सूरत देश में सबसे बड़ा कपड़ा उत्पादन केंद्र माना जाता है। यहां की साड़ियों से लेकर सूट तक हर चीज देश के कोने-कोने में भेजी जाती है। लोग यहां दूर-दूर शहरों से थोक के कपड़े भी खरीदने आते हैं, क्योंकि बजट में यहां कपड़े आप वजन के हिसाब से ले सकते हैं। यहां कपड़े बनने के साथ-साथ रंग भी होता है। यहां की कपड़ा क्वालिटी और खूबसूरत डिजाइन लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। यही कारण है कि दूर शहरों से घूमने के लिए आए लोग भी यहां शॉपिंग का प्लान बनाते हैं। वह शहर में घूमने के साथ-साथ सूरत की अच्छी सूट मार्केट और सूरत की अच्छी दुपट्टा मार्केट भी ढूंढते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सूरत की बजट वाली कपड़ा मार्केट के बारे में विस्तार से बताएंगे।
सूरत टेक्सटाइल मार्केट (Best Market inSurat)
इस मार्केट की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां से आप बार्गेनिंग भी कर सकते हैं। यहां आपको थोक में रेडीमेड सूट तो मिलेंगे ही साथ में आपको सूट का कपड़ा भी मिल जाएगा। आप अपनी पसंद से कपड़ा खरीद कर सूट सिलवा सकते हैं और बेच सकते हैं। इसी तरह यहां मार्केट में आपको एक से एक साड़ी की दुकानें भी मिल जाएंगी। बस ध्यान रखें कि बार्गेनिंग सही जगह करें। कई जगहों पर कपड़े सस्ते होते हैं, लेकिन दुकानदार उसे ज्यादा भाव में बेचता है। अगर आप बजट में ही कपड़े लेना चाहती हैं, तो 3 से 4 जोड़ी कपड़े एक साथ खरीदें, इससे आपको डिस्काउंट थोक के भाव वाला लगाया जा सकता है। रिंग रोड पर आपको थोक में कपड़ों की दुकानें बहुत सारी मिल जाएंगी।
- लोकेशन- पलाजो, रिंग रोड, होटल टेक्स के पास, सूरत, गुजरात
सूरत शनिवारी बाजार- सूरत का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट (Surat Kapda Bazar)
सूरत में अगर आप घूमने पहुंचे हैं और सबसे सस्ता होलसेल मार्केट खोज रहे हैं, तो आपको सूरत शनिवारी बाजार में जाना चाहिए। क्योंकि, यहां केवल कपड़े ही नहीं बल्कि कपड़ों को सजाने को लेकर भी अच्छी-अच्छी चीजें मिल जाएंगी। आप दुपट्टे को सजाने के लिए एक से एक लैस और लटकन तो खरीद ही सकते हैं। इसके साथ ही आप सुंदर तरह-तरह के शॉर्ट कुर्ते भी खरीद पाएंगी। यह मार्केट शनिवार के दिन लगती है, इसलिए आपको समय का ध्यान रखना होगा।यह जगहसस्ते में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं।
- लोकेशन- श्री नीलकंठ प्लाजा, योगी चौक, सामने। कुरान रेस्तरां, योगी चौक ग्राउंड, चीकूवाड़ी, नाना वराछा, सूरत
सूरत चौटा बाजार (Wholesale Clothing Market In Surat)
अगर गुजराती कपड़ों के शौकीन हैं, तो आपको सूरत चौटा बाजार जाने का प्लान बनाना चाहिए। क्योंकि, सूरत चौटा बाजार में आपको हर तरह की चीजें खरीदने का मौका मिलेगा। यहां आपको 200 से डिजाइनर रेडीमेड सूट मिल जाएंगे। आप थोक में अगर ढेर सारे कुर्ते लेते हैं, तो यह आपको और भी ज्यादा सस्ते में मिलेंगे। 1 या 2 दिन के लिए घूमने गए लोग यहां शॉपिंग के लिए जा सकते हैं।
- लोकेशन-भागा तलाव मेन रोड, चौटा पुल, शाहपुर, सैयदपुरा, सूरत, गुजरात
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों