कल से छठ पर्व शुरू होने वाला है, जिसे पूरे बिहार सहित झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाता है। ये पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है और इस दौरान काफी नियमों का पालन किया जाता है। इस दौरान कई तरह के पकवान बनाए जाते है, वैसे तो इस दौरान ठेकुआ और चावल की खीर के अलावा एक और तरह की मिठाई बनाई जाती है। लेकिन आज हम आपको बता रहे है इस दौरान बनने वाले कसार लड्डू के बारे में। इसे बनाना बेहद आसान है और यह कुछ मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है, यह सिर्फ मिनटों का काम है। कसर छ्ठ पूजा पर बनने वाला एक ऐसा प्रसाद है जिसे संध्या अर्घ्य के दिन बनाया जाता है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
इसे बनाना बेहद आसान है और यह कुछ मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है, यह सिर्फ मिनटों का काम है।
कसार लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दरदरा पीसा हुआ चावल डालें और इसमें सौंफ के बीज, गुड़ का पाउडर और घी भी डालें और सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
फिर इस मिश्रण को थोड़ा सा हाथों पर लें और इसे हल्के हाथों से दबाते हुए इसके छोटे-छोटे गोल बॉल्स बना लें।
तैयार है आपका कसार लड्डू। इसे वैसे तो छठ के अवसर पर बनाया जाता है लेकिन आप इसे वैसे भी खाने के लिए बना सकती हैं।
इस लड्डू को दूसरे मौकों पर भी खाने के लिए बना सकती हैं। इन लड्डूओं को आप कई दिनों तक रख कर खा सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।