herzindagi
delhi cheapest dupatta market

Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली की इस मार्केट में मिलते हैं अच्छे और सस्ते दुपट्टे, आज ही करें शॉपिंग

अगर आपको सूट के साथ अलग-अलग डिजाइन के दुपट्टे पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप आर्टिकल में बताई गई दिल्ली की मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-16, 18:30 IST

सूट के साथ आजकल दुपट्टे आते हैं। लेकिन कई बार वो सूट के साथ पहनने पर अच्छे नहीं लगते हैं। इसकी वजह से हम कई बार दुपट्टा स्टाइल करना ही छोड़ देते हैं। लेकिन हर बार ऐसा नहीं कर सकते है। इसके लिए आप दिल्ली की शंकर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर हर डिजाइन और फैब्रिक का दुपट्टा मिल जाएगा। जिसे आप अपनी पसंद के सूट के साथ वियर कर सकती हैं। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह के दुपट्टो की शॉपिंग आप इस मार्केट से कर सकती हैं।

लेस वर्क दुपट्टो की करें शॉपिंग 

Lace work duptta shopping

आप शंकर मार्केट से आप लेस वर्क वाले दुपट्टे कम दाम में खरीद सकती हैं। यहां पर आपको इस तरह के डिजाइन वाले दुपट्टे कॉटन से लेकर ऑर्गेंजा फैब्रिक में मिल जाएंगे। जिसे आप चाहें तो प्लेन सूट के साथ स्टाइल करें या आप इसे प्रिंटेड सूट के साथ भी पहन सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे के पैसे फैब्रिक के हिसाब से रखे जाते हैं। वैसे यहां पर लेस दुपट्टे 200 से 500 रुपये में हर एक वैरायटी में मिल जाते है।

प्रिंटेड पार्टी वियर दुपट्टो की करें शॉपिंग 

Dupatta shopping

अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में सूट पहनकर जाना है, तो इसके लिए भी आप दिल्ली की शंकर नगर मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। इस मार्केट में आपको हर वैरायटी के सूट डिजाइंस के साथ पहनने वाले दुपट्टे मिल जाएंगे। प्रिंटेड इसमें आपको लाइट से लेकर हैवी पैटर्न मिल जाएगा। साथ ही, आप चाहें तो अलग से गोटा लेकर भी इसे डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे आपको 250 से 500 रुपये के बीच में मिल जाएंगे। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Shopping Market: सस्ती ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए एक्सप्लोर करें रायबरेली की विषम्भर मार्केट

एम्ब्रॉयडरी वर्क दुपट्टों की करें शॉपिंग 

Embrodery work dupatta shopping

आप इस मार्केट में मौजूद दुकानों से एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले दुपट्टों की भी शॉपिंग कर सकती हैं। इसमें आपक मिरर वर्क से लेकर थ्रेड वर्क वाले दुपट्टे मिल जाएंगे। साथ ही, इसमें बॉर्डर डिजाइन भी मिलेगा। इसलिए आप इन दुपट्टों को किसी भी सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

शंकर मार्केट कैसे पहुंचे

इस मार्केट के लिए आपको बाराखंभा मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा। इसके बाद आपको इस मार्केट के लिए सीधा ऑटो मिल जाएगा, जो आपको 50 रुपये में मार्केट के बाहर छोड़ देगा। यहां से ही आप अपनी शॉपिंग की शुरुआत कर सकती हैं। यह मार्केट सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुली रही है। 

इसे भी पढ़ें: Bhoothnath Market Lucknow:लखनऊ की इस मार्केट में मिलता है महिलाओं के लिए सस्‍ता-सस्‍ता सामान, चूड़ियों से लेकर कपड़ों तक कुछ भी खरीदें

इस बार दुपट्टा खरीदने के लिए एक्सप्लोर करें ये मार्केट। यहां पर आपको हर वैरायटी के दुपट्टे के प्रिंट और डिजाइन मिल जाएंगे।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।