जब भी घर में किसी की शादी पक्की होती है, तो हर किसी का एक ही सवाल होता है। शॉपिंग के लिए किस मार्केट में जाना है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के लिए ढेर सारी शॉपिंग की जाती है। खासकर जब घर में लड़की की शादी होती है। ऐसे में कोई साड़ी की शॉपिंग करता है, तो किसी को पसंद होता है लहंगे की शॉपिंग करना। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी शॉपिंग होती है लड़की के लिए। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी उसका सबसे स्पेशल दिन होता है। अगर आपके घर में भी बेटी की शादी होने जा रही है, तो इसके लिए आप दिल्ली-एनसीआर की इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको हर चीज कम दाम के साथ लेटेस्ट डिजाइन में मिल जाएगी।
आप अपनी बेटी की सारी शॉपिंग दिल्ली की चांदनी चौक, करोल बाग और शाहदरा के छोटे बाजार से कर सकती हैं। यहां पर आपको लहंगे से लेकर ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। यह मार्केट दिल्ली की सस्ती मार्केट भी है। साथ ही, लेटेस्ट फैशन के लिए जानी जाती हैं। चांदनी चौक में आपको अलग-अलग डिजाइन की साड़ी, लहंगा और सूट मिल जाएगा। लेकिन अगर आपक ज्वेलरी लेना चाहती हैं, तो इसके लिए आप करोल बाग को एक्सपलोर करें। वहीं शाहदरा के छोटे बाजार से आप सूट के अलग-अलग डिजाइन की शॉपिंग कर सकती हैं। मार्केट में जानें के लिए आपको थोड़ा जल्दी निकलना पड़ेगा, ताकि भीड़ होने से पहले आप अपनी बेटी के लिए शॉपिंग कर सके।
अगर आपको शादी में अपनी बेटी के लहंगे या इंगेजमेंट का गाउन खरीदना है, तो इसके लिए नोएडा की अट्टा मार्केट को एक्सपलोर कर सकती हैं। यहां पर कई सारी ऐसी दुकानें हैं, जहां पर आपको सारा लेटेस्ट ट्रेंड मिलेगा। लेकिन अगर आपको साड़ी या सूट की शॉपिंग करनी है, तो इसके लिए हरौला मार्केट को एक्सपलोर करें। यहां पर आपको फैब्रिक के साथ-साथ डिजाइन भी अलग-अलग मिलेंगे। इसके अलावा आप गोटा या फैब्रिक खरीदने के लिए इंदिरा मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: सस्ते में शादी की खरीदारी के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये मार्केट्स
अगर आप दिल्ली या नोएडा ट्रेवल नहीं करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप गुरुग्राम के सदर बाजार से शादी की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको कई सारी दुकानें मिल जाएंगी। जहां से आप शादी के लहंगे से लेकर साड़ी तक की शॉपिंग कर सकती हैं। साथ ही, आपको इसी मार्केट में ज्वेलरी और अन्य एक्सेसरीज की भी दुकानें मिल जाएंगी। जहां से आप अपनी पसंद की चीजें खरीद सकती हैं।
इस बार अपनी बेटी को लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े और एक्सेसरीज दिलाने के लिए दिल्ली-एनसीआर के इन बाजारों को एक्सप्लोर करें। यहां पर आपको हर डिजाइन और पैटर्न नए तरीके का देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Wedding Shopping: कलीरें से लेकर शादी के लहंगे खरीदने के लिए दिल्ली की इन मार्केट्स का लगायें चक्कर
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।