Summer Saree Collection: अपनी वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें साड़ी की ये डिजाइंस

गर्मियों के मौसम में अपनी वॉर्डरोब में आप भी कुछ लाइट वेट डिजाइनर साड़ियों को जगह दे सकती हैं और अपने एथनिक लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

saree collection with price india

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और हमने इस बार समर सीजन में स्टाइलिश नजर आने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बाजार में समर सीजन के लिए एक से बढ़कर एक स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स नजर आने लगे हैं। इतना ही नहीं, एथनिक आउटफिट्स में भी आपको कई लेटेस्ट विकल्प मिल जाएंगे। खासतौर पर अगर आप साड़ी लवर हैं, तो इस बार समर साड़ी कलेक्शन में आपको काफी कुछ नया मिल सकता है।

बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस ने पहले से ही अपने समर साड़ी लुक्स को इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर करना शुरू कर दिया है। अगर आप इस बार के लेटेस्ट साड़ी कलेक्शन की झलक देखना चाहती हैं, तो आपको भी एक बार इस आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।

latest summer saree collection designs

मल्टी कलर्ड लहरिया साड़ी

  • लहरिया साड़ी का ट्रेंड नया नहीं है, मगर इसमें आपको नए और यूनिक पैटर्न हमेशा ही देखने को मिल जाएंगे। गर्मियों के मौसम में यह साड़ी आपको कूल एथनिक लुक दे सकती है।
  • इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस विद्या बालन ने फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन की हुई बेहद खूबसूरत मल्टी कलर्ड लहरिया साड़ी पहनी हुई है। बाजार में आपको इस तरह की साड़ी शिफॉन, जॉर्जेट और सिंथेटिक फैब्रिक में मिल जाएगी। बेस्‍ट होगा कि आप शिफॉन फैब्रिक की साड़ी का चुनाव करें क्योंकि मौसम के हिसाब से यह एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है।
  • लहरिया साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज की जगह आप स्‍टाइलिश ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप कॉटन या टेरीकॉट का प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं।
summer saree collection

प्रिंटेड क्रेप साड़ी

  • क्रेप फैब्रिक भी समर सीजन के हिसाब से एक बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। बेस्ट बात तो यह है कि बाजार में आपको एक से बढ़कर एक प्रिंट में क्रेप साड़ी मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी ऐसी ही एक साड़ी कैरी की हुई, जिसे फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है।
  • बाजार में आपको सिंपल सोबर, मगर डिजाइनर प्रिंट वाली साड़ी में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आप उन्हें अपनी समर वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं। आप इस तरह की साड़ी को डे या नाइट किसी भी वक्त कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आप फैंसी डिजाइनर वाले ब्लाउज जैसे- बस्टर स्‍टाइल, ब्रालेट, स्‍ट्रैप या फिर हॉल्टर नेक लाइन का चुनाव करती हैं, तो प्रिंटेड क्रेप साड़ी में आपको स्‍टाइलिश लुक भी मिल जाएगा।
saree collection designs

बनारसी अही साड़ी

वाराणसी शहर की कई साडि़यां हिंदुस्‍तान भर में फेमस है। यहां आपको सिल्‍क, फाइन नेट और सॉफ्ट ऑर्गेंजा फैब्रिक सभी कुछ मिल जाएगा। इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस करिश्‍मा कपूर ने फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की हुई बनारसी अही साड़ी कैरी की है, जोकि एक सॉफ्ट ऑग्रेंजा फैब्रिक पर तैयार की जाती है।

बाजार में आपको इस फैब्रिक की ढेरों साडि़यां मिल जाएंगी। आप भी इन्‍हें सिंपल या डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इस तरह की साड़ी को किसी छोटे-मोटे फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

तो अगर आप भी इस समर सीजन में अपनी वॉर्डरोब सेट करने के बारे में सोच रही हैं तो आपको भी एक बार ऊपर दिखाई गई साड़ियों की डिजाइंस पर गौर फरमाना चाहिए और ऐसी कुछ लाइट वेट समर साड़ियों को अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहिए चाहिए।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP