tricolour panna cotta recipe masterchef

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को बनाना चाहते हैं खास, तो घर पर बनाएं ट्राई कलर पन्ना कोटा

गणतंत्र के दिवस के अवसर को लोग अब ट्राई कलर थीम में मनाने लगे हैं, ऐसे में यदि आप भी ट्राई कलर थीम में कुछ खास बनाने की सोच रहे हैं, तो इस खास रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2024-01-25, 11:53 IST

गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व कल मनाया जाएगा, इस खास अवसर पर देश भर में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाते हैं। स्कूल और कॉलेज के अलावा लोग घरों में भी ट्राई कलर थीम में इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने लगे हैं। इस पर्व पर बहुत से लोग घरों में ट्राई कलर थीम में व्यंजन भी बनाते हैं। यदि आप भी कुछ ऐसे खास व्यंजन की तलाश कर रहे हैं, जिसे आप ट्राई कलर थीम में बन सके, तो हम आपके लिए मास्टर शेफ की एक खास रेसिपी लाएं हैं, जिसे मास्टर शेफ रणवीर बरार ने बनाया है। यह रेसिपी है ट्राई कलर पन्ना कोटा की जिसे आप गणतंत्र दिवस के लिए बना सकती हैं।

ट्राई कलर पन्ना कोटा बनाने की विधि

tricolour panna cotta recipe

  • एक सॉस पैन में दूध डालकर धीमी आंच में गर्म करें।
  • एक छोटी कटोरी में जिलेटिन पाउडर लें और गर्म पानी के साथ मिक्स करते हुए अच्छे से भिगो लें।
  • जब दूध में उबाल आ जाए तो उसमें भिगोया हुआ जिलेटिन पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें और लंप्स न आने दें।
  • दूध और जिलेटिन पाउडर के मिश्रण में चीनी मिलाएं और चीनी घुल जाए तो आंच बंद कर दें।
  • दूध के मिश्रण में फ्रेश क्रीम और वेनिला एसेंस मिलाकर अच्छे से फेंट लें।
  • मिश्रण को दो कटोरे में बांट लें, एक में हरा फूड कलर मिलाएं और 15-20 मिनट के लिए फ्रिजर में सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • फिर सफेद मिश्रण को भी 15-20 मिनट के लिए फ्रिजर में रखें।
  • जब सफेद रंग भी जम जाए तो ऊपर से मीठी बूंदी डालें।
  • सर्विंग गिलास में पहले ग्रीन पन्ना कोटा को रखना है, फिर सफेद पन्ना कोटा को और आखिर में बूंदी को रखकर आधे घंटे के लिए फ्रिजर में छोड़ देना हैं।
  • तीनों परतें जब अच्छे से सेट हो जाए तो ऊपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें।

इसे भी पढ़ें : Republic Day 2024: इन ट्राई कलर मिठाइयों से करें मेहमानों का मुंह मीठा 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: (Instagram thedaniverse and ranveer brar)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

ट्राई कलर पन्नाकोटा रेसिपी Recipe Card

ट्राई कलर पन्नाकोटा रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 25 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 175
Cuisine: Others
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 1 ½ कप फ्रेश क्रीम
  • 1/3 कप चीनी
  • 1 चम्मच वनीला एसेंस
  • 3 चम्मच जिलेटिन पाउडर
  • ¼ छोटी चम्मच हरा फूड कलर
  • 150 ग्राम मीठी बूंदी
  • सजावट के लिए बारीक कटे हुए सूखे मेवे

Step

  1. Step 1:

    एक पैन में दूध गर्म करें और उसमें जिलेटिन पाउडर को गर्म पानी में घोलकर दूध के साथ पकाएं।

  2. Step 2:

    दूध में चीनी पाउडर डालकर उबाल लें और फिर फ्रेश क्रीम और वेनिला एसेंस डालकर फेंट लें।

  3. Step 3:

    मिश्रण को दो अलग-अलग बाउल में रखें, एक में ग्रीन कलर डालकर मिक्स करें और गिलास में डालकर फ्रिजर में छोड़ दें।

  4. Step 4:

    15-20 मिनट बाद जब हरा रंग सेट हो जाए तो सफेद रंग को भी गिलास में डालकर सेट होने दें।

  5. Step 5:

    गिलास को बाहर निकालें और मीठी बूंदी और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर खाने के लिए सर्व करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।