कोई भी त्योहार मिठाई के बिना अधूरा है। इसलिए जब भी त्योहार का सीजन आता है तो दुकानों में रंग-बिरंगी मिठाइयां बिकने लगती हैं। मगर आजकल मिठाइयों में मिलावट होती है और इसमें इस्तेमाल किए जाने वाली रंग सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।
इसलिए कई महिलाएं अपने घर में मिठाई बनाना पसंद करती हैं, लेकिन हर बार दिवाली के मौके पर लड्डू या फिर बर्फी बनाकर महिलाएं बोर हो जाती हैं। अगर आप भी इस दिवाली कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप खीर तैयार कर सकती हैं।
खीर एक ऐसी स्वीट डिश है, जिसे दूसरी मिठाइयों के मुकाबले बनाना आसान होता है क्योंकि खीर को बनाने में न सिर्फ आपका टाइम कम लगेगा बल्कि आपको अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी।
आप दिवाली पर दूध की सेवइयां बना सकती हैं। हालांकि, आपको ये थोड़ा अजीब लग सकता है क्योंकि ज्यादा लोग दूध की सेवइयां ईद पर बनाना पसंद करते हैं। मगर आप इस बार सेवइयां दिवाली पर अपने मेहमानों को खिलाएं, यकीनन आपको पसंद आएगा। (बिना दूध के सेवइयां बनाने का तरीका)
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें-Diwali 2022: इस दिवाली घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट मिठाइयां, जानें रेसिपीज
आप किचन में मौजूद चावल से खीर बना सकती हैं क्योंकि चावल की खीर न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होती है बल्कि इसे बनाने में आपको ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा। बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा। (कुकर में बनाएं चावल की खीर)
आप दिवाली के मौके पर अपने मेहमानों को आलू की खीर बनाकर सर्व कर सकती हैं। बता दें कि इसे बनाना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना है। (आलू से जुड़े सबसे आसान फूड हैक्स)
इसे जरूर पढ़ें-Diwali Recipes 2022: दिवाली पर बची हुई खील से बनाएं 2 जायकेदार रेसिपी
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।