ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइन को खरीदना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए हमें जब भी मौका मिलता है, तो हम या तो गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं या आर्टिफिशियल ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइन को सर्च करके उन्हें खरीदते हैं। लेकिन अगर आपको लाइट वेट और अच्छे डिजाइन में ज्वेलरी लेनी है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने लिए मार्केट से जाकर ज्वेलरी खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपको मेटल और डिजाइन दोनों के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाएगी। इसके लिए आप रायबरेशी की विषम्भर मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं, आप यहां से किस तरह की ज्वेलरी को खरीद सकती हैं।
अगर आपको अपने आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप रायबरेली के विषम्भर मार्केट से जाकर शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको अलग-अलग तरह की ज्वेलरी मिल जाती है। जिसे आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इसके अलावा आप मार्केट से जाकर यह भी देख सकती हैं, कि ज्वेलरी लाइटवेट हैं या नहीं। यहां पर इस तरह की ज्वेलरी आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।
कई बार ऐसा होता है कि सिल्वर ज्वेलरी भी पहनकर अच्छी लगती है। अगर आपको भी पसंद है ज्वेलरी पहनना तो इसकी भी शॉपिंग आप इस मार्केट से जाकर कर सकती हैं। इस मार्केट में आपको आर्टिफिशियल सिल्वर ज्वेलरी से लेकर रियल सिल्वर ज्वेलरी भी मिल जाएगी। जिसे आप अपनी पसंद के डिजाइन के हिसाब से खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सस्ते में खरीदना चाहती हैं आर्टिफिशियल ज्वेलरी तो नोएडा की ये सुनहरी मार्केट करें एक्स्प्लोर
यह विडियो भी देखें
आप इस मार्केट से जाकर ब्राइडल ज्वेलरी की भी शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन की ब्राइडल ज्वेलरी भी मिल जाएगी। जिसे आप अपनी शादी या उसके बाद भी पहन सकती हैं। यहां स्टोन वर्क से लेकर पर्ल हर तरह की ज्वेलरी मिल जाती है। आप चाहें, तो इन्हें रेंट पर भी खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Mere Shehar Ka Jalwa : सस्ती और अच्छी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बेस्ट है फरीदाबाद का एनआईटी 1 मार्केट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।