ज्वैलरी से हम सभी को खासा लगाव होता है। जब भी हम कहीं बाहर घूमने के लिए जाती हैं तो अपने लिए एक ज्वैलरी पीस जरूर खरीदती हैं। ज्वैलरी में इन दिनों ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है। गोल्ड, सिल्वर से लेकर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी तक, कई तरह के ज्वैलरी पीसेस खरीदे जा सकते हैं। हालांकि, अगर आप बजट फ्रेंडली ज्वैलरी खरीदने के मूड में हैं तो आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को प्राथमिकता दे सकती हैं। इसका अपना एक अलग ही लुक होता है, जो आपके ओवर ऑल स्टाइल को बदल देता है।
अगर आप घूमने के लिए उदयपुर गई हैं तो यहां पर भी आपको बेहतरीन ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी आसानी से मिल जाएगी। उदरपुर को झीलों के शहर के रूप में जाना जाता है। यह स्थान ना केवल घूमने के लिए मशहूर है, बल्कि यहां पर आपको शॉपिंग का भी अपना एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑक्सीडाइज़्ड ज्वैलरी खरीदने के लिए उदयपुर की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं-
यह बाजार सिटी पैलेस के पास स्थित है और यह मुख्य रूप से पारंपरिक राजस्थानी वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है। यदि आप सच्ची राजस्थानी कला के प्रशंसक हैं, तो यह बाज़ार आपके लिए उदयपुर में खरीदारी करने का स्थान है। स्थानीय लोग यहां अक्सर खरीदारी के लिए आते हैं, इसलिए यहां पर दाम भी वाजिब हैं। जब आप यहां पर हैं तो पेंटिंग से लेकर हैंडक्राफ्ट आइटम्स आदि खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी खरीदने का मन बनाया है तो यह भी बाजार आपको निराश नहीं करेगा। आप यहां पर विभिन्न प्रकार की बालियां, नेकपीस, बैंगल्स आदि खरीद सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
जब उदयपुर में शॉपिंग की बात हो और बड़ा बाजार का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बड़ा बाज़ार ऑक्सीडाइज़्ड ज्वैलरी की खरीदारी के लिए एक बेस्ट प्लेस है। यह बाज़ार अपने जीवंत माहौल के लिए जाना जाता है और यहां पर आपको उचित कीमतों पर कई चीजें खरीदने का मौका मिलता है। यहां पर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के अलावा भी काफी कुछ खरीद सकते हैं। वास्तव में, यह एक वन-स्टॉप-डेस्टिनेशन है, जहां पर आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के अलावा बैग, जूते, प्रसिद्ध राजस्थानी साड़ियां आदि काफी कुछ खरीद सकती हैं।
फेमस क्लॉक टावर के पास स्थित यह मार्केट लोकल्स से लेकर टूरिस्ट के बीच में शॉपिंग के लिए काफी फेमस है। इस क्लॉक टावर मार्केट में आपको ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी वाजिब दाम में आसानी से मिल जाएगी। इतना ही नहीं, अगर आप पारंपरिक राजस्थानी लाख, कुंदन, पोल्की और मीनाकारी ज्वैलरी को खरीदना चाहती हैं, तो भी इस जगह को एक्सप्लोर किया जा सकता है। इस स्थान पर ज्वैलरी के अलावा बर्तनों की शॉपिंग भी की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- नेकलेस के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपको देंगे स्टेटमेंट लुक
उदयपुर का बापू बाजार बहुत अधिक फेमस है और अक्सर लोग यहां पर शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यह एक बिजी मार्केट है, जहां पर आप ऑक्सीडाइज़्ड ज्वैलरी की एक वाइड रेंज पा सकते हैं। चूंकि यहां पर कई शॉप्स व स्टॉल्स हैं, इसलिए इस बाजार में आपको ना केवल बेहतरीन वैरायटी मिलेगी, बल्कि मोलभाव करके आप इसे उचित दाम पर खरीद भी सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- पार्टी में स्टाइल करें ग्रीन डायमंड कट ज्वेलरी, दिखेंगी खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।