Cheapest Markets In Delhi: स्टाइलिश दिखना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए कपड़े खरीदते हैं। विंटर सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए आप और हम कई वूलन ड्रेसेस को पहनते हैं, जो देखने में काफी क्लासी लुक देने में सहायता करती है। वहीं यह ड्रेसेस देखने में काफी महंगी भी नजर आती हैं।
दिल्ली में कई मार्केट्स मौजूद हैं जहां से हम कम पैसे खर्च करें बढ़िया क्वालिटी की वूलन ड्रेसेस खरीद सकते हैं और अपने लुक को एलिगेंट बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन मार्केट्स से जुड़ी पूरी जानकारी और इनसे जुड़ी कुछ शॉपिंग टिप्स।
जनपथ मार्केट
दिल्ली के सबसे मशहूर इलाके में स्थित यह मार्केट खासकर वेस्टर्न क्लोथिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा आपको यहां सिल्वर और एंटीक ज्वेलरी में भी काफी अच्छे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। यहां आपको लेटेस्ट कलर्स में विंटर ड्रेस और स्टाइल करने के लिए स्टॉल्स मिल जाएंगे।
कैसे पहुंचे जनपथ मार्केट?
यहां आने के लिए आप मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक और जनपथ है।
जनपथ मार्केट का समय क्या है?
इस मार्केट में आने के लिए आप कोशिश करें कि 12 बजे के बाद ही आए, क्योंकि शाम तक यहां काफी भीड़ देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें:Budget Shopping: दिल्ली की जनपथ मार्केट से इन चीजों की करें खरीदारी, मिलेंगे कम से कम दाम
सरोजिनी नगर मार्केट
सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली का सबसे सस्ता और जाना-माना बाजार है। वहीं इस मार्केट में आपको कम से कम दामों में कई ब्रांडेड ड्रेसेस में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इस मार्केट को पूरा घूम पाना एक दिन की बात बिल्कुल भी नहीं है।
सरोजिनी नगर मार्केट का समय क्या है?
यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है, लेकिन कई दुकाने रोज आपको खुली हुई मिल जाएंगी।
कैसे पहुंचे सरोजिनी नगर मार्केट?
यहां आकरखरीदारी करने के लिए आप मेट्रो के पिंक लाइन में स्थित सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन का सहारा ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Tibetan Market: सही दाम में करना चाहती हैं बेहतरीन शॉपिंग, घूम आएं मजनू का टीला
मजनू का टीला मार्केट
वैसे तो यह एक बुद्धिस्ट मार्केट है, लेकिन आपको यहां वूलन वियर ड्रेसेस के काफी लेटेस्ट कलेक्शन देखने को नजर आ जाएंगे। यहां आपको काफी पतली-पतली गलियां मिल जाएंगी, जहां एक तरफ ढेर सारे कैफ़े हैं और दूसरी तरफ आपको यहां स्ट्रीट शोपर्स देखने को नजर आ जाएंगे।
कैसे पहुंचे मजनू का टीला मार्केट?
यहां आकर शॉपिंग करने के लिए आप येलो लाइन मेट्रो पर स्थित विधान सभा मेट्रो स्टेशन पर आ सकती हैं और यहां से रिक्शा लेकर मार्केट की ओर जा सकती हैं।
मजनू का टीला मार्केट का समय क्या है?
यह एक टूरिस्ट स्पॉट है, जिसके कारण यह मार्केट हर दिन आपको खुला हुआ ही मिलेगा।
अगर आपको दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों