herzindagi
golden saree for wedding season hindi

गोल्डन साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपको आएंगे बेहद पसंद

गोल्डन कलर की साड़ी देखने में काफी क्लासी और रॉयल लुक देती है।
Editorial
Updated:- 2022-11-28, 17:33 IST

आप और हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। बात अगर किसी शादी या पार्टी की करें तो आजकल साड़ी पहनना बेहद पसंद किया जा रहा है। जब बात साड़ी की हो तो गोल्डन कलर हमेशा से ही एवरग्रीन रहा है।बता दें कि गोल्डन कलर की साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है।

वहीं गोल्डन कलर की साड़ी देखने में भी काफी रॉयल और क्लासी लुक देती है। अगर आप भी गोल्डन कलर की साड़ी को पहनना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं गोल्डन साड़ी के अलग-अलग डिजाइन और बताने वाले हैं उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

बनारसी साड़ी

banarasi silk saree

गोल्डन बैज कलर की ये बनारसी साड़ी के साथ आप बन हेयर स्टाइल को ट्राई करें और उसे सजाने के लिए आप ताजे गजरे की बेल का इस्तेमाल करें।अगर आपकी उम्र 30 वर्ष से ज्यादा है तो इस तरीके का डिजाइन आप पर खूब खिलेगा। (लेटेस्ट जरकन ऑउटफिट डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसे साड़ी लुक के साथ आप ज्वेलरी के लिए हैवी झुमकी को कैरी करें। साथ ही अगर आपके कंधें भारी हैं तो आप फुल स्लीव्स डिजाइन को ब्लाउज के लिए चुनें।

इसे भी पढ़ें :  सगाई से लेकर शादी तक के लिए सेलेब्स के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

सीक्विन साड़ी

sequin golden saree

आजकल सीक्विन वर्क को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरीके का डिजाइन आप कॉकटेल नाइट से लेकर शादी तक के लिए कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसी साड़ी आप रात के समय के लिए चुनें। ऐसी ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।

HZ Tip : इस तरीके की साड़ी के साथ आप आल्टर-नेक ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप केवल स्टोन वाले हैवी इयररिंग्स को चुनें। ऐसी साड़ी के साथ मेकअप के लिए स्मोकी आई मेकअप या न्यूड मेकअप को चुनें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : परफेक्ट लुक के लिए इस दिवाली नेट साड़ी को चुनें,  देखें डिजाइंस

 

कांजीवरम सिल्क साड़ी

kanjivaram golden saree

बता दें कि ऐसी साड़ी देखने में काफी रॉयल लुक देती है। इस तरह की साड़ी को आप दिन और रात किसी भी वक्त के लिए ट्राई क्र सकती हैं। बता दें ऐसी साड़ी आपको तकरीबन 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल को चुनें और उसे सजाने के लिए लाल गुलाब का इस्तेमाल करें। (फ्लोरल डिजाइन ऑउटफिट के डिजाइन)

HZ Tip : इस तरीके की साड़ी के साथ आप बोल्ड रेड लिपकलर को चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए ग्रीन कलर को स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक कंप्लीट नजर आएगा।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये गोल्डन कलर की साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए।

Image Courtesy : Karagiri, zaribanaras 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।