XXX: Return of Xander Cage फिल्म से दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के दौरान, दीपिका और विन की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी। हालांकि, इससे पहले दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया था और इसके बाद भी अभी तक दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी दोबारा साथ में नहीं बनी है। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन के दौरान, इन दोनों के अफेयर की खबरों ने भी तूल पकड़ा था और दोनों के बोल्ड सीन्स को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। दीपिका उस वक्त रणवीर को डेट कर रही थी। लेकिन, ऑफिशियली दोनों ने अपना रिश्ता अनाउंस नहीं किया था। इधर, विन इंटरव्यूज के दौरान, दीपिका की तारीफों के पुल बांध रहे थे और दीपिका ने भी विन को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिए थे। उस वक्त पर एक लाइव सोशल मीडिया सेशन के दौरान, दीपिका ने विन को किस कर लिया था। यह वीडियो तब जमकर वायरल हुआ था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
XXX मूवी प्रमोशन के एक लाइव सेशन के दौरान जब दीपिका ने विन डीजल को कर लिया था किस
दीपिका पादुकोण और विन डीजल ने फिल्म XXX: Return of Xander Cage का भारत में जमकर प्रमोशन किया था। फिल्म के प्रमोशन के लिए किए गए एक लाइव सोशल मीडिया सेशन के दौरान, कुछ ऐसा हुआ था जो जमकर वायरल हुआ था। दरअसल, इस सेशल के दौरान, विन ने दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की थी। XXX सीरीज में दीपिका के होने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी और कहा था कि दीपिका ने फिल्म मे मैजिक एड किया है। इंडिया में तो सब दीपिका को जानते ही हैं, इस फिल्म के बाद पूरी दुनिया में सब दीपिका को जानेंगे। तारीफ भरे इन खूबसूरत लफ्जों को सुनकर, दीपिका ने विन के गाल पर किस कर लिया था। यह वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और दीपिका-विन की केमिस्ट्री ने खूब चर्चा बटोरी थी। इस वीडियो में दीपिका, विन को हिंदी सिखाती भी दिखी थीं।
XXX मूवी सीरीज के अगले पार्ट में दीपिका-विन के साथ आने की थी चर्चा
XXX: Return of Xander Cage के बाद चर्चा थी कि फिल्म के अगले पार्ट में दीपिका और विन साथ नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। जहां दीपिका, इस वक्त मदरहुड को एज्वॉय कर रही हैं। वहींविन डीजलस हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। फैंस को दोनों को साथ देखने का इंतजार है।
यह भी पढ़ें- XXX Movie के बाद को-एक्टर Vin Diesel के साथ घर बसाना चाहती थीं दीपिका, कहा था बिना आग के धुआं....
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों