां बनीं, जो उनके फैन्स को सरप्राइज करने के साथ-साथ हैप्पी भी कर गईं। कहते हैं कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते। तो मैडम इनकी लव स्टोरी आखिरकार सबके सामने है। जहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रोमांस ने कैटरीना का दिल तोड़ा तो वहीं मलाइका अरोड़ा खान ने भी अपने दिल की आवाज सुनते हुए अर्जुन कपूर को अपना दिल दे दिया। इसी तरह सुष्मिता सेन भी रोहमन शॉल के लिए खुल्लमखुल्ला अपने प्यार का इजहार करने लगीं। यानी साल 2018 में फिजाओं में बस प्यार ही प्यार नजर आया। तो आइए जानते हैं इस साल की ऐसी टॉप जोड़ियों के बारे में, जो जल्द ही कर सकते हैं शादी का ऐलान-

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

year ender hot couples alia bhatt ranbir kapoor malaika arora arjun kapoor sushmita sen rohman shawl inside

सालभर सबसे ज्यादा चर्चा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ही रही है। एक मैगजीन को इंटरव्यू देते समय अपनी रिलेशनशिप के बारे में इस कपल ने हिंट कर दिया था। इस इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था, यह अभी बहुत नई है और मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता। लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि मैं आलिया के काम को और उनकी शख्सीयत को पसंद करता हूं। इस कपल को इनके पेरेंट्स की रजामंदी भी मिल चुकी है। इस बारे में ऋषि कपूर भी कह चुके हैं, नीतू उन्हें पसंद करती है, मैं पसंद करता हूं, रणबीर भी पसंद करता है, समझ लीजिए।' उधर आलिया भट्ट के पापा महेश भट्ट भी कह चुके हैं, 'आलिया रणबीर दोनों को एक दूसरे से प्यार है। यह जानने के लिए आपको किसी जीनियसनेस की जरूरत नहीं है।

 

आलिया रणबीर की दादी कृष्णा कपूर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई थीं। आलिया ऋषि कपूर के इलाज के दौरान उन्हें न्यूयॉर्क देखने भी गई थीं। इन चीजों से जाहिर है कि दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और जल्द ही इनके घर में शादी की शहनाइयों की गूंज सुनाई दे सकती है। भले ही कैटरीना कैफ का दिल इससे टूट गया हो लेकिन आलिया और रणबीर दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और लंबे वक्त तक एक दूसरे का साथ निभाने की ख्वाहिश रखते हैं। 

यह विडियो भी देखें

Read more : आलिया का दिल आया अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड पर

अरबाज खान-जॉर्जिया एड्रियानी

year ender hot couples alia bhatt ranbir kapoor malaika arora arjun kapoor sushmita sen rohman shawl inside

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने मार्च 2016 में एक दूसरे को तलाक दे दिया था, इसके बाद मलाइका के अर्जुन को डेट करने की अफवाहें जोर पकड़ने लगी थीं तो वहीं अरबाज ने जॉर्जिया एड्रियानी के साथ अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था। इतालवी मॉडल जॉर्जिया एड्रियानी अरबाज के साथ अपनी तस्वीरों पर अक्सर रोमांटिक कैप्शन देती रहती हैं और अरबाज के लिए अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं। गणेश चतुर्थी के दौरान घर पर होने वाली पूजा में अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ जब नजर आए थे, तभी से इनके एक-दूसरे के लिए सीरियस होने की बात सामने आने लगी, इस समय में मलाइका भी पूजा में शामिल हुईं थी और ये एक-दूसरे की मौजूदगी में भी कंफर्टेबल नजर आ रहे थे। हालांकि पहले सुनने में ये भी आया कि अरबाज के घरवाले उनकी शादी के हक में नहीं हैं। दरअसल मलाइका और अरबाज के रिश्ते में दरार आने के पीछे उनकी प्रोफेशनल फेल्योर को कारण माना जाता रहा। लेकिन अब उनकी शादी को लेकर हर तरफ सहमति बनती नजर आ रही है। यानी जल्द ही अरबाज खान जॉर्जिया के साथ कर सकते हैं जिंदगी भर साथ निभाने का वादा।  

मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर

year ender hot couples alia bhatt ranbir kapoor malaika arora arjun kapoor sushmita sen rohman shawl inside

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों लंबे वक्त से दोस्त रहे हैं। हालांकि इनकी रिलेशनशिप के बारे में दबी जुबान में पहले भी बात होती थी, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इसे स्वीकार नहीं किया। लेकिन जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच तलाक हो गया, इसके बाद इन्होंने अपनी रिलेशनशिप के बारे में धीरे-धीरे हिंट देने शुरू कर दिए। मलाइका जब इटली अपना बर्थडे मनाने गईं तो उन्होंने जिंदगी में प्यार आ जाने की बात अपने इंस्टाग्राम पर जाहिर की थी, जब वह वापस आईं तो अर्जुन कपूर भी उनके साथ नजर आ रहे थे। इसके बाद दोनों की नजदीकियां पब्लिकली नजर आने लगीं। कुछ वक्त पहले ही मलाइका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से खान टाइटल भी हटा लिया है, सिर्फ यही नहीं, उनके गले में जो पेंडेंट नजर आता है, उसमें भी दोनों के नाम के इनीशियल्स मिलते हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों साथ में मिलकर लोखंडवाला में प्रॉपर्टी भी खरीद चुके हैं। बहन अमृता अरोड़ा और करण जौहर की पार्टी में दोनों अक्सर साथ ही देखे जाते हैं। जाहिर है, ये एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं और अब सिर्फ रिश्ते पर औपचारिक मोहर लगने का ही इंतजार है। हम उम्मीद करेंगे कि आने वाले साल में मलाइका और अर्जुन अपने फैन्स को शादी की खुशखबरी सुनाएं।

सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल

year ender hot couples alia bhatt ranbir kapoor malaika arora arjun kapoor sushmita sen rohman shawl inside

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के बारे में अफेयर के बारे में जब चर्चा शुरू हुई तो सुष्मिता के फैन्स हैरान रह गए। सुष्मिता सेन अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ावों से गुजरी हैं और लंबे वक्त से उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला था। लेकिन जैसे ही उन्होंने रोहमन शॉल के साथ अपनी नजदीकियों को जाहिर करना शुरू किया, तो इस बारे में चर्चा भी गर्म हो गई। पहली बार यह कपल एयरपोर्ट पर साथ-साथ नजर आया। इसके बाद ये एक दूसरे के इंस्टाग्राम पर भी कमेंट और लाइक करते नजर आने लगे। सुष्मिता सेन के साथ रोहमन शॉल की अंडरस्टैंडिंग इतनी बेहतरीन है कि वे उनके साथ वर्कआउट से लेकर हॉलीडे तक उनके साथ हर वक्त क्वालिटी टाइम बिताना चाहती हैं। एक तस्वीर में रोहमन सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने के म्यूजिक सीखने के दौरान साथ बैठे भी नजर आए। अपने से 15 साल छोटे रोहमन के साथ सुष्मिता सेन काफी ज्यादा कंफर्टेबल फील कर रही हैं। सुनने में आ रहा है कि जल्द ही वह उनके साथ जिंदगी भर का साथ निभाने का फैसला ले सकती हैं। दोनों एक फैशन गाला में मिले थे और साथ में काफी एंजॉय किया था। तभी से इन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार यह जोड़ा अगले विंटर सीजन में शादी कर सकता है।

अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डेमेड्राइएड्स

year ender hot couples alia bhatt ranbir kapoor malaika arora arjun kapoor sushmita sen rohman shawl inside

अर्जुन रामपाल और मेहर जैसिया अपने समय के हॉट कपल हुआ करते थे, जब इन्होंने 20 साल बाद एक-दूसरे को डाइवोर्स दिया तो इनके फैन्स को बड़ा झटका लगा, लेकिन जल्द ही अर्जुन रामपाल के साउथ अफ्रीकी मॉडल और एक्टर गैब्रिएला डेमेड्राइएड्स के साथ लिंक-अप्स की बातें सामने आने लगीं। दोनों जब लगातार एक-दूसरे के साथ नजर आने लगे तो इनकी रिलेशनशिप की बातें और भी ज्यादा जोर पकड़ने लगीं। लंच और डिनर डेट्स पर दोनों को साथ देखा गया। बाद में इन्होंने एक बर्फीले पहाड़ पर साथ बिताए हैप्पी हॉलीडे की तस्वीर भी अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और अपनी रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अर्जुन रामपाल की सूनी हुई जिंदगी में गैब्रिएला के साथ एक बार फिर से बहार आ जाए। 

 

फरहान अख्तर-शिबानी डांडेकर

year ender hot couples alia bhatt ranbir kapoor malaika arora arjun kapoor sushmita sen rohman shawl inside

फरहान अख्तर भी जब लंबे वक्त तक अधुना अख्तर के साथ अपनी खुशहाल मैरिड लाइफ जीने के बाद अलग हुए तो इस पर काफी हैरानी जताई गई, लेकिन कुछ महीने पहले दोनों ने इशारों-इशारों में अपनी रिलेशनशिप के बारे में जाहिर कर दिया। वैसे फरहान का नाम इससे पहले श्रद्धा कपूर और अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन अब शिबानी का साथ उन्हें रास आ रहा है। शिबानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी वैकेशन्स की तस्वीर साझा की थी, जिसमें नजर आ रहे शख्स को लेकर हर किसी के मन में जानने की लालसा थी, बाद में फरहान ने वही तस्वीर साझा करते हुए एक लव इमोजी के साथ अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म कर दी। हम उम्मीद करते हैं कि फरहान अख्तर की लव-लाइफ इसी तरह से खुशगवार बनी रहे और वे शिबानी डांडेकर के साथ नए साल में जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर लें।

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।