herzindagi
image

XXX: Return of Xander Cage स्टार दीपिका पादुकोण ने जब लाइव सेशन के दौरान किया था विन डीजल को किस, जमकर वायरल हुआ था वीडियो

XXX: Return of Xander Cage फिल्म के दौरान, दीपिका और विन डीजल की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी। उस दौरान एक लाइव सोशल मीडिया सेशन के दौरान, दीपिका ने विन को किस कर लिया था।
Editorial
Updated:- 2024-10-16, 20:20 IST

XXX: Return of Xander Cage फिल्म से दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के दौरान, दीपिका और विन की केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी। हालांकि, इससे पहले दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया था और इसके बाद भी अभी तक दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी दोबारा साथ में नहीं बनी है। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन के दौरान, इन दोनों के अफेयर की खबरों ने भी तूल पकड़ा था और दोनों के बोल्ड सीन्स को लेकर भी खूब चर्चा हुई थी। दीपिका उस वक्त रणवीर को डेट कर रही थी। लेकिन, ऑफिशियली दोनों ने अपना रिश्ता अनाउंस नहीं किया था। इधर, विन इंटरव्यूज के दौरान, दीपिका की तारीफों के पुल बांध रहे थे और दीपिका ने भी विन को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिए थे। उस वक्त पर एक लाइव सोशल मीडिया सेशन के दौरान, दीपिका ने विन को किस कर लिया था। यह वीडियो तब जमकर वायरल हुआ था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

XXX मूवी प्रमोशन के एक लाइव सेशन के दौरान जब दीपिका ने विन डीजल को कर लिया था किस

xxx deepika padukone hollywood action movie
दीपिका पादुकोण और विन डीजल ने फिल्म XXX: Return of Xander Cage का भारत में जमकर प्रमोशन किया था। फिल्म के प्रमोशन के लिए किए गए एक लाइव सोशल मीडिया सेशन के दौरान, कुछ ऐसा हुआ था जो जमकर वायरल हुआ था। दरअसल, इस सेशल के दौरान, विन ने दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की थी। XXX सीरीज में दीपिका के होने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी और कहा था कि दीपिका ने फिल्म मे मैजिक एड किया है। इंडिया में तो सब दीपिका को जानते ही हैं, इस फिल्म के बाद पूरी दुनिया में सब दीपिका को जानेंगे। तारीफ भरे इन खूबसूरत लफ्जों को सुनकर, दीपिका ने विन के गाल पर किस कर लिया था। यह वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और दीपिका-विन की केमिस्ट्री ने खूब चर्चा बटोरी थी। इस वीडियो में दीपिका, विन को हिंदी सिखाती भी दिखी थीं।

यह भी पढ़ें- XXX: Return of Xander Cage के बाद दीपिका पादुकोण ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड में काम?


XXX मूवी सीरीज के अगले पार्ट में दीपिका-विन के साथ आने की थी चर्चा

XXX Franchise Movies
XXX: Return of Xander Cage के बाद चर्चा थी कि फिल्म के अगले पार्ट में दीपिका और विन साथ नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। जहां दीपिका, इस वक्त मदरहुड को एज्वॉय कर रही हैं। वहीं विन डीजलस हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। फैंस को दोनों को साथ देखने का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- XXX Movie के बाद को-एक्टर Vin Diesel के साथ घर बसाना चाहती थीं दीपिका, कहा था बिना आग के धुआं....

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: IMDB

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

XXX: Return of Xander Cage स्टार दीपिका पादुकोण ने जब लाइव सेशन के दौरान किया था विन डीजल को किस, जमकर वायरल हुआ था वीडियो | xxx movie when deepika padukone kissed vin diesel in a live session video gone viral | Herzindagi