herzindagi
gumti no. market new pic

कानपुर का गुमटी नंबर 5 मार्केट सस्‍ता और फैशनेबल सामन

कानपुर शहर में घुमने जा रही हैं या फिर कानपुर के आस-पास रहती हैं और इस शहर में शॉपिंग करने का प्‍लान कर रही हैं, तो आपको एक बार गुमटी नंबर 5 की मार्केट जरूर जाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-12-15, 19:40 IST

उत्‍तरप्रदेश के बड़े शहरों में एक कानपूर का नाम कई वजह से पूरे विश्‍व भर में प्रसिद्ध है। नवाबी आन, बान और शान के इस शहर में आपको खाने-पीने के इतने सारे आइटम्‍स मिल जाएंगे कि आप खाते-खाते थक जाएंगी मगर आइटम खत्‍म नहीं होंगे। अगर आपका कभी वहां जान हो, तो एक बार कानपुर की मार्केट्स का भी भ्रमण जरूर करें। यहां आपको एक से बढ़कर एक चीज खरीदने को मिल जाएंगी। खासतौर पर आपको यहां पर कपड़े, चमड़े के सामान और गहनों की बहुत सारी नई वैरायटी देखने को मिलेंगी। 

वैसे तो किसी भी बड़े शहर की तरह यहां भी ढेरों बाजार हैं, जहां से आप सस्‍ती और अच्‍छी शॉपिंग कर सकती हैं। मगर आपको लेटेस्‍ट फैशन की तलाश है, तो एक बार आपको शहर की गुमटी नंबर-5 मार्केट में आना चाहिए। यह सेंट्रेस स्‍टेशन से मात्र 5 किलो मीटर की दूरी पर है। यहां पहुंचना भी मुश्किल नहीं है। आप यहां आने के लिए डायरेक्‍ट ऑटो स्‍टेशन के पास से ही ले सकती हैं। 

तो चलिए आज हम आपको इस मार्केट के बारे में सब कुछ बताते हैं और यह भी बताते हैं कि आप यहां से क्‍या-क्‍या सस्‍ते दामों में अच्‍छा खरीद सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- लुधियाना का चौरा बाजार देश में इतना प्रसिद्ध क्यों है? आप भी जानें

kanpur gumti no. market shopping guide

गुमटी मार्केट से क्‍या खरीदें 

आपको अगर पंजाबी स्‍टफ चाहिए तो आपको इस मार्केट में जरूर आना चाहिए क्‍योंकि यह मार्केट जिस एरिया में हैं, वहां आपको पंजाबी ज्‍यादा नजर आएंगे इसलिए इस मार्केट में सबसे ज्‍यादा जो सामान मिलता है वह हैं डिजाइनर कपड़ें। आपको यहां पर हर प्राइज में डिजाइनर और अच्‍छी क्‍वालिटी के आउटफिट्स मिल जाएंगे। यहां आपको डिजाइनर पार्टी वियर साड़ी, लहंगे, गाउन और अन्‍य सभी ट्रेंडी और फैशनेबल कपड़े मिलेंगे। यदि प्राइज की बात की जाए तो आपको यहां पर बार्गेंनिंग का मौका नहीं मिलेगा, मगर वैरायटी इतनी मिलेगी कि आप देखते-देखते थक जाएंगे। 

यह विडियो भी देखें

गुमटी मार्केट में ज्‍वेलरी शॉप 

कपड़ों की तरह ही यहां आपको ज्‍वेलरी में भी ढेरों वैरायटी मिलेंगी। पंजाबियों को सजने संवरने का ज्‍यादा ही शौक होता है और वो थोड़ा लाउड लुक पसंद करते हैं इसलिए यहां आपको ज्‍वेलरी भी भारीभरकम डिजाइंस की मिलेंगी और इनमें भी आपको ऐसी वैरायटी मिलेगी, जो आपको कानपुर की अन्‍य किसी मार्केट में देखने को नहीं मिलेगी। वैसे सस्‍ती ज्‍वेलरी के लिए कानपुर का शिवाला मार्केट भी बहुत फेमस है और मगर यहां आपको वो क्‍वालिटी नहीं मिलेगी जो आपको गुमटी की मार्केट में मिलेगी। 

इसे जरूर पढ़ें- सस्ते दामों में फैब्रिक से लेकर लेस तक को खरीदने के लिए दिल्ली की इन मार्केट्स का लगायें चक्कर

kanpur gumti no. market

गुमटी मार्केट कब जाएं 

आपको बता दें कि जहां कानपुर की अन्‍य मार्केट आपको संडे को बंद मिलेंगी वहीं गुमटी और उससे जुड़ी सीसमउ मार्केट संडे को खुली रहती हैं और मंडे को बंद होती हैं। संडे के दिन यहां इतनी भीड़ होती है कि पैर रखना भी मुश्किल होता है इसलिए बेस्‍ट होगा कि आप मंगलवार या बुधवार को इस मार्केट में शॉपिंग करने का प्‍लान करें। आपको बता दें कि शादी की शॉपिंग के लिए यह मार्केट बेस्‍ट है। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।