Shopping Market: सस्ती ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए एक्सप्लोर करें रायबरेली की विषम्भर मार्केट

अगर आपको ज्वेलरी खरीदना पसंद है, तो आप रायबरेली के विषम्भर मार्केट से जाकर शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर सस्ती और अच्छी ज्वेलरी मिलती है।

raebareli market for  jewellery shopping

ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइन को खरीदना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हमें जब भी मौका मिलता है, तो हम या तो गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं या आर्टिफिशियल ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइन को सर्च करके उन्हें खरीदते हैं। लेकिन अगर आपको लाइट वेट और अच्छे डिजाइन में ज्वेलरी लेनी है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने लिए मार्केट से जाकर ज्वेलरी खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको मेटल और डिजाइन दोनों के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाएगी। इसके लिए आप रायबरेशी की विषम्भर मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं, आप यहां से किस तरह की ज्वेलरी को खरीद सकती हैं।

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की करें शॉपिंग

Oxidised jewellery shopping

अगर आपको अपने आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप रायबरेली के विषम्भर मार्केट से जाकर शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको अलग-अलग तरह की ज्वेलरी मिल जाती है। जिसे आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इसके अलावा आप मार्केट से जाकर यह भी देख सकती हैं, कि ज्वेलरी लाइटवेट हैं या नहीं। यहां पर इस तरह की ज्वेलरी आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।

सिल्वर ज्वेलरी की करें शॉपिंग

कई बार ऐसा होता है कि सिल्वर ज्वेलरी भी पहनकर अच्छी लगती है। अगर आपको भी पसंद है ज्वेलरी पहनना तो इसकी भी शॉपिंग आप इस मार्केट से जाकर कर सकती हैं। इस मार्केट में आपको आर्टिफिशियल सिल्वर ज्वेलरी से लेकर रियल सिल्वर ज्वेलरी भी मिल जाएगी। जिसे आप अपनी पसंद के डिजाइन के हिसाब से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सस्ते में खरीदना चाहती हैं आर्टिफिशियल ज्वेलरी तो नोएडा की ये सुनहरी मार्केट करें एक्स्प्लोर

ब्राइडल ज्वेलरी की करें शॉपिंग

Jewellery shopping ideas

आप इस मार्केट से जाकर ब्राइडल ज्वेलरी की भी शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन की ब्राइडल ज्वेलरी भी मिल जाएगी। जिसे आप अपनी शादी या उसके बाद भी पहन सकती हैं। यहां स्टोन वर्क से लेकर पर्ल हर तरह की ज्वेलरी मिल जाती है। आप चाहें, तो इन्हें रेंट पर भी खरीद सकती हैं।

मार्केट के बारे में जरूरी जानकारी

  • यह मार्केट मंगलवार को बंद रहती है, तो आप इस दिन शॉपिंग करने के लिए न जाए।
  • यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहती है।
  • इस मार्केट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल करें। इससे आप जाम में नहीं फसेंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP