केवल 500 रुपये में मिल जाएंगी गर्मियों के लिए वेस्टर्न प्रिंटेड ड्रेस

पैसे बचाने के लिए आपको किसी भी चीज को खरीदने से पहले एक बार उसपर रीसर्च जरूर करनी चाहिए। वहीं रीसर्च करने के लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकती हैं।

printed dress under  rs

स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है और इसी चक्कर में हम न जाने कितने ही पैसे खर्च कर देते हैं। वहीं गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है और इस मौसम में खासकर हम वेस्टर्न ड्रेसेस पहनना पसंद करते हैं।

मार्केट में आपको कई डिजाइन और वैरायटी में तरह-तरह की वेस्टर्न ड्रेसेस मिल जाएंगी, लेकिन इनके दाम इतने ज्यादा होते हैं कि हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेस्टर्न ड्रेसेस के कुछ ऐसे पैटर्न्स और डिजाइंस जो आपको मात्र 500 रुपये में मिल जाएंगी।

ग्राफिक प्रिंट ड्रेस

graphic print dress

ग्राफिक प्रिंट आजकल काफी चलन में है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको मार्केट में लगभग 450 रुपये में मिल जाएगी। वहीं इस ग्राफिक प्रिंट ड्रेस का असल दाम करीब 900 रुपये है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली सैंडल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :पैसे है बचाने तो दिल्ली की इन मार्केट्स से करें गर्मियों के लिए वेस्टर्न ड्रेसेस की खरीदारी

फिट एंड फ्लेयर ड्रेस

fit and flare dress

इस तरह का प्रिंट हमेशा चलन में रहता है। वहीं इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में लगभग 499 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की ड्रेस के साथ आप स्नीकर शूज को कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस का असल दाम करीब 1000 रुपये है।

बांधनी प्रिंट ड्रेस

bandhani print dress

बांधनी प्रिंट सदाबहार पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको लगभग 499 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस तरह की ड्रेस के साथ आप हाई हील्स कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस का दाम बिना डिस्काउंट के करीब 2000 रुपये है।इसे भी पढ़ें :इन मार्केट से खरीदें सुंदर जयपुरी कुर्ती

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

floral print dress

फ्लोरल प्रिंट तो अक्सर गर्मियों के मौसम में काफी पसंद किया जाता है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती ड्रेस आपको मार्केट में लगभग 480 रुपये में मिल जाएगी। इस ड्रेस पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि इस ड्रेस का दाम डिस्काउंट के बिना करीब 1100 है।

अगर आपको मात्र 500 रुपये में मिलने वाली ये प्रिंटेड वेस्टर्न ड्रेसेस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : flipkart, ajio, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP