केवल 500 रुपये से कम में मिलते हैं सर्दियों में पहनने वाली ये चीजें, जानें

सर्दियों में दाम में स्टाइलिश दिखना अब आपको केवल 500 रुपये की जरूरत है।

woolen under rs

स्टाइलिश दिखना हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं आए दिन अपने लुक में तरह-तरह के बदलाव करती ही रहती हैं। बात अगर सर्दियों में स्टाइलिश दिखने की करें तो महिलाओं के लिए ये काफी मुश्किल टास्क बन जाता है।

साथ ही स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाओं को काफी पैसे भी खर्च करने पड़ जाते हैं, लेकिन अगर आपको सही दाम में लेटेस्ट डिजाइन और स्टाइल के वूलेन वियर आपको मिल जाएं तो ये सोने पर सुहागा होगा। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं केवल 500 रुपये तक में मिलने वाले वूलेन वियर, जिन्हें पहन कर आप दिख सकती हैं बेहद लाजवाब और कर सकती हैं अपने फैशन सेंस को अपग्रेड।

वूलेन जैकेट

WOOLEN JACKET

इस तरह की जैकेट देखने में जितनी स्टाइलिश नजर आ रही है, पहनने में उतनी ही आरामदायक है। साथ ही इस तरह का डिजाइन आपको करीब 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे जीन्स से लेकर कुर्ती तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :मात्र 1000 रुपये में मिल जाएंगे आपको ये कुर्ती-प्लाजो के सेट, देखें डिजाइंस

वूलेन लेग्गिंग

WOOLEN LEGGINGS

इस तरह की लेग्गिंग पहनने में काफी सॉफ्ट और आरामदायक महसूस होती है। ऐसी लेग्गिंग आपको करीब 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आप इसे कुर्ती से लेकर स्वेटर तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

वूलेन कुर्ती

WOOLEN KURTI

देखने में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं ऐसी कुर्ती। इसमें आपको कई तरह के और भी डिजाइन व कलर आसानी से मिल जाएंगे। ऐसी कुर्ती करीब 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसे जीन्स तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :मात्र 500 रुपये में बनाएं मेकअप किट

वूलेन टॉप

WOOLEN TOP

ऐसा वूलेन टॉप आप जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का स्वेटर आपको करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह में आपको कई और भी वैरायटी आसानी से देखने को मिल जाएगी। (लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन)

वूलेन ग्लव्स

WOOLEN GLOVES

अगर आप अपने विंटर लुक को कंप्लीट करना चाहती हैं तो आप इस तरह का वूलेन फ्रिल वाला ग्लव्स खरीद सकती हैं। इसमें आपको कई डिजाइन और कलर भी आसानी से मिल जाएगी। साथ ही ऐसा ग्लव्स आपको करीब 450 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये सिल्क साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP