Meesho Mega Blockbuster Sale 2024: यहां से खरीदें मात्र 200 से 500 रुपये तक में डिजाइनर ब्‍लाउज, सिंपल साड़ी के साथ पहन कर पाएं सेलिब्रिटी जैसा लुक

मीशो की शेल में आपको 200 से 500 रुपये में डिजाइनर ब्लाउज खरीदें और सिंपल साड़ी के साथ पहनकर पाएं सेलिब्रिटी जैसा लुक और उत्‍सव की खुशी को बढ़ाएं चार गुना। 
image

त्‍योहारों का मौसम आते ही हम सब ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल का इंतजार करने लग जाते हैं। खासतौर पर दिवाली से पहले आने वाली सारी सेल बहुत ही खास होती हैं। जल्‍द ही फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है और हम सभी का इंतजार भी खत्‍म होने वाला है। कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर तो सेल्‍स शुरू भी हो चुकी हैं। इनमें से मीशो की मेगा ब्‍लॉकबस्‍टर सेल में आपको अपने फैशन आइटनीर में नई चीजों को शामिल करने और स्‍टाइल को इंहैंस करने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा।

आज हम आपको कुछ डिजाइनर ब्‍लाउज के विकल्‍प दिखाएंगे, जो बाजार में बेशक आपको महंगे मिलें मगर मीशो की सेल में बहुत ही सस्‍ते दामों पर मिल जाएंगे और आप इन्‍हें किसी भी सिंपल साड़ी के साथ क्‍लब करके बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं।

Untitled design (26)

चिकनकारी एम्‍ब्रायडरी ब्‍लाउज

तस्‍वीर में दिख रहे इस ब्‍लाउज डिजाइन को हम काफी समय से ट्रेंड में देख रहे हैं। इस तरह का ब्‍लाउज आप शिफॉन और कॉटन साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। आपको इसमें व्‍हाइट ही नहीं बल्कि और कलर्स भी मिल जाएंगे। आप इन्‍हें उनके साथ क्‍लब करके सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं। अगर आप यही ब्‍लाउज टेलर से स्टिच कराती हैं, तो आपको हो सकता है इसकी 500 रुपये से 1000 रुपये तक कीमत चुकानी पड़े, मगर सेल में यह आपको 200 से 300 रुपये तक में मिल जाएगा।

Untitled design (24)

अजरक प्रिंट ब्‍लाउज

अजरम प्रिंट भारतीय पारंपरिक कला का एक बहुत ही खूबसूरत उदाहरण है। बाजार में आपको इस प्रिंट में साड़ी और ब्‍लाउज दोनों ही मिल जाएंगे। अगर आप ऑनलाइन सेल में इस तरह के ब्‍लाउज की तलाश में हैं तो मीशो पर एक बार चेकआउट जरूर करें। यहां आपको इस तरह के ब्‍लाउज 300 रुपये से लेकर 450 रुपये तक में मिल जाएंगे। इन्‍हें आप कॉटन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ क्‍लब करके पहन सकती हैं।

Untitled design (29)

वेलवेट ब्‍लाउज

वेलवेट फैब्रिक आजकल ट्रेंड में है। आपको साड़ी से लेकर लहंगे, सलवार सूट आदि सभी कुछ में वेलवेट फैब्रिक मिल जाएगा। वेलवेट फैब्रिक में ब्‍लाउज भी काफी समय से मार्केट में आ रहे हैं और उन्‍हें आप किसी भी साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं। पहले के समय में यह ब्‍लाउज बहुत ही सिंपल आते थे। मगर अब आपको डिजाइनर ब्‍लाउज मिल जाएंगे और वो भी बहुत कम दामों में। आप सेल में इस तरह के ब्‍लाउज मात्र 350 से 500 रुपये में खरीद सकती हैं।

Untitled design (25)

रॉ सिल्‍क ब्‍लाउज

रॉ सिल्‍क फैब्रिक में भी आपको डिजाइनल ब्‍लाउज मिल जाएंगे और इन्‍हें आप नेट एवं सिल्‍क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। अब तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर ब्‍लाउज भी मिल जाएंगे। इस तस्‍वीर में आप देख भी सकती हैं कि रॉ सिल्‍क ब्‍लाउज पर गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। साथ ही आपको रॉ सिल्‍क ब्‍लाउज में गोटा-पट्टी का काम भी देखने को मिल जाएगा। इस तरह के ब्‍लाउज आपको बाजार में 500 रुपये से कम में नहीं मिलेंगे, मगर ऑनलाइन सेल में आप इन्‍हें 300 रुपये से 400 रुपये तक में खरीद सकती हैं।

Untitled design (28)

ब्‍लैक सीक्‍वेंस ब्‍लाउज

ब्‍लैक कलर का ब्‍लाउज सभी की वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। मगर इसमें भी अब आपको अच्‍छी वेराइटी देखने को मिल जाएंगी। आप सीक्‍वेंस एम्‍ब्रॉयडरी वाले ब्‍लाउज भी खरीद सकती हैं और इन्‍हें सिंपल लुक वाली साड़ी के साथ भी अगर कैरी करेंगी, तो आपको फेस्टिव लुक मिल जाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग और सेल में आपको इस तरह के ब्‍लाउज 250 से 400 रुपय तक मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP