शॉपिंग के लिए चांदपोल मार्केट है एकदम बढ़िया, जमकर करें खरीदारी

अगर आप राजस्थान में हैं और शॉपिंग करने के लिए कोई जगह तलाश रहे हैं, तो आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

know about chandpole market in details

जयपुर शहर भारत संघ के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी है। जयपुर राजस्थान का सबसे बडा शहर है। जयपुर को पिंक सिटी अथवा गुलाबी नगरी भी कहते है। यहां पर देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अगर आप शॉपिंग करने के लिए मार्केट की तलाश कर रही हैं, तो आपको चांदपोल बाजार जरूर जाना चाहिए।

यह मार्केट न सिर्फ जयपुर में फेमस है बल्कि पूरे भारत में अपनी खासियत के लिए जानी जाती है। जयपुर के इस बाजार में इतनी रौनक रहती है कि यहां खरीदारी का अपना ही मजा है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं यहां से आप किन-किन चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं।

चांदपोल मार्केट के बारे में जानें

chandpole market in hindi

जयपुर के सबसे फेमस मार्केट में से एक है चांदपोल बाजार। यह हस्तशिल्प और संगमरमर शिल्प का केंद्र है जो दुनिया भर के पर्यटकों को शहर के इस हिस्से में लाने के लिए मजबूर करता है। कहा जाता है कि यह मार्केट गुलाबी शहर की रंगीन संस्कृति में एक झलक प्रदान करता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-Jaipur Market : जयपुर का बापू बाजार है काफी फेमस, जानें क्या है खासियत

किफायती दामों पर करें कपड़ों की खरीदारी

Best in chandpole in hindi

अगर आपको ट्रेडिशनल कपड़ों और ज्वैलरी की शॉपिंग करनी है तो इसके लिए चांदपोल बाजार बहुत अच्छा है। यहां आपको विशेष रूप से हैंडीक्रॉफ्ट्स और जयपुरी कलात्मक आपको यहां तमाम सामान मिलेगा। यहां से आप बहुत कम दाम में कपड़े भी खरीद सकते हैं।

सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि पुरुष के लिए भी यहां बहुत कम कीमत में कपड़ा मिलता है। कहा जाता है कि यहां बेहतरीन से बेहतरीन सूट लगभग 500 रुपये के अंदर मिल जाते हैं। वहीं जयपुरी कढ़ाई में लहंगा, साड़ी आदि सब कुछ मिलेगा।

'खजाने वालों का रास्ता' साज-सज्जा का सामान

इस मार्केट में 'खजाने वालों का रास्ता' काफी फेमस है, जहां आपको साज-सज्जा का सामान, पारंपरिक जूतियां, लकड़ी के बने सामान और एक से बढ़कर एक डिजाइन वाली कालीन के डिजाइन नजर आएंगे। अगर आपको घर का फर्नीचर या लकड़ी का कोई सामान खरीदना है, तो आपको इस गली को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

ज्वेलरी खरीदने के भी हैं ऑप्शन

chandpole market shopping guide

जब हम मार्केट की बात करते हैं तो इसमें ज्वेलरी या कपड़े शामिल न किए जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस मार्केट में आपको कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज के भी कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे क्योंकि यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कई दुकानें हैं, जहां आपको सस्ते दामों पर लगभग हर क्वालिटी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल जाएगी।

आप रिंग, चूड़ियां, चोकर, सेट, नथ, हैंडबैग आदि सस्ते दामों पर खरीद सकती हैं। इस मार्केट से ज्वेलरी खरीदने की खासियत यही है कि यहां सब आपको जयपुरी टच में मिलेगा। (आर्टिफिशियल ज्‍वेलरी के लिए फेसम मार्केट)

चांदपोल बाजार खुलने समय

यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात तक खुला रहता है। आप इसे कभी भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-जयपुर में उठाना है शॉपिंग का लुत्फ तो वहां की इन पांच जगहों पर जरूर जाएं

चांदपोल बाजार कैसे पहुंचें?

यह चांदपोल बाजार तक पहुंचने के लिए आप स्थानीय परिवहन से एक टैक्सी बुक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं, तो पहले ट्रेन या फिर बस से जयपुर जाएं और वहां से बस या कार बुक करें।

अब जब भी आप जयपुर जाएं तो इस मार्केट को अपनी विजिटिंग लिस्ट में जरूर शामिल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-(@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP