500 रुपये से कम में मिल रही इन साड़ियों को पहन आप दिखेंगी और खूबसूरत

साड़ी पहनना हमें बहुत अच्छा लगता है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिर्फ 500 रुपये से भी कम में मिलने वाली साड़ियों की जानकारी। खास बात यह है कि आप इन्हे ऑनलाइन मंगा सकते हैं। 

 
trending saree for ladies

Saree Under 500: फैशन ट्रेंड में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं, लेकिन आप साड़ी को किसी भी फंक्शन पर पहन सकते हैं। फिर चाहे बच्चों की पेरेंट्स मीटिंग हो या परिवार में किसी भी शादी। कम से कम खर्च में बढ़िया लुक पाने के लिए साड़ी पहनना बढ़िया विकल्प है।

बहरहाल बहुत से लोग सोचते हैं कि साड़ी को खरीदने में ज्यादा खर्चा आता है तो बता दें कि ऐसा नहीं है। आप मात्र 500 रुपये से कम के खर्च में भी एक से एक साड़ियां खरीद सकती हैं। आइए देखते हैं कुछ साड़ियों के डिजाइन जिन्हें आप 500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

बांधनी साड़ी पहन लें खूबसूरत लुक

bandhnee saree

इन दिनों बांधनी साड़ी एक बार फिर ट्रेंड में है। Ajio पर यह खूबसूरत साड़ी सिर्फ 450 रुपये में मिल रही है। इस तरह की साड़ी को पहन आप सिंपल और स्टाइलिश लुक दोनों पा सकती हैं। अलग-अलग स्टाइल के ब्लाउज आपकी साड़ी में चार चांद लगा देंगे। इस साड़ी की असल कीमत की बात करें तो वो 1500 है, जिस पर इन दिनों 70% की छूट मिल रही है।

इसे भी पढ़ेंःSummer Saree Collection: अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें साड़ी की ये डिजाइंस

इस साड़ी को पहन पाएं स्टाइलिश लुक

black and white saree sale

अगर आप जॉर्जेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन हर स्किन टोन और साइज की महिलाओं को जचता है। 1299 रुपये की यह साड़ी 64% ऑफ के बाद Myntra पर सिर्फ 467 रुपये की मिल रही है।

रोजाना पहनने के खरीदें कॉटन की साड़ी

cotton saree sale

कुछ महिलाएं घर पर कॉटन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी कॉटन साड़ी खरीदना चाह रही हैं तो आप इस खूबसूरत साड़ी को खरीद सकती हैं। यह साड़ी JioMart पर सिर्फ 331 रुपये की मिल रही है।

इस साड़ी पर मिल रहा है 72% ऑफ

online saree sale

इन दिनों आपको ऑनलाइन अलग-अलग प्लेटफार्म पर साड़ी की सेल देखने को मिलेगी। फोटो में नजर आ रही खूबसूरत साड़ी भी Myntra पर सेल के बाद सिर्फ 467 रुपये की मिल रही है।

इसे भी पढ़ेंःSaree Draping Hacks: साड़ी में ज्‍यादा से ज्‍यादा प्‍लेट्स बनाने के लिए अपनाएं ये हैक्‍स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Meesho, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP