
नॉन वेज खाने वाले कहीं भी जाएं, वो अपनी पसंद के मुताबिक एक नॉन-वेज मील जरूर चुनते हैं। अगर आप भी नॉन वेज खाने के शौकीन हैं, तो ईद जैसा बड़ा त्यौहार आपके लिए परफेक्ट सेलिब्रेशन है, जहां आप तरह-तरह के व्यंजनों का मजा ले सकते हैं। 29 जून को बकरीद के मौके पर हमारे मुस्लिम भाई-बहनों के घरों में बड़ी दावतों का आयोजन होगा। दस्तरख्वान में मीठे से लेकर सेवरी की तमाम डिशेज सजेंगी। परिवार और दोस्तों के साथ इस जश्न का आनंद लिया जाएगा।
ऐसे में जो लोग विदेश रहते हैं, उन्हें घर की याद जरूर सताएगी। पढ़ने वाले बच्चों के लिए मौका थोड़ा अपसेट करने वाला इसलिए होगा, क्योंकि कई लोग कुछ खास बनाना नहीं आता है। अब ईद का त्यौहार हो और नॉन वेज डिश की बात न हो, तो कैसे चलेगा। ईद में बनने वाला मटन पाया क्या आपने पहले कभी खाया है? यह एक सूप वाली डिश है, जिसे तमिल में बहुत पसंद किया जाता है। इसे तमिल में अत्तुकल पाया कहते हैं।
अत्तुकल पाया सूप और करी का मिक्स होता है। इसे बनाने के लिए मीट के खास हिस्सों की ही जरूरत पड़ती है। बकरी के पैरों के इस्तेमाल से इस सूप को तैयार किया जाता है।
आज चलिए आपको बताएं कि ईद में विदेश में रहकर आप इसे कैसे तैयार कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको हमारी मम्मियों के ऐसे टिप्स भी बताएंगे जो मटन पाया बनाने में आपकी मदद करेंगी और आपका काम जल्दी निपट भी जाएगा।

यह साउथ इंडियन कुजीन अपने स्वाद के लिए जानी जाती है। इसके साथ ही इस रेसिपी तो हड्डियों के लिए अच्छा माना जाता है। बकरी के पैर को ब्रॉथ में पकाकर इसमें ग्रेवी तैयार की जाती है। इसी तीखी और चटपटी डिश को बनाना भी आसान है।
इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर यूं तैयार करें स्पेशल मटन मसाला, खाने का स्वाद हो जाएगा दोगुना

इसे भी पढ़ें: बकरा ईद के जश्न को दोगुना कर देंगी मटन की ये लाजवाब रेसिपीज
इन टिप्स को आप भी फॉलो करें और ईद पर मटन पाया बनाकर इसका मजा लें। लंच और डिनर में यह रेसिपी बनाई जा सकती है। मटन पाया बनाने का दूसरा तरीका आपको आता है, तो वो हमें कमेंट करके बताएं। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।