
गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व कल मनाया जाएगा, इस खास अवसर पर देश भर में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाते हैं। स्कूल और कॉलेज के अलावा लोग घरों में भी ट्राई कलर थीम में इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने लगे हैं। इस पर्व पर बहुत से लोग घरों में ट्राई कलर थीम में व्यंजन भी बनाते हैं। यदि आप भी कुछ ऐसे खास व्यंजन की तलाश कर रहे हैं, जिसे आप ट्राई कलर थीम में बन सके, तो हम आपके लिए मास्टर शेफ की एक खास रेसिपी लाएं हैं, जिसे मास्टर शेफ रणवीर बरार ने बनाया है। यह रेसिपी है ट्राई कलर पन्ना कोटा की जिसे आप गणतंत्र दिवस के लिए बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Republic Day 2024: इन ट्राई कलर मिठाइयों से करें मेहमानों का मुंह मीठा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: (Instagram thedaniverse and ranveer brar)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
ट्राई कलर पन्नाकोटा रेसिपी
एक पैन में दूध गर्म करें और उसमें जिलेटिन पाउडर को गर्म पानी में घोलकर दूध के साथ पकाएं।
दूध में चीनी पाउडर डालकर उबाल लें और फिर फ्रेश क्रीम और वेनिला एसेंस डालकर फेंट लें।
मिश्रण को दो अलग-अलग बाउल में रखें, एक में ग्रीन कलर डालकर मिक्स करें और गिलास में डालकर फ्रिजर में छोड़ दें।
15-20 मिनट बाद जब हरा रंग सेट हो जाए तो सफेद रंग को भी गिलास में डालकर सेट होने दें।
गिलास को बाहर निकालें और मीठी बूंदी और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर खाने के लिए सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।