शादी का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में आप अपने लिए एक बेहद डिफरेंट ब्राइडल लहंगा ढूंढ रही होंगी या फिर अपनी ब्रेस्ट फ्रेंड की शादी में कुछ हटकर पहनने का मन बना रही है तो एक बार जयपुर जाना अच्छा रहेगा। रेग्युलर बूटीक या शॉप्स से तो आपने कई बार शॉपिंग की होगी, लेकिन जयपुर में आपको कपड़ों से गहनों व फुटवियर सबकुछ काफी रॉयल मिलेगा। जयपुर एक ऐसा शहर है, जो सिर्फ अपने पैलेस, फोर्ट या रिच हैरिटेज के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि यहां का टैक्सटाइल, टाई एंड डाई साड़ियां और ज्वैलरी भी बेहद शानदार है। यही कारण है कि यह शहर शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। खासतौर से, अगर आप वेडिंग के लिए शॉपिंग का मन बना रही हैं तो यहां पर आपको कई कलरफुल बाजार और असंख्य दुकानें मिलेंगी, जहां पर आप अपनी पसंद की चीजों को आसानी से खरीद सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: शादी की शोपिंग से पहले जान लें चांदनी चौक कि किस मार्केट में क्या मिलता है
आम्रपाली ज्वेल्स
आम्रपाली ज्वेल्स को सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में चांदी, कुंदन और ट्राइबल ज्वेलरी के लिए जाना जाता है। जयपुर में आम्रपाली ज्वैल्स करीबन तीन दशक पहले बनाया गया है। आम्रपाली अब बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स के बीच खासा पसंद किया जाता है। इतना ही नहीं, भारतीय डिजाइनर भी उनके साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कलेक्शन पेश करते हैं। एमआई रोड पर स्थित आम्रपाली ज्वेल्स में आपको तीन हजार से लेकर दो लाख तक की रेंज की कई बेहतरीन ज्वेलरी मिल जाएगी।
उमराव ज्वेल्स
उमराव ज्वैल्स अपने नाम की तरह की ज्वैलरी में रॉयल लुक प्रदान करता है। यहंा पर आपको एडवर्डियन, बीजान्टिन शैलियों के साथ-साथ मुगल-कुंदन और मीना-वर्कपीस काफी देखने को मिलेगा। इस तरह के पीस दुल्हन के लिए यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। आप चाहें तो प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए यहां से कुछ लाइट नेकपीस व ब्रसेलेट का भी चयन कर सकती हैं।
यामिनी थोलिया
एम आई रोड पर स्थित यह बूटीक डिजाइनर यामिनी थोलिया का है। यह बूटीक पूरे शहर में अपने ईवनिंग वियर के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आपको एथनिक ईवनिंग वियर के साथ-साथ कलरफुल जूती और पोटली आदि भी मिल जाएंगी। यामिनी के डिजाइन्स में आपको गोटा पट्टी, ब्लॉक प्रिंट और टाई-डाई पैटर्न का काम काफी देखने को मिलेगा। यहां पर ड्रेस की स्टार्टिंग रेंज करीबन तीन हजार है।
सेफरोन
सरोजिनी मार्ग पर स्थित सेफरोन डिजाइनर निधि थोलिया का है। यहां पर आपको इंडियन एथनिक वियर का ब्यूटीफुल कलेक्शन देखने को मिलेगा। यह कलेक्शन मुगल काल से प्रेरित होता है। अगर एथनिक वियर में एंब्रायडरी की बात हो तो गोटा पट्टी का काम ज्यादा देखने को मिलता है। वहीं आपको डिजाइन्स में वाइब्रेंट कलर्स देखने को मिलेंगे। यहां पर ड्रेस की रेंज दस हजार से शुरू होकर एक लाख तक जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: अगर आपका body shape है hourglass तो इस तरीके से चुने और style करें अपना लहंगा
मिलाना मैसी
अगर आप एक बेहतरीन ब्राइडल वियर की तलाश में हैं तो जयपुर में स्थित मिलाना मैसी आपको एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां पर आपको ऐसे कुछ बेहतरीन ब्राइडल वियर देखने को मिलेंगे, जिन पर पारंपरिक कारीगरी पर अधिक ध्यान दिया गया है। इतना ही नहीं, यहां पर आप अपनी पसंद के अनुसार या अपने पर्सनल टच के अनुसार लहंगा स्कर्ट या दुपट्टा व ब्लाउज को मिक्स एंड मैच करके तैयार कर सकती हैं। यहां के लहंगों में आपको जयपुर की रॉयल हैरिटेज व चिक लुक की झलक देखने को मिलेगी।