herzindagi
chilli pickle recipe in hindi

मिर्च का अचार बनाने का नया तरीका, सालों तक कर सकेंगे स्टोर

देश में लोग कई तरह से मिर्च का अचार बनाते हैं। सभी लोगों के बनाने का तरीका अलग-अलग होता है ऐसे में आज हम आपके लिए मिर्च अचार कि एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप एक से दो साल तक स्टोर कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-23, 12:17 IST

खाने के स्वाद को बढ़ाने से लेकर अचार में तीखापन लाने के लिए मिर्च का इस्तेमाल हर रसोई में किया जाता है। बिना मिर्च के सब्जी, पराठा, चटनी और ज्यादातर नमकीन खाद्य पदार्थ का स्वाद फीका लगने लगता है। घरों में मिर्च इस्तेमाल चटनी, अचार और सब्जी बनाने के लिए किया जाता है। महिलाएं मिर्च से अचार भी बनाकर स्टोर करती हैं सभी घरों में अलग अलग तरह से अचार बनाए जाते हैं। अचार को लेकर महिलाओं की सबसे कॉमन शिकायत यह होती है कि मिर्च के अचार जल्द ही खराब हो जाते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिए भरवां मिर्च की एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप साल-दो साल तक आराम से स्टोर कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने के रेसिपी और टिप्स।

सामग्री

bharwa green chilli pickle

  • मोटे मिर्च 1 किलो
  • भरवां बनाने की सामग्री
  • दही आधा किलो या
  • मेथी 250 ग्राम
  • जीरा 50 ग्राम
  • 25 ग्राम तिल
  • नमक स्वादानुसार

विधि

how to store chilli pickle

  • मिर्च का सूखा अचार बनाने के लिए आप सबसे पहले मिर्च को धोकर सुखा लें। फिर इसे बीच से चीरा लगाएं ताकि इसमें भरवां भर सके।
  • भरवां आपको 1 से 2 दिन पहले ही बनाएं ताकि ये मसाले अच्छे से मिक्स हो सके।
  • भरवां बनाने के लिए सबसे पहले मेथी और जीरा को अच्छे से भूनकर पीस लें।
  • अब इसे दही में मिलाएं और इसमें तिल (तिल खिचड़ी) और नमक मिलाकर मिक्स करके छोड़ दें।
  • एक से दो दिनों के बाद मिर्च को काटकर उसमें भरवां भरे और इसे तेज धूप में सुखाने के लिए रखें।
  • एक से दो हफ्ते में जब ये मिर्च अच्छे से सूख जाए तो इसे आप किसी भी ढक्कन वाले डिब्बे में स्टोर करें ताकि इसमें हवा न लगे।
  • इस मिर्च को जब आप खाने वाले हों तो इसे गैस जलाकर या तेल में डीप फ्राई करें और चावल या रोटी के साथ खाएं।

इसे भी पढ़ें: मिर्च खाना बेहद पसंद है, तो ट्राई करें ये अमेजिंग रेसिपीज

टिप्स

chilli pickle ingredients

  • 2-3 दिन भरवां रखने से मसाले खट्टे होंगे और अच्छे से एक दूसरे के साथ मिक्स हो सकेंगे
  • दही के बदले आप अमचूर पाउडर या सिरके का इस्तेमाल करें।
  • मिर्च को सुखाने के लिए साफ पॉलीथीन याकॉटन के कपड़े से जुड़े फैक्टबिछाएं ताकि सूखने के बाद ये अच्छे से निकल सके।
  • यदि आप ज्यादा तीखा खाना पसंद करते हैं तो तीखे मिर्च का चुनाव कर सकते हैं।
  • जब इन्हें सुखाकर स्टोर कर रहे हैं तो 2-3 महिने में आप इसे धूप दिखाते रहें खासतौर पर मानसून के महीने में।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बनाएं ये 3 तरह के अचार, खाने का स्वाद और भी होगा मजेदार

इस रेसिपी और टिप्स की मदद से आप मिर्च का अचार सालों के लिए स्टोर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको ये रेसिपी और टिप्स पसंद आई होगी। इस लेख को लाइक और शेयर करें ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik and Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।