herzindagi
best places for shopping in kochi

कोच्चि की इन जगहों पर करें शॉपिंग

अगर आप कोच्चि घूमने के लिए गई हैं, तो आपको वहां की कुछ जगहों पर शॉपिंग भी अवश्य का मजा भी अवश्य उठाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-06-30, 13:30 IST

जब भी छुट्टियों में कहीं घूमने की बात होती है तो अक्सर लोग भारत के केरल राज्य में घूमना पसंद करते हैं। इसे देश के बेस्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में देखा जाता है। केरल में घूमने के लिए यूं तो कई जगहें हैं, लेकिन कोच्चि की बात ही कुछ ओर है। यहां पर आने वाला हर पर्यटक एक अलग अनुभव प्राप्त करता है। खूबसूरत बीच से लेकर फोर्ट व पैलेस आदि को देखना व आसपास के खूबसूरत नजारों को निहारना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता है।

हालांकि, अगर आप कोच्चि में हैं तो यहां से कुछ ना कुछ खरीदकर अवश्य जाना चाहेंगे। खासतौर से, एक शॉपहॉलिक तो हर जगह शॉपिंग का लुत्फ उठाना चाहता है और ऐसे में कोच्चि भी आपको निराश नहीं करेगा। यहां पर खूबसूरत मॉल से लेकर स्ट्रीट शॉप्स हैं, जो आपको एक अलग ही शॉपिंग एक्सपीरियंस करवाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कोच्चि में शॉपिंग करने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं-

लुलु मॉल कोच्चि (Lulu Mall Kochi)

lulu mall shopping

जब कोच्चि में घूमने व शॉपिंग करने की बेहतरीन जगहों की बात होती है तो उसमें लुलु मॉल का नाम अवश्य लिया जाता है। यह एक वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जहां पर आपको हर तरह की चीज आसानी से मिल जाएगी।

इतना ही नहीं, इस मॉल में नेशनल व इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के आउटलेट मौजूद हैं और इसलिए अगर आप कोच्चि में ब्रांडेड आइटम्स की शॉपिंग करना चाहती हैं तो बेहद आसानी से कर सकती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट!

मरीन ड्राइव (Marine Drive)

अगर आप एक शॉपहॉलिक हैं तो आपको कोच्चि के बैकवाटर्स के पास मरीन ड्राइव पर अवश्य जाना चाहिए। यहां पर जीसीडी कॉम्प्लेक्स और बे प्राइड में कई स्टोर हैं जो इम्पोर्ट किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स, परफ्यूम और कपड़े बेचते हैं।

यहां के फ्ली मार्केट में सस्ते दामों पर कैजुअल कॉटन कपड़ों का शानदार कलेक्शन आपको मिल जाएगा। इस तरह आप यहां पर बजट में रहकर बेहतरीन शॉपिंग कर सकती हैं।

कोच्चि स्पाइस मार्केट (Kochi Spice Market)

shopping in kochi places

अगर आप ज्यू टाउन रोड पर घूम रही हैं तो आपको वहां की स्पाइस मार्केट को भी एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि स्पाइस मार्केट में खरीदारी किए बिना आपकी शॉपिंग पूरी नहीं हो सकती।

इस मार्केट में आपको इलायची से लेकर सौंफ, लौंग, दालचीनी, तेजपत्ता, काली मिर्च आदि सभी मसाले आसानी से मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, यहां पर आपको कोच्चि के कुछ असाधारण मसाले भी मिलेंगे, जो आपको भारत में कहीं और नहीं मिलेंगे। इसलिए एक बार आपको इस मार्केट में अवश्य आना चाहिए।  

इसे जरूर पढ़ें: ये हैं गोवा के शानदार स्ट्रीट मार्केट्स, आप भी अगली ट्रिप में यहां करें शॉपिंग

ज्यू टाउन (Jew Town)

अगर आपको एंटीक्स का शौक है और आप उसे खरीदने का मन बना रही हैं तो आपको कोच्चि के मट्टनचेरी में ज्यू टाउन में जाना चाहिए। यहां पर बहुत से वेयरहाउस और शॉप्स हैं, जो एंटीक्स बेचती हैं। जब आप यहां पर जाएं तो एक बार अच्छी तरह अवश्य घूमें। यहां पर आपको कई बेहतरीन एंटीक पीस बेहद ही सस्ते दाम में आसानी से मिल जाएंगे।

सेंटर स्क्वायर मॉल (Centre Square Mall)

कोच्चि में कई मॉल स्थित हैं, जो शॉपिंग का एक अलग ही एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। इन्हीं में से एक है सेंटर स्क्वायर मॉल। यहां पर आपको नाइके से लेकर पार्क एवेन्यू, रिलायंस ट्रेंड्स आदि कई फेमस ब्रांड्स के स्टोर्स मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, स्विस टाइम और क्लब बरगॉय जैसे ब्रांड इंटरनेशनल ब्रांड को पसंद करने वाले शॉपर्स के लिए भी इसे एक बेहतरीन जगह बनाते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।